हवा शुद्ध करने वाले पौधे – Air purifying plants in hindi :
शहरों के ज्यादातर फ्लैट या अपार्टमेंट छोटे होते हैं जहां Air Circulation अच्छा नहीं होता। घरों के बाहर भी पेड़-पौधे न होने Clean & Pure Air नहीं मिल पाती है। ऐसे में Air cleaning plants की जरूरत और बढ़ जाती है।
हमारे घर के कई सामानों में ऐसे Chemical मिले होते हैं जो घर की हवा में विषैले तत्व और कुछ Toxic गैस धीरे-धीरे छोड़ते रहते हैं. जैसे कि प्लास्टिक, फाइबर, रबर के बने कुछ सामान, मच्छर-कोकरोच मारने वाले स्प्रे, वार्निश, सफाई करने वाले केमिकल, बिजली के कुछ यंत्र, नए Carpets, Glue, Chemical Paints, Chemical Air freshener आदि।
इन सब चीजों में Cabon Mono oxide, Formaldehyde, Carbon dioxide, Nitrogen, Benzene, Toluene, Xylene, Ammonia, Trichloroethylene आदि केमिकल और नुकसानदेह गैसें होती हैं जो सेहत के लिए हानिकारक है.
वैसे एयर कंडीशनर लगे होने की वजह से भी अक्सर घर की खिड़कियाँ बंद रहती है, जो खुले भी तो बाहर से Pollution आता है। घर में बंद-बंद सी हवा हमारे सेहत के लिए नुकसानदायक है और सिरदर्द, थकान, ऐलर्जी, सांस की बीमारियाँ (Trouble breathing) और अन्य रोगों को पैदा कर सकती है.
इससे बचने का तरीका है घरो में लगातार साफ़ हवा का संचार (Circulation of clean air). जिसके लिए 1 उपाय ये है कि हम ऐसे Air purifying plants को गमले में लगायें जोकि ज़हरीली गैस, केमिकल सोखते है. ये Indoor plants प्राणदायक ऑक्सीजन गैस (Oxygen gas ) बनाते है और घर की हवा को शुद्ध करते है.
घर की हवा साफ करने वाले पौधे – 21 Air Purifying Plants in hindi:
ये 25 ऐसे पौधें हैं जो कि आसानी से मिल जाते है और जो इन खूबियों से भरपूर हैं.
- एरेका पाम या बीटल पाम – Areca Palm
- एलोवेरा – Aloe-Vera घृत-कुमारी या ग्वारपाठा
- रबर प्लांट – Rubber plant
- स्नेक प्लांट – Snake plant
- स्पाइडर प्लांट – Spider plant
- लेडी पाम – Lady Palm
- पीस लिली – Peace Lily
- मनी प्लांट – Money plant or Golden Pothos
- जरबेरा डेज़ी – Gerbera Daisy
- इंग्लिश आइवी – English Ivy
- बैम्बू पाम – Bamboo Plam
- बोस्टन फ़र्न – Boston Fern
- नीम का पौधा – Neem plnat
- तुलसी का पौधा – Holy Basil plant
- अनानास का पौधा – Pineapple Plant
- केला का पौधा – Banana plant
- फाइकस या वीपिंग फिग – Ficus/Weeping Fig
- ड्रेकेना के पौधे – Warneck Draceana
- हार्ट लीफ फिलॉडेंड्रॉन – Heart leaf philodendron
- चायनीज एवरग्रीन – Chinese evergreen plant
- क्रिसमस कैक्टस – Christmas Cactus
- आर्किड – Orchid plant
- क्रिसैंथेमम – Chrysanthemums
- किम्बर्ले क्वीन फ़र्न – Kimberley Queen fern
- एन्थूरियम प्लांट या फ्लेमिंगो लिली – Flamingo Lily/Anthurium Plant
पढ़ें > ये 9 पौधे कम पानी और कम देखभाल में भी बढ़िया चलते हैं
आपने गौर किया होगा कि बहुत से लोग इन्हें अपने घरो और आफिसों में लगाते है लेकिन हम इन्हें सजावट के लिए लगे Plants मान लेते है और इनके गुणों से अनजान रहते है.
ये Air cleaning plants आसानी से मिल जाते है. हमें चाहिए कि हम इनका महत्व समझे. अपने Drawing room, Living room, Bedroom, बालकनी में ये पौधे गमले में लगाकर घर की जीवन्तता को बढ़ाएं.
हवा शुद्ध करने वाले पौधे (Air purifying plants) पर लेख अपने दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook पर शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
यह भी पढ़ें :
- घर के गमले में धनिया कैसे उगायें, मुफ्त के धनिया की कहानी
- पोर्टूलाका फूल का पौधा लगाएं गर्मियों में, जानें फायदे
- महकदार लता मधुमालती लगाएं जो चले सालों साल, पढ़ें लाभ
- रात रानी खुशबूदार फूलों का पौधा कैसे लगाएं और केयर करें
- गुणकारी काली तुलसी का पौधा कैसे लगाएं और इसके फायदे पढ़ें
- महकने वाली घास खस कैसे लगाएं ? इसके फायदे और कमाई जानें