NPK खाद क्या है डालने के फायदे व उपयोग | NPK Fertilizer

NPK Kya Hai : पौधों के लिए फायदेमंद NPK खाद में क्या होता है और इसे डालने से क्या फायदा मिलता है। लगभग सभी किसान और बागवानी के शौकीन लोग NPK खाद के फायदे जानते हैं और NPK खाद के उपयोग से अच्छी फसल, स्वस्थ पौधे उगाते हैं। 

Table of Contents

NPK क्या है, उपयोग व फायदे | NPK fertilizer full form

NPK एक केमिकल खाद है जिसमें पौधे के लिए सबसे जरूरी तत्व N (नाइट्रोजन) P (फॉसफोरस) K (पोटैशियम) का मिश्रण होता है। इस खाद के उपयोग से पौधे का सम्पूर्ण विकास होता है। पौधे के लिए लाभदायक NPK खाद N-P-K के अलग-अलग अनुपात के पैकेट में मिलता है। यह सामान्यतः 20:20:20, 19:19:19, 12:32:16 आदि अनुपात (ratio) में मिलता है।

NPK खाद के हर अनुपात को अलग-अलग तरह के पौधे, फूल, फल-सब्जी, फसल आदि में डालने के लिए उपयोग किया जाता है। जैसे कि फूल के पौधे के लिए लगाते समय 30:10:20 NPK फर्टिलाइज़र उपयोग करते हैं, टमाटर के लिए 8:32:16 प्रयोग किया जाता है आदि। 

NPK 19 19 19 Uses, Benefits | NPK 19 19 19 ke fayde

NPK 19 19 19 एक स्टार्टर ग्रेड का एनपीके फर्टलाइज़र है जिसमें 19% नाइट्रोजन, 19% फ़ॉस्फोरस, 19% पोटैशियम होता है। यह एक बैलेन्स्ड खाद है जोकि पानी में आराम से घुल जाती है। NPK 19 19 19 सब्जियों, फलों, फूल के पौधे में डालने के लिए एक बढ़िया खाद है जिससे नए फूल, फल व पत्तियाँ निकलती हैं व उनका साइज़ भी बेहतर होता है। हर तरह की फसलों पर NPK 19 19 19 खाद को पानी में मिक्स करके छिड़काव किया जा सकता है जिससे नए लगे पौधों को ताकत मिलती है, जड़ों और अंकुर को निकलने में मदद मिलती है व पैदावार बढ़ती है।

NPK 20 20 20 भी एक बैलेन्स्ड फर्टलाइज़र है जोकि NPK 19 19 19 से एक ग्रेड ऊपर की खाद है जिसमें नाइट्रोजन, फ़ॉस्फोरस, पोटैशियम का कान्सन्ट्रैशन थोड़ा ज्यादा स्ट्रॉंग होता है। NPK 20 20 20 भी एक बैलेन्स्ड फर्टलाइज़र है। ध्यान रहे 1:1:1 अनुपात वाली इन खादों को पौधों को कुछ बड़ा होने के बाद ही डालना होता है।

NPK खाद कैसे डालें | NPK Khad uses

एन.पी.के. (NPK) खाद पानी में आसानी से घुल जाती है। पौधों में NPK खाद डालने के लिए 1 लीटर पानी में 1 चम्मच खाद मिलाकर डाल दें। अगर बीज बोते समय NPK खाद डालना है तो 1/4 चम्मच 1 लीटर पानी में मिलाकर डालें। फसल, फल-सब्जी आदि के लिए अलग-अलग NPK Khad मिलती है, अपनी जरूरत के हिसाब से सही खाद खरीदें।

अच्छा तो ये होगा कि अपनी जमीन की मिट्टी का टेस्ट करवाएं, जिससे यह पता चल जाए कि मिट्टी में किन पोषक तत्वों की कमी है। इसके बाद उसी अनुसार NPK रेशियो वाली खाद डालें।

NPK khad kya hai
NPK खाद के फायदे व उपयोग

NPK खाद में Nitrogen के फायदे | NPK Benefits

  • यह पौधे के लिए सबसे जरूरी तत्व है, बिना इसके पौधे की ग्रोथ रुक जाती है 
  • जड़ों को तेजी से बढ़ने में मदद करे
  • इससे नई पत्तियां आती हैं और पौधा घना होता है 
  • पौधे का हरा रंग (क्लोरोफिल) बढ़ाये 
  • बीमारियों (plant diseases) से पौधे की रक्षा करे
  • पौधे के हर अंग का विकास करे
  • पौधे की वृद्धि के लिए जरूरी पोषक तत्व प्रोटीन, विटामिन बनाने के लिए Nitrogen जरूरी है

NPK खाद में Phosphorus के फायदे –

  • फॉसफोरस से बोए गए बीज को बढ़ने की शक्ति मिलती है और नई जड़ें पैदा होती हैं
  • इससे पौधे में नए फूल, फल निकलते हैं
  • यह पेड़-पौधे में बीज बनाने में जरूरी है
  • पौधे के तने और डंठल को मजबूत बनाता है 
  • यह पौधे को Photosynthesis (प्रकाश संश्लेषण) करने में मदद करता है, जिससे कि पौधे अपना भोजन बना सके
  • फसल को जल्दी तैयार करने में मदद करता है 

NPK खाद में Potassium के फायदे –

  • पोटैशियम पानी की कमी को बर्दाश्त करने की क्षमता बढ़ाता है
  • रोगों से लड़ने की क्षमता विकसित करता है
  • इससे पौधों को ठंडा मौसम सहन करने की शक्ति आती है जिससे जड़े और पत्तियां सुरक्षित रहें
  • पोटैशियम पौधों में stomata के कार्य को कंट्रोल करने में मदद करता है, जिससे पौधे सही से वाष्प, Co2, O2 exchange कर सकें
  • Potassium स्टार्च से भरपूर अनाज पैदा करता है 
  • पौधे में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाता है 

अपने पौधों के लिए NPK खाद ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देख सकते हैं :

एन.पी.के खाद (NPK Khad kya hai) और इसके फायदे की जानकारी से जुड़ा कोई सवाल पूछने के लिए नीचे कमेन्ट करें। इस जानकारी को अपने बागवानी प्रेमी परिचित, मित्रों को व्हाट्सप्प शेयर करें जिससे वे भी इसे पढ़कर लाभ उठा सकें। 

ये भी पढ़ें >

पौधे में एप्सम साल्ट डालने के फायदे व उपयोग

गमले की मिट्टी में कोकोपीट मिलाने के फायदे

घर की वायु शुद्ध करे ये Nasa के बताए 25 पौधे

हरसिंगार का पौधा कैसे लगाये, दिशा, फायदे की जानकारी

मधुमालती बेल का पौधा कैसे लगाये, मधुमालती के फायदे

खस की खेती कैसे करें, ये है अच्छे मुनाफे की फसल !

source : https://extension.umn.edu/phosphorus-and-potassium/potassium-crop-production

Share on WhatsApp

34 thoughts on “NPK खाद क्या है डालने के फायदे व उपयोग | NPK Fertilizer”

  1. मुझे आपका ब्लॉग पसंद है, पोस्ट करते रहिए

    Reply
  2. Dhan ki kheti me podha ropan ke kitne dino ke bad NPK khad dalni chahiye, meri dhan variety 1718 he mene 16/08/2021 ko uriya or zink milkar dal diya he agar mujhe NPK khad dalini he to iska sahi time kya hoga. Please sir mujhe comment karke ya apna no send dijiye jisse me apse or jankari le saku.

    Reply
  3. Sir Mera npk Jo me gulab me deta hu uska retio 19 19 19 hai usme urea base nitrojen hai Kya npk me nitrojen aisa hi aata hai dusra koi nitrojen Ara hai

    Reply
  4. चने के लिये कोंन से फॉर्मूला डाले जिससे पौधा ग्रोथ करे

    Reply
  5. क्या चने में एनपीके 19 19 19 का उपयोग
    फूलों को आने की अवस्था में किया जा सकता है

    Reply
    • जी हाँ डाल सकते हैं, कोई नुकसान नहीं। वैसे चने में नाइट्रोजन की ज्यादा जरूरत नहीं होती, इसीलिए आप कमेन्ट में देखें कि मैंने चने के लिए 25:50:25 NPK या 20:40:40 NPK को बेहतर बताया है।

      Reply
    • 5-10-10 या 10-20-20 क्योंकि डहेलिया में नाइट्रोजन की बहुत कम आवश्यकता होती है। खाद डालने के बाद मिट्टी की हल्की गुड़ाई जरूर करें।

      Reply
  6. खीरे के लिए कौन सा npk डालना चाहिए ग्रोथ के लिये

    Reply
    • खीरे की खेती में 20 किलोग्राम नाइट्रोजन, 12 किलोग्राम फास्फोरस व 10 किलोग्राम पोटाश की मात्रा खीरे के लिए पर्याप्त रहती है। खेत में बिजाई के समय 1/3 नाइट्रोजन, फास्फोरस की पूरी मात्रा तथा पोटाश की पूरी मात्रा डाल दें। बची हुई नाइट्रोजन को दो बार में बिजाई के एक महीने बाद व फूल आने पर खेत की नालियों में डालकर मिट्टी चढ़ा दें। खेत में पौधों को लगाने के 30 दिन पश्चात् बाद एक एकड़ के खेत में नाइट्रोजन की मात्रा का छिड़काव करे, तथा उसके 40 दिन बाद फिर से नाइट्रोजन का छिड़काव कर दे, इससे पैदावार अच्छी प्राप्त होती है

      Reply
  7. Sir अनार के पोधे पर अभी फल लगे हुए हैं और पोधे अभी पीले पड़ रहे हैं तो कोनसा खाद डाले

    Reply
    • पौधे की पत्तियाँ कम पानी या जरूरत से ज्यादा पानी देने से ही पीली पड़ती हैं। अनार के पौधे को ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है, ज्यादातर अधिक पानी देने से ही अनार की पत्तियाँ पीली पड़ती हैं। इसलिए अनार में सिंचाई तभी करे जब मिट्टी में 1 इंच उंगली घुसाने पर नमी न महसूस हो। अनार में 8-8-8 NPK खाद डाली जा सकती है।

      Reply
    • जहाँ तक संभव हो मृदा परीक्षण संस्तुति के अनुसार एनपीके उर्वरक का प्रयोग करें। यदि मृदा परीक्षण की सिफारिश उपलब्ध नहीं है, तो 80:40:40 एनपीके किग्रा/हेक्टेयर की व्यापक सिफारिश को अपनाएं।

      Reply

Leave a Comment