पर्यावरण संरक्षण के 27 उपाय निबंध | Paryavaran Sanrakshan

Table of Contents

पर्यावरण संरक्षण के कारण और उपाय | Essay on Paryavaran Sanrakshan in hindi 

इस पर्यावरण संरक्षण के निबंध में हम पर्यावरण की सुरक्षा के उपाय जानेंगे जिसे हर कोई अपना सकता है। पर्यावरण प्रदूषण के सबसे मुख्य कारण तेल, कोयला जैसे ईंधन जलने से निकले पदार्थ, कारखाने व इंडस्ट्रीज़ से निकला कचरा, जंगलों की आग, प्लास्टिक कचरा, बढ़ता शहरीकरण, न्यूक्लियर वेस्ट, केमिकल खाद व कीटनाशक, घटते जंगल, गाड़ियों का धुआँ, खनन (mining) आदि हैं। 

प्रकृति या पर्यावरण संरक्षण के सरल उपाय | Paryavaran ko Bachane ke upay

  1. घर की खाली जमीन, बालकनी, छत पर पौधे लगायें
  2. ऑर्गैनिक खाद, गोबर खाद या जैविक खाद का उपयोग करें 
  3. कपड़े के बने झोले-थैले लेकर निकलें, पॉलिथीन-प्लास्टिक न लें
  4. खिड़की से पर्दे हटायें, दिन में सूरज की रोशनी से काम चलायें
  5. सोलर पैनल लगवायें, सोलर कुकर में खाना बनायें
  6. लीक हो रहे नल ठीक करवायें। शॉवर लेने की बजाय बाल्टी से नहायें
  7. बल्ब की जगह पर सीएफ़एल या एलईडी बल्ब लगायें
  8. आस-पास जाने के लिए बाइक की बजाय साइकिल, पैदल जायें
  9. लोगों को बर्थडे, त्योहार पर पौधे गिफ्ट करें
  10. कमरे से निकलने पर टीवी, लाइट, फैन, एसी बंद कर दें
  11. कपड़ा धोने से बचे पानी को पौधों में डाल दें या जमीन धोएं
  12. प्लास्टिक बोतल की जगह कांच, स्टील या तांबे की बॉटल प्रयोग करें
  13. शाकाहारी बनें, मांसाहार का सेवन कम करें या बंद करें
  14. मंजन या शेविंग करते समय मग में पानी लें, नल न चलायें
  15. बिना उपयोग मोबाईल, लैपटॉप चार्जर को प्लग में न लगे रहने दें
  16. प्लास्टिक कप, प्लेट की जगह मिट्टी के कुल्हड़, कागज या पत्ते के बने प्लेट अपनायें
  17. प्लास्टिक के खाली डब्बों में सामान रखें या पौधे लगायें
  18. गाड़ी के पहिये में हवा चेक करवाते रहें इससे पेट्रोल बचता है
  19. लिफ्ट की बजाय सीढ़ियों का उपयोग करें
  20. कागज के दोनों तरफ प्रिन्ट लें, फालतू प्रिन्ट न करें
  21. खुद की गाड़ी के बजाय ट्रेन, बस, मेट्रो, शेयर कैब से यात्रा करें
  22. अच्छी इलेक्ट्रिसिटी सेविंग रेटिंग वाले उपकरण खरीदें
  23. महंगे एयर प्युरीफायर की बजाय हवा साफ करने वाले पौधे लगायें

आज दुनिया में कुछ ऐसे होनहार इंजीनियर्स हैं जो वैकल्पिक ऊर्जा (Alternative energy) की नित नई व्यावहारिक योजनाएं सामने ला रहे हैं। इस निबंध में हम आपको ऐसी अत्याधुनिक ग्रीन टेक्नोलॉजी (Green technologies) के बारे में बताएंगे जो हमारी भावी पीढ़ियों के भविष्य को सुरक्षित (Harmless) और सुखकर बनाने में सक्षम होंगी। 

आप जानते हैं कि विविध कारणों से हमारा पर्यावरण लगातार नष्ट होता जा रहा है लेकिन दुनिया में ऐसे बहुत से जुनूनी लोग हैं जो Environment Conservation के लिए जी-जान से प्रयास कर रहे हैं और उनका काम सतत व चुनौतीपूर्ण है। आइए वर्तमान परिवेश में पर्यावरण संरक्षण के उपाय जाने। 

Q: विश्व पर्यावरण दिवस कब मनाया जाता है ?

A: 5 June

Q: पर्यावरण संरक्षण अधिनियम क्या है ?

A: यह अधिनियम देश में पर्यावरण सुरक्षा और पर्यावरण सुधार का सबसे व्यापक कानून है। इसके अंतर्गत केंद्र सरकार के पास पर्यावरण संरक्षण के लिए तुरंत प्रभाव के निर्णय लेने की शक्ति भी होती है। अधिनियम 23 मई 1986 को पारित किया गया और 19 नवंबर 1986 से लागू हुआ।

1) कार्बन डाई-ऑक्साइड कम करना | Reduce Carbon Dioxide emissions 

हमारे पर्यावरण को बिगाड़ने में कार्बन डाई-ऑक्साइड के बढ़ते स्तर का सर्वाधिक योगदान है। 

कुछ इंजीनियर्स यह मानते हैं कि हम वातावरण में मौजूद Carbon Dioxide को कुछ विधियों से खींचकर या सोखकर उसे द्रव अवस्था में पृथ्वी की सतह के भीतर स्टोर करके रख सकते हैं या आगे कभी उपयोग में ले सकते हैं। 

इस दिशा में अनेक लोग प्रयास कर रहे हैं तथा तकनीकों को विकसित कर रहे हैं। 

Carbon dioxide se Paryavaran Sanrakshan

2) व्यर्थ हो जानेवाली ऊष्मा का उपयोग | Use of Wasted Heat 

हाल ही में एक नई टैक्नोलॉजी सामने आई है जिसका संबंध विद्युत (Electricity) से है। गाड़ियों के एग्ज़ॉस्ट पाइप या एयर-कंडिशनर से निकलनेवाली ऊष्मा को कैद करके बिजली बनाने में उपयोग में लिया जा सकता है। 

इस काम में किस प्रकार की मिश्रधातुओं व सामग्री (Alloy material) का उपयोग किया जाना चाहिए इसे लेकर अभी बहुत सी बातें स्पष्ट नहीं हैं लेकिन इसपर काम किया जा रहा है। 

Vidyut urja se Paryavaran Sanrakshan

3) पानी को नमकरहित बनाना | Desalinization of Sea Water 

दुनिया में ऐसी बहुत सी जगह हैं जहां पानी बहुत मूल्यवान है। बहुत से क्षेत्र पानी की कमी का संकट झेल रहे हैं। 

कई जगहों में पानी का खारापन दूर करने के लिए प्लांट लगाए गए हैं लेकिन उनका उपयोग बहुत खर्चीला है और केवल संपन्न देश ही उन्हें लगा सकते हैं. इन प्लांट्स की तकनीक सक्षम और सस्ती नहीं है। 

इससे पहले कि धरती पर पानी को लेकर त्राहि-त्राहि होने लगे, हमें ऐसी तकनीक विकसित करनी होगी कि धरती में पानी की प्राकृतिक आपूर्ति में कमी न आने पाए। 

Sea water se paryavaran sanrakshan

पानी के खारेपन को दूर करनेवाली तकनीकों पर बहुत अधिक काम किया जा रहा है। आप किसी भी क्षेत्र से संबंधित हों लेकिन इस दिशा में काम कर रहे लोगों की सहायता करके आप प्रकृति संरक्षण में अपना मूल्यवान योगदान दे सकते हैं.

4) महासागरों और सौर ऊर्जा का उपयोग | Solar Power & Marine energy 

महासागरीय ताप ऊर्जा रूपांतरण (Ocean Thermal Energy Conversion) एक नई ऊर्जा तकनीक है जिसमें समुद्र के पानी में व्याप्त ऊष्मा को बिजली में बदलने की दिशा में काम किया जा रहा है। 

ऐसा इसलिए संभव है क्योंकि समुद्र में अनेक स्थानों पर पानी के तापमान में अंतर होता है। समुद्र की ऊपरी सतह गर्म और भीतरी सतहें ठंडी होती हैं। 

Environment Conservation in hindi

तापमान के इस अंतर से टरबाइनें चलाई जा सकती हैं जो Generators की मदद से बिजली बनाती हैं। यह तकनीक अभी शैशवकाल में है और इसे अधिक सक्षम बनाने के प्रयास जारी हैं। 

ऊपर बताई गए प्रकृति संरक्षण के उपाय व तकनीकें भविष्य को निखारने की दिशा में पहले कदमों की भांति हैं। यदि हमारे पास पर्याप्त संख्या में कुशल वैज्ञानिक और इजीनियर्स हों तो हमपर्यावरण संरक्षण  से संबंधित विकराल समस्याओं के समाधान खोज सकते हैं। 

जिस गति से आजकल Technology के क्षेत्र में बदलाव आ रहा है, सम्भवतः वह दिन दूर नहीं जब पर्यावरण संरक्षण के उपाय  (Environment Conservation) सम्बन्धी इन समस्याओं का समाधान हमारे सामने होगा। आपको इन जैसी अन्य तकनीकों के बारे में Universities और Internet पर भरपूर सामग्री मिल सकती है। 

ये भी पढ़ें>

टेक्नोलॉजी के बुरे असर पर निबंध

गुरुत्वाकर्षण से रौशनी देने वाली लाइट : ग्रेविटी लाइट

सौर ऊर्जा से चलने वाला एरोप्लेन जो कई दिनों तक उड़ सकता है

चीता के बारे में 21 गजब जानकारी जरूर पढ़ें

मिनरल वाटर पियें या पैकज्ड ड्रिंकिंग वाटर ? क्या है अंतर ?

दोस्तों Paryavaran Sanrakshan ke upay पर ये निबंध अपने मित्रों को व्हाट्सप्प शेयर करें जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें। 

source : https://en.wikipedia.org/wiki/Environmental_protection

Share on WhatsApp

10 thoughts on “पर्यावरण संरक्षण के 27 उपाय निबंध | Paryavaran Sanrakshan”

  1. बेहतर जानकारी दी है आपने। इससे कुछ हद तक पर्यावरण संरक्षित हो सकेगा।

    Reply
    • बहुत ही सुन्दर एवं सराहनीय लेख है। बताए गए पर्यावरण संरक्षण के उपाय समाज को जागरूक करने में काफी मददगार साबित होगा। लेख को क्रमबद्ध तरीके से पेश करने के लिए धन्यवाद।

      Reply

Leave a Comment