Laptop se Video call kaise kare : लैपटॉप से वीडियो कॉल करने का एकदम सरल 2 तरीका हम आपको बताते हैं क्योंकि अगर मोबाइल पर Online Video Calling करना है तो Zoom App, Houseparty App, Facebook video chat, Whatsapp video call, imo जैसे बढ़िया एप्प तो सबको पता हैं।
Table of Contents
PC या लैपटॉप से वीडियो कॉल कैसे करें | Laptop me video call kaise kare
वीडियो कॉलिंग से पहले लैपटॉप का कैमरा चेक कर लें। ज्यादातर लैपटॉप में Inbuilt Camera होता है, अगर आपके लैपटॉप या कंप्युटर में पहले से कैमरा नहीं है तो एक Webcam आपको जोड़ना होगा। ज्यादातर Laptop Mic की क्वालिटी बहुत अच्छी नहीं होती, इसलिए बेहतर होगा आप Mic वाले ईयरफोन या हेडफोन से बातचीत करें।
वैसे तो ज्यादातर लोग लैपटॉप से वीडियो कॉल करने के लिए ज़ूम, व्हाट्सप्प, स्काईप का प्रयोग कर रहे हैं, लेकिन इससे भी आसान तरीका ब्राउजर कॉलिंग का है। कुछ ऐसी वेबसाईट हैं जो बिना किसी झंझट, फटाफट वीडियो कॉल करने की सुविधा देती हैं।
1) https://jump.chat/ :
इस तरीके की सबसे अच्छी खासियत ये है कि न तो आपको कोई Sign Up या Log in करना है, न कोई Email registration करना है और न ही कोई Software या App को download करना है। ये तरीका एकदम Free है और 1 मिनट भी नही लगता।
https://jump.chat/ यह वेबसाइट खोलिए। यहाँ पर सामने ही Start your JumpChat Now ऑप्शन दिया गया है। इससे आगे आपको एक Web Link और QR Code दिखेगा। इन में से लिंक को कॉपी करें या फिर कोड को स्कैन करके दोस्तों को भेज दें। जब वो लिंक ओपन करेंगे तो वीडियो कॉल चालू हो जाएगी। वेबसाईट आपसे वेबकैम और माइक ऑन करने की परमिशन मांगेगा, जिसे आपको Allow कर देना है।
# बिल्कुल ऐसी ही एक और सर्विस Linkello.com भी है। Laptop से Free video calling का ये तरीका सबसे आसान है.
# Google Duoभी एक Safe, Secure और मुफ़्त तरीका है जोकि ब्राउजर से ही चल जाता है लेकिन Google account से Login करना होता है। इसमें आप एक साथ 8 लोगों के साथ Group Video Call कर सकते हैं।
2) लैपटॉप के Online Calling apps और Software :
लैपटॉप से ऑनलाइन विडिओ कॉल करने के लिए इस तरीके में कई बेहतरीन फीचर्स जैसे Group Calling, Screen sharing, Unlimited file sending, Voice message, end-to-end encryption, Game playing जैसी सुविधायें होती है।
– इस तरीके से कई सारे लोग एक साथ Video conference कर सकते हैं, जैसे Zoom से 100 लोग तक Team chat कर सकते हैं।
– ये एप्प और सॉफ्टवेयर Laptop पर Free Download करके Install कर सकते हैं। इनके सभी बेसिक फीचर्स भी Free हैं। अगर आप इनके स्पेशल फीचर्स use करना चाहते हैं तो इनके Pro plans ले सकते हैं जिसका कुछ चार्ज आपको देना होगा।
– अगर सामने वाले के लैपटॉप में ये App/Software नहीं इंस्टॉल है तो भी आप एक लिंक Generate करके Share कर दें। इस लिंक को ब्राउजर पर open करके वो व्यक्ति भी बिना सॉफ्टवेयर डाउनलोड किये ही विडिओ चैट कर सकता है।
3) लैपटॉप में Whatsapp Video Call कैसे करे –
व्हाट्सप्प वीडियो कॉल करने के लिए आपके लैपटॉप में Windows 10 होना जरूरी है। इसके बाद https://www.whatsapp.com/download लिंक से अपने लैपटॉप या PC के लिए व्हाट्सप्प डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें। आप https://web.whatsapp.com/ लिंक पर बताए गए 3 स्टेप्स से अपने फोन पर चल रहे व्हाट्सप्प अकाउंट को PC पर इंस्टॉल व्हाट्सप्प एप से कनेक्ट कर सकते हैं।
लैपटॉप से व्हाट्सप्प वीडियो कॉल शुरू करते समय सॉफ्टवेयर आपसे लैपटॉप के Camera और Microphone से कनेक्ट करने की Permission मांगेगा, जिसे आपको सिलेक्ट करना है। बस अब आप Laptop से Whatsapp Video Call या Whatsapp Voice Call शुरू कर सकते हैं।
- अगर आपके लैपटॉप के Mic या Speaker से साफ आवाज न आती हो तो कोई ईयरफोन/हेडफोन यूज करे।
- अगर सिर्फ व्हाट्सप्प मैसेजिंग करना है तो भी PC में Windows 8 के बाद का विंडोज़ होना जरूरी है।
लैपटॉप से Video call के लिए Best Apps की लिस्ट और फीचर्स :
- Whatsapp (Windows/Mac)
- Zoom (Good call in Slow Internet)
- IMO (Store chat history, multi file share)
- ICQ (Simple & easy, Best for Windows)
- TOX (No ads)
- Slack (Best for business & Screen share)
- Sykpe
लैपटॉप से Video calling का तरीका आपको कैसा लगा, कमेंट करके बताइए. कोई समस्या या सवाल हो तो भी नीचे कमेंट कर सकते हैं.
- किसी वेबसाइट से कोई भी विडिओ डाउनलोड कैसे करें
- Jio के number पर किसी Song को Caller Tune कैसे लगायें
- जिओ का नंबर कैसे पता लगायें
- कितने सारे काम एकदम आसान कर देते हैं गूगल के ये 21 क्रोम एक्सटेंशन
- नया DSLR कैमरा खरीदना है तो ये 9 बातें जरूर पढ़ लें
- आपके मोबाइल का कैमरा ये 5 कमाल भी कर सकता है, जरूर जानें
वीडियो कॉल करने (Laptop se video calling) पर यह लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
बहुत ही unique post, good job dear
aree bhai ek dum prefect bhai maine try bhi kiya
aapka bahut bahut sukriya!