सेंट्रल पार्क न्यू यॉर्क – Central Park New York in hindi :
न्यू यॉर्क दुनिया के सबसे आधुनिक, विकसित और सुन्दर शहरों में एक है. यूँ तो New York में घूमने के लिए एक से एक बेहतरीन जगह हैं, लेकिन अगर आप घूमते हुए थक जाएँ और शोरगुल से बचने के लिए कोई प्राकृतिक, मनोरम जगह देखना चाहें तो सेंट्रल पार्क (Central Park) जरुर जाएँ.
सेन्ट्रल पार्क न्यू यॉर्क के Manhattan (मैनहेटेन) इलाके में स्थित है. न्यू यॉर्क का Central Park दुनिया के सबसे खूबसूरत पार्क में एक है. जानें सेन्ट्रल पार्क से जुड़े रोचक तथ्य, खासियतें और सेन्ट्रल पार्क के खूबसूरत फोटो :
1) न्यू यॉर्क का Central Park अमेरिका का पहला पार्क है, जिसे पूरी तरह से Design किया गया है. यह पार्क एकदम प्राकृतिक लगता है, लेकिन यहाँ के सारे पेड़-पौधे, यहाँ तक की झीलें, तालाब और जलाशय भी मानव-निर्मित और पूरी योजना के साथ लगाये गए हैं.
2) सेंट्रल पार्क का कुल क्षेत्रफल Monaco शहर से भी बड़ा है.
3) पार्क बनने का कार्य सन 1857 में शुरू हुआ था. सन 1858 में पार्क के लिए एक बढ़िया डिजाईन खोजने के उद्देश्य से एक प्रतियोगिता रखी गयी और पुरस्कृत डिजाईन के अनुसार पार्क बनाया गया.
यह डिजाईन फ्रेडरिक लॉ ओम्स्टड और कैल्वेर्ट वॉक्स ने बनाया था. पार्क बनने में कुल 15 साल लगे और सन 1873 में पार्क पूरी तरह बन कर तैयार हुआ.
फोटो स्रोत : America का सेंट्रल पार्क पूर्णतः डिजाईन किया गया है
फोटो स्रोत : सेंट्रल पार्क का आकाशीय चित्र
4) सन 1908 से आज तक इस पार्क में 250 से ज्यादा फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जो सेंट्रल पार्क को दुनिया में सबसे ज्यादा बड़े पर्दे पर देखा गया पार्क बनाते हैं.
सेंट्रल पार्क में साल भर म्यूजिकल कॉन्सर्ट, थिएटर-प्ले आदि मनोरंजक कार्यक्रमों का मंचन किया जाता है, जो आम जनता के लिए मुफ्त होता है.
5) सेन्ट्रल पार्क में बैठने के लिए 9,000 से भी ज्यादा बेंच हैं और 25,000 से भी ज्यादा पेड़ो की छाया हैं.
6) सेंट्रल पार्क बनाते समय, पार्क में रोड बनाने के लिए कंस्ट्रक्शन टीम को पथरीली जमीन तोड़ने के लिए बारूद का इस्तमाल करना पड़ा. ऐसा कहा जाता है कि जितना बारूद इस रोड के निर्माण में लगा, उससे कम तो अमेरिका ने गेटिसबर्ग सिविल-युद्ध में प्रयोग किया था.
फोटो स्रोत : सेट्रल पार्क का फुवारा जिसे आपने कई फिल्मों में देखा होगा
सदाबहार सेंट्रल पार्क
7. इस पार्क का कुल क्षेत्रफल 3.5 वर्ग मील (843 एकड़) है. सेंट्रल पार्क न्यू यॉर्क शहर के बीचोबीच स्थित है. पार्क में 7 जलाशय, 58 मील पैदल-पथ, 250 एकड़ लॉन, 36 पुल और 136 एकड़ पेड़-पौधों से युक्त है.
8. साल भर में 5 करोड़ से भी ज्यादा देशी और विदेशी पर्यटक New Park का सेंट्रल पार्क देखने के लिए आते हैं.
9. New York Central Park में एक संरक्षित जंगल, वाइल्डलाइफ अभयारण्य, पैदल चलने और साइकिल चलाने वालो के लिए अलग लेन, बर्फ पर स्केटिंग करने वाले 2 Skating Rink, 1 चिड़ियाघर, एक एम्फीथिएटर भी है.
सेंट्रल पार्क पर यह लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. source : Central Park
यह भी पढ़ें :
जर्मनी के अनोखे इनडोर बीच के बारे में 5 रोचक बातें | Tropical Islands Resort in hindi
1 अद्भुत अंडरग्राउंड शहर के 6 फोटो देखिये | Underground city in hindi
रशिया के बारे में 15 अनोखी बातें जो बहुत कम ही लोग जानते हैं | Russia in hindi
चीन का 3 Gorges बांध जिसने पृथ्वी घूमने की गति धीमी कर दी | Three Gorges Dam in hindi
दिल्ली के लौह स्तम्भ में जंग क्यों नही लगता | Iron pillar Delhi in hindi