किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल फ़ोटो डीपी कैसे निकालें | Whatsapp dp Download Kaise Kare

Whatsapp Profile photo क्या है : जब हम Whatsapp खोलते हैं तो सबसे पहले अपने मित्रों, परिचितों का नाम और बगल में उनके द्वारा लगाई हुई गोल सी फोटो दिखती है। इस फोटो को Whatsapp Profile photo या Whatsapp DP कहते हैं। DP का फुल फॉर्म Display Picture होता है। 

Table of Contents

Whatsapp Profile photo कैसे देखें

अगर आप इस गोल सी दिखने वाली Whatsapp Profile photo पर एक बार क्लिक करेंगे तो वह बड़ी होकर दिखने लगेगी। यदि आप इस बड़ी हुई फोटो पर फिर क्लिक करेंगे तो वह फुल साइज़ में खुल जाती है।

Whatsapp profile photo kaise dekhe

Whatsapp Profile photo कैसे Download/Save करें

यदि आपको किसी की Whatsapp Profile dp पसंद है तो आप उसे अपने मोबाइल में डाउनलोड/सेव कर सकते हैं। प्रोफाइल फोटो सेव करने का 1 ही तरीका है, व्हाट्सप्प डीपी का स्क्रीनशॉट लेना।

Whatsapp Profile photo का स्क्रीनशॉट लेना | व्हाट्सप्प वेब से डीपी डाउनलोड

प्रोफाइल फ़ोटो निकालने के 2 तरीके हैं। मोबाइल से स्क्रीनशॉट या व्हाट्सप्प वेब से इमेज डाउनलोड करना। आइए पहला तरीका जानते हैं।

स्क्रीनशॉट का मतलब है, जो कुछ भी स्क्रीन पर दिख रहा है, उसे सेव करना। इसके जरिये आप मोबाइल में खुलने वाला कोई भी स्क्रीन की फोटो ले सकते हैं। Screenshot लेने का तरीका यह है कि आप Volume कम करने का बटन यानि आवाज़ कम करने वाला बटन और उसके नीचे पॉवर बटन एक साथ दबायें। ऐसा करने पर आपके स्क्रीन में जो कुछ भी दिख रहा होगा, उसकी एक फोटो खिंच कर आपके मोबाइल गैलरी में Screenshot फ़ोल्डर में Save हो जाएगी। 

ऐसे ही आप Whatsapp Profile photo को फुल साइज़ खोलें, फिर स्क्रीनशॉट लेलें। इसके बाद गैलरी में जाकर आप वह फोटो देख सकते हैं। अगर फोटो सामने न दिखे तो मतलब है वह गैलरी के Screenshot फाइल में सेव होगा। आप Screenshot फाइल में सेव सभी Screenshots देख सकते हैं।

कुछ मोबाइल जैसे Mi आदि की सेटिंग्स में स्क्रीनशॉट लेने का एक शॉर्टकट होता है जिसे ऐक्टिव करने पर स्क्रीन पर 3 उंगलियों को स्लाईड करने पर स्क्रीनशॉट मिल जाता है। 

दूसरा तरीका है Computer पर व्हाट्सप्प खोलकर प्रोफाइल फ़ोटो डाउनलोड करना।

आप कंप्यूटर, लैपटॉप पर व्हाट्सप्प लॉगिन करें। अब जिसका डीपी सेव करना है, उसकी चैट खोलें। स्क्रीन में सबसे ऊपर दिखने वाली प्रोफाइल डीपी पर क्लिक करें, इससे वो स्क्रीन में दाई तरफ एक बड़े साइज़ में खुल जाएगी जोकि Round image होगी। इस गोल फ़ोटो को फिर क्लिक करें तो View Photo का ऑप्शन दिखेगा, इसे क्लिक करने पर वो डीपी फुल स्क्रीन साइज़ में खुल जाएगी। अब फ़ोटो पर Right Click करके प्रोफाइल फ़ोटो Save कर सकते हैं।

किसी का व्हाट्सप्प स्टेटस वीडियो या फ़ोटो कैसे सेव करें

Whatsapp Status Download करने के लिए आप एक एप Status Saver – Downloader for Whatsapp डाउनलोड करके किसी का भी व्हाट्सप्प स्टेटस डाउनलोड कर सकते हैं। 

यह भी पढ़ें >

जिओ में फ्री कॉलर ट्यून कैसे लगाते हैं सीखें

अपना जिओ नंबर नंबर कैसे देखे

पुरानी वाली टीवी में पेनड्राइव, मोबाइल कैसे लगाये

रेलवे टिकट कैंसल चार्ज, रिफंड नियम (कन्फर्म और तत्काल)

मोबाइल पानी में गिरे तो ये 5 उपाय करें

Share on WhatsApp

5 thoughts on “किसी की व्हाट्सएप प्रोफाइल फ़ोटो डीपी कैसे निकालें | Whatsapp dp Download Kaise Kare”

    • Whatsapp में नया अपडेट आने के बाद से किसी की प्रोफाइल फोटो सेव करने के लिए फोटो का स्क्रीनशॉट लेना ही एकमात्र विकल्प रह गया है.

      Reply

Leave a Comment