केला खाने के 45 फायदे + कब, कैसे, कितना खाएं | Kela Khane ke Fayde

केला खाने से क्या होता है : रोज केला खाने से अच्छी सेहत बनती है और कई तरह की बीमारियों से बचाव होता है। भारत दुनिया में सबसे ज्यादा केला पैदा करने वाला देश है। केला दुनिया में सबसे ज्यादा खाए जाने वाला फल है। केला के कई फायदे हैं लेकिन केला कब और कैसे खायें मालूम होना चाहिए। जानिए केला खाने से क्या होता है

Table of Contents

केला खाने के फायदे और उपयोग | Banana benefits

केला (Banana) में विटामिन A, विटामिन B, विटामिन B6, आयरन, कैल्शियम, मैगनिशियम, पोटैशियम, थाईमिन, रिबोफ्लेविन, नियासिन, फोलिक एसिड जैसे तत्व पाए जाते हैं। केला में आसानी से खून में मिलने वाला आयरन तत्व होता है। खून की कमी (Anemia) के रोगियों को केला अवश्य खाना चाहिए क्योंकि केला खाने से खून में हीमोग्लोबिन बढ़ता है। 

केला खाने से हड्डी मजबूत होती है, केला प्रतिदिन खाइए। केले में खास प्रोबायोटिक बैक्टीरिया होता है जिसका कार्य है खाने से कैल्शियम को सोखना और हड्डियों को मजबूत बनाना। आयुर्वेद के अनुसार केला मधुर, पाचक, वीर्यवर्धक, मांस की वृद्धि करने वाला, भूख-प्यास शांत करने वाला होता है।

केला खाने का सही समय | केला कब खाना चाहिए

केला खाने का सही समय सुबह नाश्ते के साथ है। एकदम खाली पेट केला नुकसान करता है, बाकी दिन भर में कभी भी केला खा सकते हैं। । एक्सरसाइज़ या वर्कआउट करने के बाद केला खाने से थकान दूर होकर एनर्जी मिलती है। अगर आपको अस्थमा, जुकाम, सर्दी की समस्या हो तो शाम या रात को केला न खाएं। 

रात में केला खाने के फायदे

रात को सोने से पहले केला खा सकते हैं। इससे अच्छी नींद आती है और रात को भूख भी नहीं लगती। रात को ज्यादा मसालेदार खाना खा लिए हो तो खाने के बाद एक केला खा लें। इससे एसिडिटी की वजह से होने वाली सीने की जलन, पेट के अल्सर से आप बचे रहेंगे।

एक सामान्य आकार के केला में पाए जाने वाले पोषक तत्व | Banana khane ke fayde

  • Potassium: 9% 
  • Vitamin B6: 33% 
  • Vitamin C: 11% 
  • Magnesium: 8% 
  • Copper: 10% 
  • Manganese: 14% 
  • Net carbs: 24 grams
  • Fiber: 3.1 grams
  • Protein: 1.3 grams
  • Fat: 0.4 grams

केला दिमाग के लिए | Banana ke fayde

पढ़ाई-लिखाई करने वालों को केला जरूर खाना चाहिए। केला विटामिन B6 का बढ़िया स्रोत है जो दिमाग और याददाश्त तेज करता है, साथ ही नर्वस सिस्टम को मजबूत बनाता है। Exam से पहले केला खाना अच्छा होता है क्योंकि इसमें पाए जाने वाला पोटैशियम दिमाग को चुस्त और अलर्ट रखता है।

शाम को केला खाने के फायदे  | Rat ko Kela khane ke fayde

शाम को दिन भर की थकान से रिलैक्स पाने के लिए केला खाना उपयुक्त है। जिम करने से पहले और जिम करने के बाद भी केला खा सकते हैं। 

केला कैसे खाएं | Kela Dudh khane ke fayde

केला और दूध खाना वजन बढ़ाने का बढ़िया तरीका है। आप केला और दूध कॉर्नफ्लेक्स या सेरेल्स में डालकर खा सकते हैं। चाहें तो Oats और दूध में केला काट लें और साथ में मेवे जैसे भीगे बादाम, अखरोट, किशमिश मिला लें। बहुत से लोग बनाना मिल्कशेक पीते हैं लेकिन आयुर्वेद के अनुसार ये गलत है। या तो केला खाकर दूध पियें या फिर दूध पीकर केला खायें। दोनों को मिक्स न करें। 

Paka kela khane ke fayde
पका केला खाने के फायदे

पका केला खाने के फायदे पेट के लिए | Paka kela khane ke fayde

पका केला एसिडिटी दूर करता है और पाचन प्रक्रिया ठीक रखता है। केला खाने से आमाशय, आंतो की सूजन भी दूर होती है.केला में प्रोबायोटिक बैक्टीरिया पेट ठीक करता है। पके केले में पाए जाने वाला पेसटिन तत्व कब्ज को दूर रखता है। 

केला जठराग्नि बढाता है, मतलब केला खाने से भूख बढ़ती है। डायरिया में केला खास फायदेमंद है, दही के साथ 2 केला खाने से पेचिश, दस्त में आराम मिलता है। 

केला से बवासीर का इलाज | Kela Kapoor khane ke fayde

केला के बीच में चीरा लगाकर एक चने के बराबर देसी कपूर रख कर केला खा लें। बवासीर के उपचार में फायदा होगा। 

पेट के अल्सर के लिए केला

इस रोग में बहुत राहत देता है। केला पेट में एक मोटी रक्षक म्युकस लेयर बनाता है जोकि घाव को ठीक करने में सहायक होती है। इसके साथ ही प्रोटीज तत्व पेट में पाए जाने वाले अल्सर करने वाले बैक्टीरिया से मुक्ति दिलाता है। 

केला में मैग्निशियम पाया जाता है, जिसकी वजह से केला जल्दी पच जाता है। केला उपापचय (Metabolism) को दुरुस्त रखता है और कोलेस्ट्रोल कम करता है। 

  • ज्यादा केला खाने से अपच हो गयी तो इलायची खाएं, आराम मिलेगा। 
  • केला पर भूरे दाग का मतलब  है कि केले का स्टार्च पूर्णतः प्राकृतिक शर्करा में बदल चुका है। ऐसा केला आसानी से पचता है। 

केला चेहरे के लिए फायदेमंद है | Banana for face

केला से कई फेस मास्क (Face pack) बनाये जा सकते हैं जोकि अलग-अलग स्किन के लिए लाभदायक हैं। 

केला और शहद के फायदे 

रुखी स्किन के लिए केला और शहद का फेस पैक लगायें। आधा पका केला में 1 चम्मच शहद मिक्स करें। इसे चेहरे और गले पर लगायें. 15 मिनट बाद धो लें। आपका चेहरा नर्म, मुलायम हो जायेगा। 

अगर शहद न हो तो पका केला ही मसल कर चेहरे पर लगा लें। 20-25 मिनट लगे रखने दें, फिर हलके गर्म पानी से धो लें।  

केला और Oats

ब्लैकहेड और डेड स्किन हटाने के लिए केला और Oats फेस मास्क लगायें। आधा केला एक कटोरी ओट्स में मिला कर चेहरे पर लगा लें। 10 मिनट बाद पानी से रगड़ते हुए हल्के हाथों से छुड़ा लें। 

केला और दूध

केला मसल कर उसमे दूध मिलाकर चेहरे पर लगायें। 15-20 मिनट बाद धो दें। चेहरे पर चंमक और निखार आ जायेगा। 

केला और हल्दी

कील- मुहांसों की समस्या से निजात पाने के लिए केला हल्दी फेस पैक फायदेमंद है। एक केला को मसल कर एक चम्मच हल्दी पाउडर, नींबू रस अच्छे से मिलाकर चेहरे पर लगायें। सूखने के बाद धो लें। 

kela ki kheti
केला का पेड़

दूध, केला और शहद के फायदे से मोटे हों | Kela or Shahad ke Fayde

वजन बढ़ाने के लिए केला, दूध, शहद और चुटकी भर इलायची पाउडर मिलाकर प्रतिदिन सुबह बनाना शेक (Banana shake) पियें या फिर केला खाकर ऊपर से दूध पियें। केला और शहद खाने से वेट गेन होता है। 

जिम, वर्कआउट करने वालों के लिए केला के फायदे | Banana khane ke fayde

आपने जिम जाने वालों को केला खाते जरुर देखा होगा। जिम करने से पहले और बाद में या खाना खाने के बाद प्रतिदिन केला खाने से मांसपेशियां (Muscles) मजबूत होती है और पाचन भी अच्छे से होता है।

केला में पाए जाने वाला मैगनिशियम मसल्स के Contraction और Relaxation में मदद करता है और मांसपेशियाँ बनाने में कारगर होता है। केला का हाई-पोटैशियम स्तर जिम और एक्सरसाइज के बाद मसल्स की रिकवरी और नयी मांसपेशियाँ का विकास करता है। केला का सेवन शारीरिक श्रम करने वालो को मांशपेशियों की जकड़न, दर्द से बचाता है। 

केला सभी प्रसिद्ध खिलाडियों का प्रिय भोजन रहा है। आपने गौर किया हो तो टीवी पर जरुर देखा होगा कि ज्यादातर खिलाडी ब्रेक में केला जरुर खाते है। ऐसा क्यों है ? 2 केला खाने से 90 मिनट तक आप उर्जावान बने रहते हैं। केला (Banana) शरीर को धीरे-धीरे एनर्जी देता रहता है और Energy level को डाउन नहीं होने देता।   

इलायची केला क्या है, फायदे, कैसा होता है | Elaichi Kela khane ke fayde

भारत के दक्षिण भारतीय राज्यों जैसे कर्नाटक, तमिलनाडु आदि में येलक्की केला बहुत लोकप्रिय किस्म है। येलक्की केला को महाराष्ट्र, मुंबई में इलायची केला कहा जाता है क्योंकि इसका आकार सामान्य केला से छोटा होता है। सामान्य उत्तर-भारतीय केले 6-8 इंच लंबे होते है जबकि इलायची केला 3-4 इंच लंबा होता है। साइज़ में छोटा भले हो लेकिन इलायची केला स्वाद में बढ़िया मीठा, सुगंधित होता है और जल्दी खराब भी नहीं होता है। इलायची केला खाने से भरपूर विटामिन सी मिलता है और ये खासकर छोटे बच्चों (Babies) के लिए जरूरी ढेर सारे पोषक तत्वों (nutrition) से भरपूर होता है।

देसी केला या चित्तीदार केला के फायदे | Desi Kela Khane ke fayde

देसी केला साइज़ में छोटा और काले रंग के धब्बे, छींटों से भरा चित्तीदार होता है। रिसर्च में पता चला है कि चित्तीदार केला का फाइबर पेट के रोगों में बहुत फायदेमंद है। ढेर सारे एंटीऑक्सीडेन्ट गुणों से भरपूर देसी चित्तीदार केला इम्यूनिटी बढ़ाकर कैंसर रोग से बचाव भी करता है।

केला खाने से क्या फायदा होता है | Ayurvedic Benefits of Banana

  • केला खाने से रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसमें पाए जाने वाला कैरोटिनॉएड एंटीओक्सिडेंट रोगप्रतिरोधक क्षमता का विकास करता है और आपको संक्रमण से बचाता है।
  • केला किडनी और पेट के कैंसर से रक्षा करता है।
  • केला में ट्राईप्टोफान एमिनो एसिड होता है जो सेरेटोंनिन हार्मोन उत्पन्न करता है। इसकी वजह से मूड अच्छा होता है, तनाव, डिप्रेशन, बेचैनी दूर होती है और नींद भी अच्छी आती है।
  • केला खाने से एनीमिया के लक्षण जैसे कमजोरी, थकान, पीलापन (Paleness), साँस लेने में दिक्कत दूर होती है, इसलिए प्रतिदिन 2 केला खाएं। 
  • दिल को स्वस्थ और मजबूत रखना है, तो 2 केला और शहद मिला कर खाएं। केला में पोटैशियम भरपूर पाया जाता है जिससे ब्लड-प्रेशर सही बना रहता है। 
  • डायबिटीज के रोगी संतुलित मात्रा में  केला खाएं तो उनका ब्लड-शुगर लेवल सही बना रहता है। केला शरीर में हानिकारक LDL कोलेस्ट्रॉल का लेवल कम करता है। 
  • स्त्रियों को माहवारी के दर्द (Menstrual pains) में केला का सेवन राहत पहुंचाता है। केला का विटामिन B6 PMS (Premenstrual syndrome) के लक्षणों को कम करता है। 

FAQ

Q: खाली पेट केला खाने से क्या होता है ?

A: केले का ऐसिडिक नेचर और केला में पाए जाने वाला मैगनिशियम मेटाबोलिज़्म डिस्टर्ब कर सकते हैं। इसलिए केला खाली पेट खाने से बजाय नाश्ते के साथ खाएं।

Q: खाना खाने के बाद केला खाना चाहिए या नहीं

A: खा सकते हैं। खाना खाने के बाद केला खाने से पाचन सही से होता है, जल्दी भूख नहीं लगती, ब्लड शुगर लेवल कम होता है।

Q: केला का वैज्ञानिक नाम क्या है

A: Musa (मूसा)

Q: अंडा और केला खाने से क्या होता है

A: केला और अंडा साथ खाने से कोई नुकसान नहीं है। अंडा से प्रोटीन, कैल्शियम व केला से विटामिन्स और भरपूर कार्बोहाईड्रेट मिलता है।

Q: क्या Pregnancy में केला खाना चाहिए ?

A: जरूर क्योंकि इससे कब्ज नहीं होता व ढेर सारे विटामिन, मिनरल्स व एनर्जी मिलती है।

Q: एक केले में कितना फैट होता है ?

A: एक 100 ग्राम के केले में 0.4 ग्राम फैट होता है।

Q: 1 केला में कितना प्रोटीन होता है ?

A: लगभग 1.3 ग्राम से 2 ग्राम

केला के फायदे बच्चों के लिए

जन्म के 6 महीने बाद से बच्चे को केला खिलाया जा सकता है। बच्चों को केला अवश्य खिलाएं क्योंकि यह पोषक तत्वों, विटामिन, खनिज तत्वों का खजाना है जिसकी बढ़ते बच्चों को खास आवश्यकता होती है। 

केला का उपयोग | Banana cures

  • जले हुए स्थान पर केला मसल कर लगायें, जलन शांत होगी। 
  • चोट से खून बहना न रुके तो केले के डंठल का रस लगायें। 
  • पित्त शांत करने के लिए पका केला देशी घी के साथ खाएं। 
  • मुंह में छाले के उपचार के लिए गाय के दूध की दही के साथ केला सेवन करें। 
  • फटी एड़ियों के उपचार के लिए केले का गूदा एड़ियों पर 10 मिनट लगे रखने दें फिर धो लें। 
  • ज्यादा शराब पीने की वजह से हुए हैंगओवर को ठीक करने के लिए केला-शेक पियें। 
  • केला शरीर में हर प्रकार की सूजन को दूर करता है। 

केला खाने के फायदे आँखों के लिए | Banana khane ke fayde

ड्राई आँखों की समस्या में केले का सेवन अवश्य करें। यह सोडियम का स्तर सामान्य करता है और आंख की कोशिकाओं में द्रव प्रवाहित करता है। 

Kela khane ke fayde hindi me
चित्तीदार केला

कीड़े-मकोड़े या मधुमक्खी के काटने की जगह पर केले के छिलके के अंदर का हिस्सा रगड़ें। इससे जलन, खुजली और दर्द से राहत मिलेगी। 

केला के बारे में जानकारी | Information about Banana

केला की खेती करीब 8000 ईसा पूर्व से हो रही है। माना जाता है कि Africa का पापुआ न्यू गिनिया केला का जन्मस्थल है।  दुनिया में केले की 300 से भी ज्यादा किस्में है। केला की लम्बाई 4 इंच से 15 इंच तक पाई जाती है। 

भारत केला की खेती में अग्रणी देश है। दुनिया का करीब 23% केला भारत पैदा करता है। यहाँ साल भर में करीब 29 मिलियन टन केला (Banana) की पैदावार होती है। भारत में सर्वाधिक केला महाराष्ट्र में पैदा होता है।  भारत में सबसे ज्यादा केला तमिलनाडु, महाराष्ट्र, गुजरात, आंध्र प्रदेश और कर्नाटक में पैदा होता है। भारत के बाद चीन, फिलीपिंस आदि देशों का नाम आता है।

केला के फायदे पर यह लेख दोस्तों के लिए व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक पर शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे कई लोग ये जानकारी पढ़ सकें। अगर आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट करे। 

ये भी पढ़ें >

शहद के 51 फायदे, शहद खाने के तरीके और लाभ

दही खाने के 30 गजब फायदे, इलाज और सही तरीका

अलसी के बीज खाने के 11 फायदे 

सुबह उठें एकदम फ्रेश 9 उपायों से 

तांबे के बर्तन में पानी क्यों पियें, 21 फायदे जानें

कपूर के 7 फायदे, कपूर के नुक्सान जानें

source : https://www.healthline.com/nutrition/11-proven-benefits-of-bananas

Share on WhatsApp

10 thoughts on “केला खाने के 45 फायदे + कब, कैसे, कितना खाएं | Kela Khane ke Fayde”

  1. Kele ke itne fayde hote hai mujhe pta nhi the.. aap aise hi agle post likhte raho.. kafi jankari hoti hai..

    Reply
  2. यह एक अच्छा article है इससे मुझे केले के बारे में बहुत अच्छी जानकारी मिली है

    Reply
  3. Every article on your website is amazing. You are doing really great work. Keep it up like that.
    keep posting such an amazing post and keep helping us

    Reply
  4. सुबह खाली पेट केला खाने के फायेद और नुकसान अगर देखा जाए तो केला के ऐसा फल है जो हर किसी को पंसद होता है, और इसमें जो भरपूर मात्रा में विटामिन व मिनरल्‍स होते है वह भी बहुत अच्‍छे होते है और अब के समय में केला सभी मौसम में मिलता है मतलब की सालभर आपको यह आसानी से बाजार में उपलब्‍ल हो जाता हैं। और लोग भी इसका सेवन बहुत ही चाव से करते हैं। और कुछ लोगों की दिन की शुरूआत ही केले से होती हैं। कभी कभी लोगों के नाश्‍ते में समय अधिक लगने के कारण वह आपने काम के लिए केला खाकर ही निकल जाते हैं। केल के बारे में विस्‍तार से जानने लिए यहां पढ़ें

    Reply

Leave a Comment