सारेगामा कारवां Go डिजिटल ऑडियो प्लेयर प्राइस व फीचर्स

सारेगामा कारवां गो एक छोटा सा डिजिटल ऑडियो प्लेयर है, जिसे सारेगामा इंडिया लिमिटेड ने बनाया है। यह एक बढ़िया Gift item भी है जिसे Music lovers बहुत पसंद करेंगे। 

सारेगामा कारवां Go के 14 फीचर्स और डिटेल्स :

एकदम कूल, स्टाइलिश लुक्स वाला यह Audio player कई जबर्दस्त फीचर्स से भरपूर है पर वजन केवल 88 ग्राम है। आइये आपको इसकी लाजवाब खासियतें बताते हैं। Saregama Carvaan Go म्यूजिक सुनने का एक बेहतरीन गैजेट है, जिसे आप कई तरीके से उपयोग कर सकते हैं। जैसे –

1) इसमें पहले से ही 3,000 शानदार, पुराने बॉलीवुड गानों का HD music quality कलेक्शन दिया गया है, जिन्हें 80 केटेगरी में बांटा गया है. आप अपने मूड और माहौल के हिसाब से इन बढ़िया गानों को सुन सकते हैं.

2) सारेगामा कारवां गो में FM/AM रेडियो ट्रांसमीटर भी है। आप कहीं भी हो, मनपसन्द रेडियो स्टेशन से गाने और प्रोग्राम सुन सकते हैं। 

Saregama carvaan go price
Saregama Carvaan Go

3) इस गैजेट में 32GB तक का microSD मेमोरी कार्ड लगाया जा सकता है जिससे आप अपने Personal मनपसन्द गानों की कलेक्शन सुनने का मजा ले सकते हैं। 

4) Saregama Carvaan Go में ब्लूटूथ फीचर भी है जिससे आप इसे Bluetooth speaker से कनेक्ट करके गाने बजा सकते हैं या फिर 3.5 mm जैक से स्पीकर या हैडफ़ोन से जोड़कर गाने सुन सकते हैं। चाहे तो अपनी कार के म्यूजिक प्लेयर से ब्लूटूथ या Aux cable से जोड़कर इन गानों का मजा लें और सफर सुहाना बनायें.

5) इन फीचर्स के साथ ही इसमें in built speaker भी है जिससे आप गाने बिना Earphones के भी सुन सकते हैं। 

6) सारेगामा कारवां गो गैजेट 6 महीने की वारंटी के साथ आता है। यह Audio player बिना इन्टरनेट के चलता है इसलिए कोई फालतू Ad break, SMS की खिचखिच भी नहीं। 

7) इस गैजेट की बैटरी एक फुल चार्ज करने पर 7 घंटे लगातार गाने सुन सकते हैं। सुबह-सुबह की वॉक पर मोबाइल फोन ले जाने का झन्झट नहीं. बस ये हल्का सा म्यूजिक प्लेयर ले कर चल दीजिये। 

8) सारेगामा कारवां गो की साइज़ – (W) 6.6 cm x (H) 10.8 cm x (D) 1.4 cm; Weight : 88 grams है और यह Metal बॉडी का बना हुआ है, मतलब मजबूत और टिकाऊ। 

9) बैटरी की चार्जिंग के लिए साथ में एक चार्जर भी दिया गया है जोकि मोबाइल चार्ज करने के लिए उपयोग कर सकते हैं। 

10) इस गैजेट में Android के ‘Saregama Carvaan’ app का सपोर्ट भी है, जिससे आप नयी Playlist बना सकते हैं या गाना Search/Play कर सकते हैं।

11) गाने सर्च करने के लिए गैजेट पर सामने ही 3 बटन दिए गये हैं जिससे Singer के नाम, Playlist या Specials के अनुसार गाने सेलेक्ट कर बजा सकते हैं। लता मंगेशकर, किशोर कुमार, रफ़ी जैसे टॉप सिंगर्स के गाने Happy, Romance, Sad, ग़ज़ल, डांस नंबर जैसे मूड के अनुसार ग्रुप किये गये हैं। 

12) इसमें 50 तो प्लेलिस्ट पहले से ही दी गयी हैं जोकि आपके डेली रूटीन मसलन मोर्निंग वॉक, ड्राइविंग करते समय, छोटी हो या लम्बी फ्लाइट में सफर करने के हिसाब से बनाई गयी है। 

13) कुल मिलाकर सारेगामा कारवां गो एक बढ़िया और पैसा वसूल गैजेट है। इसके सर्विस सेण्टर पूरे भारत में है और इसे Cash on delivery या EMI पर भी ख़रीदा जा सकता है। 

14) सारेगामा कारवां गो खरीदने पर बॉक्स में Earphones, USB to micro USB Cable, Aux Cable और Neck Strap साथ में मिलेगा। इसे गिफ्ट पैकिंग डिलीवरी करवाने की भी सुविधा है। 

इसकी कीमत 3,590/- रुपये है। अगर आप सारेगामा कारवां गो खरीदना चाहते हैं तो यह लिंक देख सकते हैंकारवां गो

इस नए गैजेट से पहले भी सारेगामा कंपनी ने कारवां सीरीज के तहत कई बढ़िया म्यूजिक प्लेयर बनाये हैं, जिसे म्यूजिक प्रेमियों ने काफी पसंद किया और सराहा. जिसकी जानकरी के लिए आप यह लिंक भी देख सकते है।

ये भी पढ़ें >

2023 के बेस्ट ईयरफ़ोन की लिस्ट देखें

बेस्ट पॉवर बैंक की लिस्ट 2023 जानें

इयरफोन टूटेगा नहीं अगर करेंगे ये जुगाड़ 

मोबाइल के कैमरे से ये 3 कमाल करना आप नहीं जानते होंगे

जानिए वायरलेस माउस बढ़िया है या ब्लूटूथ माउस

सारेगामा कारवां Go के बारे में यह जानकारी Whatsapp, Facebook पर शेयर जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.

Share on WhatsApp

Leave a Comment