
प्रियंका चोपड़ा की कमाई :
लेकिन हाल ही जारी हुई Forbes मैगज़ीन द्वारा जारी की गयी एक लिस्ट से मामला साफ़ हो गया है. लिस्ट के अनुसार प्रियंका चोपड़ा 2017 में दुनिया की 8वीं सबसे अधिक कमाई करने वाली टीवी एक्ट्रेस हैं. बताया गया है कि इस साल प्रियंका चोपड़ा ने 10 मिलियन डॉलर ( करीब 65 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
इससे पता चलता है कि प्रियंका चोपड़ा ने बाहर एक्टिंग करने का फैसला क्यों लिया था. बॉलीवुड में एक्टिंग से सालभर में जितना पैसा कमाया जा सकता है, उससे कहीं अधिक कमाई तो प्रियंका American TV Serial में एक्टिंग करके कमा रहीं हैं. Forbes की इस लिस्ट में प्रियंका का नाम पहली बार साल 2016 में आया था और 2017 में वो 8वें नंबर पर पहुंच गयी हैं.
Forbes की इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिकन एक्ट्रेस सोफ़िया वेरगारा है. Sofia Vergara अमेरिकन टीवी सीरीज Modern Family में एक्टिंग करती हैं. Sofia Vergara ने इस वर्ष कुल 41.5 Million Dollar (करीब 270 करोड़ रुपये) की कमाई की है.
– लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें –
ये भी पढ़ें :
शाहरुख़ खान के 7 अनदेखे फ़ोटो और उनकी लाइफ के 10 फैक्ट्स
अक्षय कुमार के जीवन के 20 अनजाने फैक्ट्स Akshay Kumar facts in hindi
बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से जुड़े 9 Facts और Photos
अक्षय कुमार के जीवन के 20 अनजाने फैक्ट्स Akshay Kumar facts in hindi
शाहिद कपूर के ये 6 वीडियो और फ़ोटोज़ बेशक आपने नहीं देखे होंगे