जिओ सिम का नंबर कैसे निकाले 3 तरीके | Jio ka number kaise nikale

Jio ka number kaise nikale – Jio का नंबर पता करने का 3 तरीका है। 3rd तरीका तब काम करता है, अगर नया जिओ सिम Activate हो गया है लेकिन अभी काम नहीं कर रहा। अगर आपका नया Jio Sim अभी Activate नहीं हुआ है और आपको उसका नंबर पता करना है तो फिर आपको उसी Jio Store जा कर अपना Jio Number पता करना होगा, जहाँ से आपने सिम ख़रीदा था। 

Table of Contents

Jio ka Number Kaise Nikale –

  1. MyJio App से अपना जिओ नंबर जाने
  2. Jio 4GVoice  App के जरिये
  3. Alternate Number से 

1) My Jio App में Jio का नम्बर देखें 

Jio Sim का नम्बर जानने के लिए यह सबसे आसान तरीका है। 

जिओ सिम वाले फोन में MyJio एप्प जरूर होता है क्योंकि इसी से जिओ के रिचार्ज किए जाते हैं। इस एप्प को खोलने पर सामने ही आपका जिओ नंबर, प्लान, वैलिडिटी और डेटा बैलन्स की जानकारी दिखती है। 

अगर आपने नया जिओ सिम लिया है तो सबसे पहले Google Play Store से MyJio App डाउनलोड कर लें। 

इसके बाद MyJio एप्प खोलकर अपने Jio सिम से Sign in करें। अब इसी MyJio app के Home Page पर जायें। यहाँ सामने ऊपर ही My account के नीचे आपको Jio Number लिखा मिलेगा। 

2) Jio4GVoice App से Jio का नम्बर पता करें 

सभी जिओ सिम को फ़ोन में लगाने के बाद Call और Message करने के लिए JioCall App डाउनलोड करना जरूरी होता है। अगर आपके फोन में काफी समय से प्रयोग कर रहे हैं तो आपके मोबाइल में जिओ कॉल एप्प जरूर होगा। 

अगर आपने नया जिओ सिम खरीदा है तो Google Play Store से JioCall App डाउनलोड कर लें। अब JioCall एप्प को open करके जरूरी Permission दें और Log in करें। 

इस app को खोलने पर सबसे ऊपर एकदम दाहिने 3 Vertical Dots मतलब (⋮) के निशान दिखाई देंगे। इन पर click करें. अब जो Menu खुलेगा, उसमें सबसे नीचे Settings विकल्प दिखेगा। Settings पर click करने से जो Page खुलेगा, उसमें सबसे ऊपर Mobile : +91XXXXXXXXXX के रूप में आपका Jio का नम्बर लिखा मिलेगा। 

3) Alternate Number से जिओ नंबर निकालें

यह उपाय तब काम करता है, जब नया Jio सिम एक्टिवेट तो हो गया है लेकिन अभी Calling शुरू नहीं हुआ है। 

जब आप नया Jio Sim खरीदते हैं, तो Sim बेचने वाला आपसे एक Alternate Mobile Number माँगता है। जैसे ही आपका Jio सिम Activate होता है, आपके दिए हुए Alternate Mobile Number पर Jio Sim चालू होने की जानकारी का SMS Message आ जाता है। इस SMS में नए Jio सिम का नम्बर भी दिया गया होता है। 

#Jio का नम्बर पता करने का सबसे सामान्य तरीका है कि Jio4GVoice App से किसी भी मोबाइल नंबर पर Call करें। एक-दो रिंग के बाद Call काट दें। अब जिस नंबर पर आपने Call किया होगा उसपर आपके Jio Number की Miss call दिखाई देगी। 

जिओ का नंबर निकालने की ये जानकारी दोस्तों के साथ Whatsapp, Facebook पर शेयर जरूर करें, जिससे वो भी इसे पढ़ सकें। 

ये लेख भी पढ़ें :

Jio के नम्बर पर फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगायें

पुरानी TV में पेनड्राइव या मोबाइल कैसे जोड़कर वीडियो देखें

किसी वेबसाईट से विडिओ डाउनलोड करने का सरल तरीका

लैपटॉप से विडिओ कॉल करने का एकदम आसान तरीका

मोबाइल के कैमरा से 5 अनोखे कमाल करना सीखिए

मोबाइल पानी में गिर जाए तो ये फटाफट 5 उपाय

Share on WhatsApp