जिओ कॉलर ट्यून कैसे सेट करें, बदलें | Jio Caller Tune Kaise Set Kare 2024

जिओ कॉलर ट्यून लगाना बहुत आसान है। जिओ अपने कस्टमर को कॉलर ट्यून सर्विस बिलकुल फ्री में देता है जबकि बाकी मोबाइल नेटवर्क कॉलर ट्यून लगाने के पैसे लेते हैं। तो आप भी जिओ नंबर पर इस फ्री सर्विस का मजा जरूर लीजिये। आप चाहे कितनी भी बार Jio Caller Tune सेट कर सकते हैं, बदल सकते हैं, हटा सकते हैं। इसकी कोई Limit नहीं है। 

Jio की इस Free caller tune सर्विस में आप 5 लाख से ज्यादा बॉलीवुड, क्षेत्रीय, भक्तिमय, इंटरनेशनल गानों और फ़िल्मी ट्यून्स को अपने मोबाइल की कॉलर ट्यून बना सकते हैं।

Q: जिओ रिंगटोन सेट नंबर क्या है

A: 56789 नंबर को जिओ कॉलर ट्यून नंबर या Jio hello tune number कहते हैं।

Q: जिओ कॉलर ट्यून कैसे हटाए

A: STOP लिखकर 56789 पर SMS भेज दें

Table of Contents

जिओ कॉलर ट्यून कैसे लगायें | How to set caller tune in jio

जिओ नंबर या जिओ मोबाइल पर कॉलर ट्यून सेट करने के 4 तरीके हैं : 

  • My Jio एप्प से Caller Tune लगायें 
  • JioSaavn एप्प से मनपसन्द गाना कॉलर ट्यून बनायें 
  • SMS भेजकर Caller Tune सेट करें 
  • किसी की कॉलर ट्यून कॉपी करके अपने मोबाइल में लगायें

1) MyJio App से कॉलर ट्यून सेट करें 

जो कोई भी जिओ सिम का प्रयोग करता है, उसके फोन में MyJio एप्प जरूर होता है। माई जिओ एप्प जिओ नंबर का रिचार्ज करता है और Data चेक करने के काम आता है। कॉलर ट्यून सेट करने के लिए My Jio एप्प खोलें, अब स्क्रीन में सबसे ऊपर बाएं तरफ Home लिखा होगा, इसी लाइन में आगे Music ऑप्शन दबायें। 

अब स्क्रीन पर कई सारे नए, हिट गानों की लिस्ट और कई केटेगरी की Playlist दिखेगी और स्क्रीन के नीचे JioTunes ऑप्शन दिखेगा, इसे दबायें। अब जो पेज खुलेगा वहाँ आप अपना गाना लिखकर search कर सकते हैं। 

Jio callertune lagane ka number

गाना मिलने पर दायें तरफ Tune के निशान पर क्लिक करें, अब Set JioTune दबायें। थोड़ी ही देर में आपको जिओ की तरफ से मैसेज आएगा कि आपके नंबर पर वो कॉलरट्यून सेट हो गई है। 

2) JioSaavn Music app से मनपसन्द Song को Caller tune बनायें 

सबसे पहले Google Play Store से JioSaavn Music App डाउनलोड करें. JioSaavn एप्प में अपने Jio नम्बर से लॉग इन करें. अब इस एप्प में मनचाहा गाना Search कर लें.

गाना सुनने के लिए चालू करने पर Screen में 3 डॉट दिखेंगें, जिसे क्लिक करने पर Set as Jio Tune विकल्प भी आएगा. इसे Select कर लें. बस हो गया। Jio Caller Tune एक्टिवेट हो जाने पर Jio आपको इसकी सूचना देने का SMS भेजेगा.

jio phone me caller tune kaise set kare
जिओ कॉलर ट्यून नंबर

3) जिओ रिंगटोन सेट नंबर पर SMS भेजकर कॉलर ट्यून लगाएं

JT लिखकर 56789 पर SMS भेज दें. जवाब में Jio आपको एक SMS भेजेगा, जिसमें आपसे गाने के विषय में पूछा जायेगा. आप 1. Bollywood 2. Regional 3.International में कोई एक केटेगरी पसंद कर जवाब में उस केटेगरी का Number लिखकर भेजें.

अब आपको 1. Song Of The Day 2.Top 10 Song 3. Popular Song विकल्प आएगा. इसमें से कोई एक option चुनकर उसका नम्बर भेजें. अब जो मेसेज आये उस गानों की लिस्ट में मनपसन्द गाने के पहले का नंबर लिखकर भेजें.

Jio आपसे उस गाने को कॉलरट्यून लगाने की परमीशन मांगेगा, आप Y लिखकर जवाब दें. फिर Jio आपको सर्विस कन्फर्म होने का मेसेज भेजेगा और आधे घंटे बाद सर्विस काम करने लगेगी.

SMS से Caller tune लगाने के दूसरे तरीके में आप गाने के शुरूआती 3 शब्द लिखकर भेजने से भी गाना चुन सकते हैं. अगर गाना न याद हो तो भी Movie का नाम या Album अथवा Singer का नाम लिखकर भेजने से भी गाना चुन सकते हैं.

Jio आपको उस फिल्म या एल्बम के गाने अथवा गायक के गानों की लिस्ट भेजेगा. इच्छित गाने के पहले लिखा अंक जवाब में भेजें.

मनपसन्द गाना चुनने के बाद Jio उसे कॉलर ट्यून लगाने की सहमति मांगेगा. इसके लिए आप जवाब में Y लिखकर Reply भेज दें. 30 मिनट के अंदर आपकी पसंदीदा Jio Caller Tune चालू हो जाएगी और Jio एक SMS भेजकर इसकी जानकारी देता है.

4) किसी की कॉलरट्यून कॉपी करके सेट करे | Jio Tune Kaise Copy Kare

अगर आपको किसी की Jio कॉलर ट्यून पसंद है और आप उसे अपने Jio नंबर की कॉलर ट्यून बनाना चाहते हैं तो इसके लिए यह उपाय करें. उस व्यक्ति को अपने Jio नम्बर से Call करें, जब उसकी कॉलर ट्यून बजने लगे तो अपने स्क्रीन पर नंबर डायल ओपन करके वहाँ * (स्टार) दबाएँ.

अब Jio आपसे वो Caller tune लगाने के लिए सहमति मांगेगा, तो Y लिखकर भेज दें. Caller tune सर्विस सफलतापूर्वक सेट होने पर Jio आपको सूचना का SMS भेजेगा.

जिओ कॉलर ट्यून कैसे बदले | Jio caller tune change kaise kare

Jio Caller Tune Change करना बिल्कुल आसान है। आपको बस जिओ सिम पर अपने पसंद की कोई भी दूसरी रिंगटोन लगा देनी है। पुरानी रिंगटोन अपने आप हट जाएगी और उसकी जगह नयी रिंगटोन सेट हो जाएगी। अगर आप जिओ कॉलर ट्यून बंद करना चाहते हैं तो नीचे देखें। 

जिओ कॉलर ट्यून कैसे बंद करें या हटाए | Jio Tune Kaise Hataye

जिओ की Free caller tune सर्विस बंद करने के लिए STOP लिखकर 56789 पर SMS भेज दें। Caller tune सर्विस आपके Jio number पर Deactivate हो जाएगी. यह जिओ कॉलर ट्यून नम्बर – 56789 है। 

जिओ का नंबर पता करने के 3 आसान तरीके जानें 

अगर मोबाइल पानी में गिर जाए तो फटाफट ये 3 उपाय करें

लैपटॉप से वीडियो कॉल करें, सबसे आसान तरीका बिना झंझट

पुरानी वाली टीवी, LED टीवी में पेनड्राइव, मोबाइल के वीडियो कैसे देखें

कोई भी ऑनलाइन वीडियो डाउनलोड करें, एकदम आसान तरीका

Jio Caller Tune लगाने की जानकारी Whatsapp, Facebook पर शेयर जरुर करें, जिससे अन्य लोगों की मदद हो सके.

Share on WhatsApp