About Lauren Gottlieb in hindi :
लॉरेन गाट्लिब Arizona, America की रहने वाली हैं और एक Contemporary Dancer हैं. Lauren Gottlieb अमेरिकन रियलिटी सीरियल So You Think You Can Dance के 3rd season के अंतिम 6 प्रतिभागियों में से थी.
Vodafone के Hakke-Bakke कमर्शियल एड में एक लडकी है जो क्रिकेट मैच देखते समय ख़ुशी से सोफे पर चढकर डांस करने लगती है. ये हैं लॉरेन गॉटलिब जो टीवी सीरियल झलक दिखला जा ( 7वें सीजन) की रनर अप थी और Jhalak Dikhla Ja (Reloaded) में जज थीं.
– लॉरेन गॉटलिब ने Rihanna, Mariah Carey, Britney Spears, Shakira, Enrique Iglesias जैसे नामी singers के shows किये हैं.
– लॉरेन गॉटलिब ने टेलेविज़न शो Glee (2009) और 3 हॉलीवुड फ़िल्में Disaster Movie (2008), Hannah Montana : The Movie (2009) और Bring It On : Fight to the Finish(2009) में एक डांसर के रूप में काम किया.
– बॉलीवुड में लॉरेन गाट्लिब की शुरुआत फिल्म ABCD : Any Body Can Dance (2013) में लीड डांसर के रोल में थी. इसके बाद Lauren Gottlieb बॉलीवुड फिल्म ब्योमकेश बक्शी के गाने Calcutta Kiss में दिखीं. इस फिल्म का एक गाना ‘बच-के-बक्शी’ भी लॉरेन गाट्लिब ने किरियोग्राफ किया था.
– सन 2015 में लॉरेन गॉटलिब ने फिल्म वेलकम टू कराची की जिसमे वो शाज़िया नाम की ISI Agent बनी थी. 2015 में ABCD2 फिल्म में ऑलिव एक डांसर का रोल भी Lauren Gottlieb ने किया. इस साल Lauren Gottlieb पंजाबी अभिनेता ‘दिलजीत दोसंज’ के साथ फिल्म अम्बरसरिया में एक फोटोग्राफर के रोल में दिखेंगी.
यह भी पढ़ें :
कोल्डप्ले रॉक बैंड के गाने में मुंबई और सोनम कपूर नज़र आये | Coldplay Mumbai
Bombay Vikings के नीरज श्रीधर, 6 बेस्ट गाने और वीडियो
जा जा जा जा बेवफा, कैसी प्यार कैसी प्रीत रे गाना, तनु वेड्स मनु रिटर्न्स फिल्म से
43 लाख बार देखा जा चुका है ये गाना | रिंकू भाभी : मेरे हसबैंड मुझको पियार नहीं करते