इसे रात की रानी इसलिए कहा गया क्योंकि इसके फूल रात में खिलते हैं और दिन में बंद रहते हैं। रात की रानी के फूल की महक काफी दूर तक फैलती हैं और माहौल को खुशनुमा बनाती है. आगे हम रात की रानी और सांप के भ्रम, रात की रानी के फायदे और प्रयोग, रात की रानी लगाने का तरीका व केयर टिप्स की जानकारी बतायेंगे.
रात की रानी – about Raat ki Rani plant in hindi
गजब की लाजवाब खुशुबू वाले फूल रात की रानी को English में Night blooming jasmine कहते हैं. रात की रानी का बोटैनिकल नाम Cestrum Nocturnum है. मूलतः वेस्ट इंडीज का यह पौधा हर तरह के मौसम और देश में लगाया जा सकता है. रातरानी चमेली कुल का पौधा है.
इसके पौधे ऊंचाई में 10-12 फीट तक जा सकते हैं और 6 फीट तक फैलाव हो सकता है. वैसे सामान्यतः यह 5-6 फीट ऊँचे ही देखे जाते हैं. आप छंटाई करके इसके आकार को कण्ट्रोल कर सकते हैं. छंटाई फूल निकलने के सीजन के बाद ही करें.
रात की रानी का फूल (Raat ki rani flower) 5 पंखुड़ी वाले स्टार जैसे दिखते हैं व पत्तियाँ छोटी, चिकनी होती हैं. ये पौधे साल में करीब 4 बार फूल देते हैं और उसके बाद इस पर छोटे-छोटे सफ़ेद बेरी जैसे फल निकलते हैं जोकि बीजों से भरे होते हैं.

ये फल इन्सान या जानवरों के खाने के लिए नहीं हैं. अगर आपको इन फल से नए पौधे नहीं तैयार करने हैं तो इन्हें तोड़कर कचरे में फेंक दें. इनका सेवन नुकसानदायक हो सकता है.
ये पौधे स्व-परागण (self-pollinating) करते हैं, इसके लिए इन्हें किसी अन्य पौधे की जरूरत नहीं होती. इसके पौधे रात में खिलते हैं इसलिए छोटे पतंगे इसका परागण करते हैं.
पढ़ें> लगायें पैसों का पौधा नोबची घास
क्या रात की रानी से सांप आते हैं ? Ratrani tree attract snakes in hindi :
लोगों में यह एक प्रचलित भ्रम है कि रात की रानी लगाने से सांप आते हैं. इस बात में कोई भी सच्चाई नहीं है. मैंने कितने ही लोगों के घरों में रातरानी लगा हुआ देखा है, जिन्हें कभी भी ऐसी कोई समस्या नहीं हुई.
ऐसा कोई भी प्रमाण नहीं मिला है कि रात की रानी सांप को आकर्षित करती है. किसी भी पेड़ के पास अक्सर सूखी-पत्तियाँ, घास आदि जमा हो जाना स्वाभाविक है. ऐसे खर-पतवार में कहीं से आकर सांप छिप सकता है. इसलिए केवल रात की रानी को सांप से जोड़ना एकदम गलत और अतार्किक है.
रात की रानी केवल छोटे पतंगों, मधुमक्खी और चिड़ियों को अपनी ओर आकर्षित करती है जोकि ज्यादातर फूल वाले पौधों के लिए सामान्य बात है. इसलिए बेफिक्र होकर रात की रानी लगायें और आनन्द लें.
पढ़ें> घर में श्यामा तुलसी लगायें, इसके फायदे कमाल हैं
रात की रानी के फायदे – Raat ki rani plant benefits in hindi :
1) रात की रानी का तेल या इत्र (Essential oil) स्किन समस्याओं जैसे मुहांसे, चोट के निशान, दाग-धब्बे, पिम्पल में लगाने पर फायदा करता है. कॉस्मेटिक इंडस्ट्री के कई प्रोडक्ट्स, शैम्पू, लोशन आदि बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है.
2) अरोमाथेरेपी के अनुसार रातरानी का इत्र (Raat ki rani attar) प्रयोग करने से डर, दुःख और निराशा के भाव दूर होते हैं. रातरानी का अत्तर, परफ्यूम आत्मविश्वास, आशा और उत्साह के भाव को जगाते हैं.
3) इसके एसेंशियल आयल या तेल की खुशबु माहौल में प्रेम और रोमांस का मूड बनाते हैं. रात की रानी की खुशबू शरीर की ऊर्जा को जाग्रत करने, संरक्षित करने और बैलेंस करने का काम करती है.
4) रातरानी (Raatrani) की पत्तियों में मच्छर भगाने का गुण होता है. इसके फूल और पत्तियों को पीसकर आंगन में छिड़काव करने से शाम को मच्छर नहीं आते. (पढ़ें– मच्छर काटने का इलाज)
5) रातरानी की पत्ती को पीसकर सूजन वाली जगह पर पुल्टिस बांधने से सूजन कम होती है.
6) मुंह में छाले होने पर रात की रानी की एक पत्ती का टुकड़ा मुंह में डाल कर कूंचे. रस को छाले वाली जगह पर फिराएं फिर सब थूक दें. 1 दिन में 2-3 बार ऐसा करें, छाले ठीक होंगे.
7) आयुर्वेद में रात की रानी का प्रयोग चोट, त्वचा समस्या, सरदर्द, मसूढ़े की सूजन, नपुंसकता, नेत्र रोग के इलाज में होता है. इससे डिप्रेशन, तनाव, तंत्रिका-तन्त्र, प्रसूति सम्बन्धी समस्याओं का समाधान किया जाता है.
पढ़ें> घर की हवा शुद्ध करने वाले ये पौधे जरुर लगाना चाहिए
रात की रानी कैसे लगायें – How to plant Raat ki rani in hindi :
इस पौधे को लगाना और देखभाल करना आसान है. वैसे तो रात की रानी का पौधा किसी भी मिट्टी में लग जाता है, पर इसे सामान्य मिट्टी या कुछ नम, बलुई मिट्टी पसंद है.
रात की रानी की कलम लगाना, बीज लगाने से ज्यादा आसान तरीका है. आप इसकी 6-7 इंच की कलम को लेकर मिट्टी और खाद से भरे किसी गमले में लगा दे. इसे नियमित पानी देते रहें और किसी कम धूप वाली जगह पर रखें.
इसकी कलम लेकर पानी से भरे किसी जग, बोतल में डाल कर रख देंगे तो भी जड़ निकलने लगेंगी. ध्यान रखें कि जो कलम आप लें उसमें 1 या 2 पत्ती हों लेकिन फूल या कली न हों.
पानी इतना दें कि मिट्टी सूखने न पाये और कुछ नमी बनी रहे. 1-2 हफ्ते में नयी पत्तियाँ आने लगेंगी जोकि इस बात का लक्षण होता है कि कलम लगाना सफल हुआ.
अगर आप 1 से अधिक रात की रानी के पौधे लगा रहे हैं तो इनमें 3 फीट का अंतर रखें.
पढ़ें> गमले में धनिया लगाने का तरीका सीखें और धनिया उगायें
रात की रानी प्लांट केयर – Raat ki Rani plant care tips in hindi :
रातरानी (Night jasmine) ऐसी जगह लगायें, जहाँ दिन के कुछ घंटे धूप आती हो. एकदम तेज धूप की जरुरत नहीं है. गर्मियों में इसे नियमित पानी दें और ठंड के मौसम में 2-3 दिन के अन्तराल पर पानी दें.
अगर इसे गमले में लगाया है तो ध्यान रखें कि पानी इसमें रुका न रहे. मिट्टी में नमी तो रहे लेकिन एक्स्ट्रा पानी नीचे से बाहर निकल जाये. ज्यादा पानी देने या पानी रुकने से पत्तियाँ पीली पड़ने लगती हैं और जड़ ख़राब होती है.
बहुत ठंडी या बर्फबारी से इसके पेड़ नष्ट हो जाते हैं लेकिन सीजन आने पर फिर से तैयार हो जाते हैं और पत्तियां आ जाती हैं. इसके फूल भी गर्म मौसम में आते हैं.
अगर रात की रानी गमले में लगाया गया है तो साल भर में इसकी मिट्टी+खाद बदल दें या बीच-बीच में कोई खाद डाल दिया करें.
रात की रानी के पौधे की अच्छी बढ़त के लिए 2 हफ्ते में एक बार इसे समुद्री घास की खाद (Seaweed) या मछली की खाद (fish emulsion fertilizer) का पतला घोल डाला करें.
ये न मिले तो कोई भी जैविक खाद डाल सकते हैं. फूल न आ रहें तो महीने में एक बार थोड़ा सा Low nitrogen NPK fertilizer डालें.
- मधुमालती की खुशबूदार बेल लगाने का तरीका व इसके फायदे जानें
- कम केयर और पानी में भी मजे से चलते हैं ये 9 पौधे
- खस की खेती से मोटी कमाई करें, लगाना है आसान
- मीठा तरबूज खरीदने की 4 ट्रिक सीखें
- कोल्ड प्रेस्ड तेल क्या है ? इसे प्रयोग करने के फायदे जानें
- अरोमाथेरपी क्या है ? 5 खुशबु के फायदे और उपयोग पढ़ें
रात की रानी की जानकारी को Whatsapp, Facebook पर शेयर और फॉरवर्ड करें, जिससे और लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. इस विषय से जुड़ा कोई सवाल या सुझाव के लिए नीचे कमेंट करें.
बहुत अछि लगी रात की रानी पर के आज ही एक पौधा गमले में लगाते ।
धन्यवाद
इसके पत्तों का काढ़ा भी उपयोग किया जाता है क्या??..
Raat ki rani ka Flower gir rhe h please ky keru bataye
Pani jyada na de. jab tak paudhe ke root ke pas ki mitti sookhi na dikhai de pani na de. agr roj pani dete hai to itna pani de ki bas mitti me nami bani rahe.
रात रानी का पौधा घर के दीवाल के पास है तो क्या यह घर की दीवार को नुक्सान पहुंचा येगा ?
JI hani, ye nuksandeh nahi hai. Ye itna jyada nahi badhte hain ki wall ko nuksan kar sake.
Ratrani ki kaliya gir gyi h to kya kru??
Rat ki rani me pani kam dene ya jarurat se jyada dene par aisa hota hai. Dhyan rakhe ki pani tabhi de jab mitti chhune me sookhi lage. jab pani dale to 1 mug se jyada pani na de. Agar paudha gamle me hai to jameen me lagaye. Paudhe me NPK fertilizer dale.
Kya ye ghar k bahr lgane k liye achha h?? Kyuki mai ek pedh lgana chahti thi ghr k bahar but sb khte h ki iski height jada ni hoti isliye ye gamle me lgana better h bahar ni,,, plz suggest me…
Maine to hamesha Ratrani ko jameen me hi lage dekha hai. Iski average height 6-8 feet hoti hai, isliye ye Gamle ke bajay jameen me lagana hi sahi hai. ghar ke bahar, Aangan ya lawn me aram se laga sakte hain. Jab iske phool mahkenge to aap Thanks bolege. Gamle me lagao to kai paudhe ek limit ke bad grow nahi karte, Raat ki rani ki Asli growth jameen me hi hoti hai.
Ratrani per dandi ki to growth ho rahi hai per patte nahi aarahe kya kara jae
Aap kisi nursery ya Fertilizer shop se ‘NPK Fertilizer’ le aye. Isko 1/2 spoon Fertilizer 1 litre pani me milakar dale.
रातरानी लगाये 4 माह हो गये है फिर भी फुल नही आ रहे है क्या करे कुछ उपाय बताऐ
Ratrani ko bahut kadi dhup nahi chahiye, 6 hours ki dhoop kafi hai. Aisi jagah paudha ho jaha thodi shade bhi ho. Pani jado me rukna nahi chahiye. Week me 2 baar NPK fertilizer 1/2 spoon lekar 1 litre pani me milakar dale.
मेरे घर में रात की रानी का पौधा गमले में लगा हुआ है जो अब बड़ा हो चुका है क्या मैं इस पौधे को घर के गेट के सामने मिट्टी में लगा सकता हूं बस यही जानना था मुझे कृपया मुझे अवश्य रिप्लाई करें धन्यवाद
जी हाँ, बिल्कुल ! यह एक अच्छा उपाय है क्योंकि रातरानी का पौधा जमीन में लगाने पर ही अपनी पूरी बढ़त पाता है।
I live in canada . Mai ghar me gamle me lga sakti hu ? Bahar toh snow padti hai
Gamle me laga sakte hain lekin aisi jagah rakhe jaha se natural light aati ho.
Raat rani me phool kb ate h?
July to October