पोर्टुलाका का फूल – Portulaca Grandiflora in hindi :
पोर्टुलाका रंग-बिरंगे सुन्दर फूलों वाला एक पौधा है, जोकि जमीन पर घास की तरह फैलता है. आसानी से लगने वाला यह पौधा बहुत ज्यादा देखभाल या पानी भी नहीं मांगता और कड़ी धूप भी सहन कर लेता है. यह गर्मी में फूल देने वाला पौधा है.
यह पौधा Sun Rose या Moss Rose के नाम से भी जाना जाता है. पोर्टुलाका को हिन्दी में नोबची घास, नोनिया, नौ बजिया (9 o’clock flower) भी कहा जाता है. इसका बोटैनिकल नाम Portulaca Grandiflora है.
इसके फूल हर रोज सुबह की धूप के साथ खिलते हैं और सूर्यास्त के बाद बंद होने लगते हैं. ऐसी मान्यता है कि नोबची घास घर में लगाने से धन-समृद्धि आती है और पैसा बढ़ता है.
लॉन के किनारे क्यारियों, गमले, रास्ते के दोनों तरफ लगे पोर्टुलाका के पौधे बहुत खूबसूरत लगते हैं. इसके फूल कई रंगों में मिलते हैं, जैसे लाल, ऑरेंज, क्रीम, बैंगनी, सफ़ेद, पीला, गुलाबी, गाढ़ा बैंगनी आदि.
इसके पौधों की लम्बाई 6 इंच से 1 फीट तक होती है. इसकी पत्तियाँ मांसल और मोटी होती हैं. ऊंचाई से डोरी में लटकने वाले गमलों में इसके पौधे गज़ब के लगते हैं, क्योंकि इसकी फूलों भरी लताएँ बढ़कर गमले से लटकने लगती हैं.
पोर्टुलाका की देखभाल – Portulaca care in hindi :
पोर्टुलाका (Portulaca) किसी भी तरह की मिटटी में लगाया जा सकता है, पर बलुई मिट्टी हो तो अच्छा रहेगा. इसे गमले में लगायें तो ध्यान रखें कि पानी न रुके और खुली धूप मिले. धूप और सूखे में भी यह पौधा बरक़रार रहता है.
इस पौधे के बीज आस-पास गिरते रहते हैं, जिससे यह पौधा जमीन या गमले में फैलता जाता है. इसे रोज-रोज पानी देने की जरुरत नहीं है और जब पानी दें तो भी बहुत ज्यादा की आवश्यकता नहीं है. ज्यादा पानी देने से इसकी जड़ें सड़ने लगेंगी.
अगर कड़ी ठंड या बर्फबारी में इसके पौधे नष्ट हो जाएँ तो भी कोई चिंता की बात नहीं. मौसम ठीक होने पर पौधे के आस-पास छिटके हुए इसके बीज फिर से नए पौधे तैयार करने लगते हैं. जब धूप नियमित निकलने लगे तो इसे थोड़ा पानी दें, यह फिर पनपने लगेगा.
पोर्टुलाका कैसे लगायें – How to grow Portulaca seeds in hindi :
अगर आप पोर्टुलाका के बीज (Portulaca Seeds) बो रहे हैं तो इन बातों का ध्यान दें. बीज बहुत गहरे दबाने की जरुरत नहीं है. जमीन 1-2 इंच खोदकर भुरभुरी कर लें, फिर बीज फैला दें. अब हाथ मिटटी पर ऐसे घुमाएँ कि बीज मिट्टी में हल्का सा मिक्स हो जाएँ.
इसके बीज को अंकुरित होने में सूर्य के प्रकाश की भी आवश्यकता होती है, इसीलिए ये अंदर दबाये नहीं जाते. इसके बाद पानी का छिड़काव कर दें. 10 से 14 दिन में पौधे बनना शुरू होने लगेंगे.
इस बीच जब भी मिटटी सूखी लगे तो पानी का छिड़काव कर दें. बहुत ज्यादा पानी से तर करने की आवश्यकता नहीं है.
अगर क्यारी में पोर्टुलाका का पौधा लगा रहें हैं तो 6-7 इंच के अंतर पर लगायें. पोर्टुलाका के फूल तितली और मधुमक्खियों को भी आकर्षित करते है और आपके बगीचे को खुशनुमा बनाते हैं.
अगर आप पोर्टुलाका के बीज ऑनलाइन खरीदना चाहें तो यह लिंक देख सकते हैं Portulaca
पोर्टुलाका के बारे में जानकारी को Whatsapp, Facebook पर शेयर और फ़ॉरवर्ड जरुर करें, जिससे और लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
ये भी पढ़ें :
- श्यामा तुलसी या कृष्ण तुलसी के 9 अनोखे फायदे जरुर जानें
- हवा को साफ़ करने वाले 5 पौधे गमले में लगायें | Air clean plant in hindi
- खस की खेती कैसे करें ? खस की आसान खेती से मोटी कमाई करें
- खस क्या है, खस के फायदे और उपयोग जानें | Khus in hindi
- गमले में धनिया कैसे उगायें, फ्री के धनिया की कहानी | Dhaniya Kaise lagaye
- कम पानी और कम देखभाल चलने वाले 9 पौधे लगाये