फ्री में ऑनलाइन डाउनलोड वीडियो : सोशल मीडिया वेबसाइट से आडियो वीडियो डाउनलोड करने के 2 तरीके हैं। अगर आप कंप्यूटर पर वीडियो डाउनलोड कर रहे हैं तो कुछ वेबसाईट हैं और मोबाईल से वीडियो डाउनलोड करने के कई ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडर Apps हैं।
ये डाउनलोड एप्प आपको Google Play Store पर नहीं मिलेगा क्योंकि गूगल यूट्यूब वीडियो डाउनलोड की इजाजत नहीं देता। इसलिए ये Apps आपको Snaptube और Videoder आदि की वेबसाइट से डाउनलोड करके इनस्टॉल करना होगा।
Table of Contents
ऑनलाइन वीडियो कैसे डाउनलोड करें | YouTube Video Download Online
लैपटॉप पर वीडियो और आडियो डाउनलोड करने के लिए Y2mate वेबसाईट पर विडिओ का लिंक पेस्ट कर दें। यहाँ MP3 और MP4 फॉर्मैट में ऑडियो-विडिओ डाउनलोड करने के कई ऑप्शन मौजूद हैं।
Mobile पर ऑनलाइन वीडियो डाउनलोडिंग करने के लिए सबसे बढ़िया 4 एप्प हैं। ये एप्प 24 से ज्यादा वेबसाइटों से, ढेरों फॉर्मेट में वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं।
1) फेसबुक वीडियो डाउनलोड कैसे करें | Facebook se Video kaise Download karen
फ़ेसबुक के वीडियो डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उस विडियो स्क्रीन के बीच में राईट क्लिक करिए। अब जो आप्शन खुलेगा उसमें Show Video URL पर क्लिक करिए। इससे वीडियो का URL दिखेगा जिसे राईट क्लिक करके कॉपी कर लीजिये।
अब https://snapsave.app/ वेबसाइट खोलकर सामने बने बार पर वीडियो लिंक पेस्ट कर Download पर क्लिक करें। इसके बाद वीडि डाउनलोड या ऑडियो डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा।
2) इंस्टाग्राम वीडियो डाउनलोड कैसे करें | Instagram se Video kaise Download karen
इन्स्टाग्राम फोटो/वीडियो डाउनलोड करने के लिए Instagram अकाउंट ओपन करिये। अगर आप एप्प प्रयोग कर रहे तो हर इमेज/वीडियो पोस्ट में ऊपर दाहिने तरफ 3 डॉट (…) बने होंगे। इन डॉट्स पर क्लिक करके Copy Link पर क्लिक करके उस फोटो/वीडियो का Link कॉपी कर लीजिये।
अब https://igram.io/ पर लिंक पेस्ट कर Search बटन क्लिक कर दें। अब Image/Video Save करने का आप्शन दिखेगा, जिसपर क्लिक करने से Download Start हो जाएगा।
3) ट्विटर से वीडियो कैसे डाउनलोड करें | Twitter se Video Kaise Download karen
ट्विटर के मजेदार वीडियो डाउनलोड करने के लिए ये ट्रिक प्रयोग करिये. ट्विटर वीडियो पर राइट क्लिक करें। Copy Video Address लिखा आएगा, इसे क्लिक करें, अब इस वीडियो का लिंक कॉपी हो गया।
अब savetweetvid.com खोलें. इसमें सामने बने सफ़ेद बार पर राईट क्लिक करके लिंक पेस्ट कर दें। अब अलग-अलग क्वालिटी के mp4 और mp3 फाइल में डाउनलोड का ऑप्शन आ जाएगा।
ऑनलाइन Video Download पर इस जानकारी को फ़ेसबुक, Whatsapp पर शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे और लोग भी इसे पढ़ सकें।
ये लेख भी पढ़ें >
दिमाग को शांत करने, राहत देने वाले 7 बेस्ट एप्प
ऑनलाइन वीडियो कॉलिंग करें, बिना एप्प या डाउनलोड
फ्री में जिओ कॉलरट्यून सेट करने का तरीका जानें
इयरफोन को इस तरीके से मजबूत बना दें कि टूटेगा ही नहीं
मोबाइल कैमरा से 5 काम की चीजें करना सीखें