बुड्ढी के बाल या गुड़िया के बाल कैसे बनाये जाते हैं। बुड्ढी के बाल को English में Cotton candy, Candy floss या Fairy floss कहा जाता है।
Table of Contents
बुद्धि के बाल क्या होता है | Cotton candy | Gudiya ke baal
बचपन में हम सबने गुड़िया के बाल, बुद्धि के बाल, हवा मिठाई या बुढ़िया के बाल कही जाने वाली रुई के फाहे जैसी टॉफी खाई होगी। यह हल्के गुलाबी रंग के होते थे और मुंह में डालते ही घुल जाते थे। अब मेलों और शादियों में भी इनके स्टाल दिखते हैं। बच्चों के साथ कुछ बड़े भी इनको खाना पसंद करते हैं.
Cotton Candy की खोज 19 शताब्दी में यूरोप में हुई। उस ज़माने में यह बड़ी महंगी चीज़ हुआ करती थी और आम आदमी के लिए इसे खरीदना बस के बाहर होता था। इसका कारण ये था कि इसे बनाने में बहुत मेहनत लगती थी और इसे हाथ से चलने वाली मशीन से बनाया जाता था। 1978 से जब मशीनों से यह बनाई जाने लगी तो एकदम सस्ती हो गई।
कॉटन कैंडी के अविष्कारक कौन थे | Buddhi ke baal | Budhiya ke bal
सारे डेंटिस्ट तो बच्चों को टॉफी-चाकलेट, मीठा खाने से मना करते हैं मगर क्या मजे की बात है कि कॉटन कैंडी का आविष्कार एक डेंटिस्ट ने किया था।
– सन 1897 में एक डेंटिस्ट William Morrison और John C. Wharton ने एक नयी मशीन का अविष्कार किया, जिससे गुड़िया के बाल तेजी से बनाया जा सके।
– विलियम ने कॉटन कैंडी को 1904 के World’s Fair में Fairy Floss के नाम से पेश किया। William Morrison ने कॉटन कैंडी के 68,655 बॉक्स, $7 प्रति बॉक्स की कीमत पर बेचकर जबर्दस्त मुनाफा भी कमाया।
How Cotton candy is made | गुड़िया के बाल कैसे बनाते है
गुड़िया के बाल शुद्ध रूप से 99 % खाने वाली चीनी होती है। बाकी 1 % खाने वाले रंग और कुछ flavors होते हैं. असल में यह बस चीनी के महीन रेशे होते हैं।
बुद्धि के बाल बनाने के लिए एक खास तरह के मशीन की जरूरत होती है जोकि चीनी के गाढ़े घोल को गर्म करके तेजी से घुमाता है। इससे चीनी के महीन रेशे बिखरने लगते हैं। मकड़ी के जाले जैसे दिखने वाले इन चीनी के रेशों को गुड़िया के बाल बनाने वाला एक स्टिक में लपेटकर सुंदर सी कैंडी बनाता जाता है।
कुछ मशीनों को पहले On करके गर्म होने देते हैं। गर्म हो जाने पर मोटर स्टार्ट करके मशीन के बीच में बने जगह में कलर और फ्लैवर वाली चीनी चम्मच से डालते जाते हैं। इससे चीनी के बारीक धागे निकलने लगते हैं।
अगर आप Buddhi ke Baal का बिज़नस करना चाहते हैं तो यह एक काम की लिंक है जहाँ से आप गुड़िया के बाल बनाने की मशीन, बेचने की लागत, मुनाफा आदि पहलुओं के बारे में विस्तार से जान सकते हैं।
गुड़िया के बाल बेचना एक अच्छा बिज़नस है जिससे आप बढ़िया फायदा कमा सकते हैं. गुड़िया के बाल बनाने वाली मशीन विज्ञान के Centrifugal force पर काम करती है।
कॉटन कैन्डी मशीन | Buddhi ke Baal banane ki machine
अगर आप ऑनलाइन बुद्धि के बाल बनाने की मशीन खरीदना चाहते हैं तो घरेलू उपयोग के लिए खरीद सकते हैं। इसकी कीमत 1500-1700 रुपये के लगभग है। लिंक पर क्लिक करके कीमत जानें।
– यदि आपको दुकान/Commercial उपयोग के लिए मशीन चाहिए तो Indiamart.com पर बहुत सारे सेलर्स से बात कर सकते हैं। इस तरह के गुड़िया के बाल बनाने की मशीन की कीमत 5,000-6,000 से शुरू होकर 15,000-16,000 तक जाती है।
– बुड्ढी के बाल (Cotton candy) बनाने वाली दुनिया की सबसे बड़ी कम्पनी कनाडा की Tootsie Roll है जोकि अलग-अलग flavors की Cotton Candy बनाती है. विश्व के सभी देशों के लोग इन्हें पसंद करते हैं.
– United States of America में 7 दिसम्बर को National Cotton Candy Day मनाया जाता है.
देखिये एक मस्त वीडियो जिसमें विदेशी दुकानदार खूब बड़ी और गजब की सुंदर कॉटन कैंडी बना रहा है.
गुड़िया के बाल Buddhi ke baal के बारे में जानकारी दोस्तों को भी व्हाट्सअप, फ़ेसबुक पर शेयर करके बतायें जिससे कई लोग ये जानकारी पढ़ सकें. अपने सवाल सुझाव नीचे कमेंट करें.
यह भी पढ़ें :
- रूह अफजा में क्या होता है ? इसे पीने के फायदे जानें
- तरबूज के बीज खाने के फायदे कमाल हैं !
- शहद के 21 गजब फायदे और सही तरीका जानें
- काला अंगूर खाने के 7 फायदे और लाभ हरे अंगूर से अलग हैं
- चावल खाने के 17 फायदे जाने और भारत की बेस्ट चावल की किस्में
- केला खाने का सही तरीका और 11 लाभ की जानकारी पढ़ें
- अखरोट खाने के फायदे और कई रोगों में लाभ जानें
Explore our collection of Quotes on Love in Hindi with Images. Here you can get all types of Romantic and Sad Love Quotes in Hindi for Girlfriend, Boyfriend, Husband or Wife.
Great information shared.. really enjoyed reading this post thank you author for sharing this post .. appreciated
All types of Best Life Quotes in Hindi for WhatsApp Status, Facebook and Instagram.
Really very happy to say, your post is exciting to read. I never stop myself from saying something about
Thanks for every other informative web site. The place else may just I am getting that kind of information written in such a perfect way? I have a challenge that I am simply now working on, and I have been at the glance out for such information.
शुगर कॉटन कैंडी में तेल का उपयोग कैसे करते हैं
क्या आप महक के लिए Flavor Oil यूज करने की बात कर रहे हैं। इसके लिए आप शुगर में एसेंसियल ऑइल की कुछ बुँदे डालते हैं।
Kon sa pink color dale jo pura chamke or kitna mattra me dale plea replay
Cotten candy banane ka pura bidhi bataiye mere gao me ek ladka machine liya hai lekin uska color me laiting nhi ho rha hai
Achi quality ka Pink food Color kharide. Color kitna dalna hai ye sugar ki matra par nirbhar karta hai.
Cotten candy banane ke liye koi spacial color aata hai kya
1kg sugar me kitna gram color dale ki cotten candy pink chamkila dikhe agar koi best company ka color aapko pata hai to ple reply
Best kaisa color hoga gel, liquid,ya powder
Kisi Mall ya Shop par pink food color puche. GEL me ata hai color, kam se kam 100-150 rupaye ya hoga. Kitna dalna hoga ye bottle pr likha hoga.
Thanks
कॉटन कैंडी बनाने के बाद वह अपने आप पिघल जा रही है ऐसा क्यों हो रहा है
नमी या गर्मी की वजह से ऐसा होता है। किसी ठंडी, सूखी, हवादार जगह रखें।
गुड़िया के बाल मैं शक्कर कलर और क्या डालते हैं कई लोग खाने का तेल का उपयोग करते हैं तेल का उपयोग कैसे करते हैं
गुड़िया के बाल की मशीन मैंने लिया हूं वीडियो बनाते बराबर ही पिघल रही है बनाने की पूरी विधि की जानकारी मिल सकती है क्या
आपको किसी ऐसे आदमी से मिलने की जरूरत है जो इसे बनाता हो या मशीन जहां से ली है उससे बात करें। गलने की मुख्य वजह नमी को ही माना जाता है। मेरी राय है कि बनाने के साथ-साथ तुरंत पॅकिंग नहीं करेंगे और हवा में नमी है तो दिक्कत होगी। वैसे भी आजकल बारिश का सीजन है तो हवा में नमी होना स्वाभाविक है। बिना मशीन या आपका सेट-अप देखे कुछ बताना मुश्किल है, इसीलिए आप किसी ऐसे व्यक्ति को खोजें जो इसे बनाता हो।
Sushil ji aap ka pink color achha se aarha hai
Abhi barsat ka mousam hai mal galega thora thanda girega to candy achha se banega
Thanks for sharing this site.
Amazing blog! Thanks for sharing this!
Thanks for sharing this useful content. In your blog you shared unique and useful information.Keep sharing it.
Thanks for sharing such a nice blog with full information, we are looking forward to see more blogs in future. We at Kartar Valves understand the expectations of our customers and are continuously meeting the challenge of making three essentials available to our customer viz: Best Quality, Right Price & Timely Deliveries. Cast Iron Ball Valve Manufacturers
best blog thanks for share
Very Usefull Information Sir Thank You | Buddhi Ke Bal Bachpan Me Bhaut Khaya Karte The Ham
Thanks for helpful
Thanks for sharing such an informative article.We are here to lend our listening ears for your troubles and provide you with the best health care assistance to free you from the pain, stigma, and isolation of your continence condition. We aim to help people live positively at home and in their social lives by providing personalized support and care.
With Giftlaya’s attention to detail and commitment to customer satisfaction, you can be sure that your birthday celebration in Kolkata will be a resounding success.
Kafi achhe se explain kiya hai aapne. Good!