कई लोग नहीं जानते कि उनके Debit Card से भी Airport पर लाउन्ज के मजे फ्री में ले सकते हैं। इस सुविधा में आप अपना डेबिट कार्ड दिखाकर शानदार एयरपोर्ट लाउन्ज में प्रवेश कर सकते हैं। जहाँ पर मुफ़्त में आरामदायक सीट, नाश्ता-पानी, शांत माहौल, Wi-Fi, मोबाईल-लैपटॉप आदि डिवाइस चार्ज करने के पोर्ट, अखबार-मैगजीन, टॉयलेट-शॉवर जैसी सुविधायें मिलती हैं। एयरपोर्ट की दुकानों पर नाश्ते-पानी का रेट हाई होता है और माहौल भी भीड़ भरा होता है, ऐसे में एयरपोर्ट लाउन्ज काफी राहत देते हैं।
आइए जानते हैं ऐसे कौन से डेबिट कार्ड्स हैं जो Free में Airport Lounge Access की सुविधा देते हैं। आप भी अपने बैंक से इन डेबिट कार्ड्स को प्राप्त कीजिए और मुफ़्त में एयरपोर्ट लाउन्ज का आनंद लीजिए।
बेस्ट डेबिट कार्ड्स | फ्री में एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस सुविधायुक्त
Contents
- बेस्ट डेबिट कार्ड्स | फ्री में एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस सुविधायुक्त
- 1) SBI Platinum International Debit Card –
- 2) HDFC RuPay Premium Debit Card –
- 3) HDFC Millennia Debit Card –
- 4) HDFC EasyShop Platinum debit card –
- 5) Axis Priority Debit Card –
- 6) Axis Bank RuPay Platinum Debit Card –
- 7) ICICI Bank Coral International Debit Card –
- 8) Indusind Signature Exclusive Visa Debit Card –
- 9) IDFC First Visa Signature Debit Card
जरूरी बात – अपने लिए Debit card पसंद करते समय Visa या RuPay कार्ड की बजाय MasterCard वाला डेबिट कार्ड लें। मास्टरकार्ड पर वीजा या रुपे से अधिक सुविधायें और ज्यादा Airports का coverage मिलता है।
1) SBI Platinum International Debit Card –
बैंक अकाउंट खुलवाते समय SBI सभी को Classic debit card देता है, इसलिए अगर आपको SBI Platinum International Debit Card चाहिए तो आपको बैंक अधिकारी से request करनी होगी। इस कार्ड में Visa और MasterCard दोनों के ऑप्शन हैं, जिसमें आपको मास्टरकार्ड लेना चाहिए। इस एसबीआई डेबिट कार्ड के फायदे इस प्रकार हैं –
- हर 3 महीने में 2 बार इंडियन एयरपोर्ट पर लाउन्ज प्रवेश (यानी साल भर में 8 बार)
- कार्ड से हर 200 रुपये के खर्च पर 1 Reward point
- ATM से 1 दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए निकालने की सुविधा
- इस कार्ड का सालाना Maintenance Charge केवल 175 रुपये+GST है
2) HDFC RuPay Premium Debit Card –
HDFC के इस डेबिट कार्ड की सालाना फीस सबसे कम 200 रुपये+GST है। इस कार्ड से एयरपोर्ट लाउन्ज में एंट्री करने पर केवल 2 रुपये की नाममात्र फीस के बदले ढेरों मुफ़्त सुविधायें मिलती हैं। आप अपने HDFC बैंक शाखा से इस कार्ड को प्राप्त कर सकते हैं या अपने मौजूदा कार्ड को RuPay Premium Debit Card में बदल सकते हैं। इस HDFC debit card के फायदे –
- हर तिमाही में 2 बार (साल में 8 बार) देशी-विदेशी एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस
- 10 लाख रुपये का Accelerated Personal Accident Death Cover, 2 लाख का Permanent Disability Insurance cover
- इस कार्ड से बिल पेमेंट करने पर 5% cash back (पहले 1 साल)
- 1 करोड़ रुपये का International Air Coverage (इस कार्ड से फ्लाइट टिकट बुक करने पर)
3) HDFC Millennia Debit Card –
फ्री एयरपोर्ट लाउन्ज सुविधा के अलावा इस कार्ड पर ऑनलाइन या ऑफलाइन शॉपिंग आदि पर कैशबैक भी मिलता है। इस HDFC कार्ड की सालाना फीस 500 रुपए+GST है। कैशबैक पॉइंट 400 रुपये से अधिक खर्च करने पर मिलेगा। इस कार्ड की सुविधायें इस प्रकार हैं –
- साल में 4 बार Domestic Airport Lounge एक्सेस
- 2.5 % कैशबैक सभी ऑनलाइन खर्च पर
- 5% कैशबैक PayZapp या SmartBuy से शॉपिंग करने पर
- 1% कैशबैक ऑफलाइन खर्च और वॉलेट रीलोड पर
- 10 लाख का एक्सीडेंट इन्श्योरेन्स कवर
4) HDFC EasyShop Platinum debit card –
HDFC का ये डेबिट कार्ड अच्छे ऑफर्स की वजह से लोगों में बहुत लोकप्रिय है। यह कार्ड लेते समय वीजा के बजाय मास्टरकार्ड वाला ऑप्शन सेलेक्ट करें। इस डेबिट कार्ड का सालाना मेन्टीनेंस चार्ज 750 रुपये+GST है (ये Classic, Preferred, Imperia कस्टमर्स के लिए फ्री है)। इस कार्ड पर सुविधायें और ऑफर इस प्रकार है।
- हर तिमाही में 2 बार (साल में 8 बार) भारतीय एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस
- Telecom, Utilities पर खर्च किये गए हर 100 रुपये पर 1 कैशबैक पॉइंट
- हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 कैशबैक पॉइंट (Groceries & Supermarket, Restaurant & Apparels, Entertainment)
- ATM से 1 दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए निकालने की सुविधा
- Air / Road / Rail डेथ पर 12 लाख का इन्श्योरेन्स कवर
इसके अलावा HDFC के Times Point Debit Card पर साल में 4 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस है और कार्ड की कोई सालाना फीस नहीं है। HDFC के JetPrivilege Signature Debit Card पर साल में 8 बार डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस है और कार्ड की कोई सालाना फीस नहीं है। इन दोनों डेबिट कार्ड पर रिवार्ड और कैशबैक ऑफर बहुत खास नहीं है, इसलिए आप इन्हे avoid कर सकते हैं।
5) Axis Priority Debit Card –
वैसे तो इस डेबिट कार्ड की 750 रुपये+GST है लेकिन अगर आप Priority customer हैं तो आपके लिए फीस नहीं लगेगी। Priority customer बनने के लिए आपको अपने बैंक अकाउंट में तिमाही का 2 लाख रुपये बैलन्स मेन्टेन करना होगा। इस डेबिट कार्ड की सुविधायें देखें।
- साल भर में 8 बार इंडियन एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस (हर तिमाही में 2 बार)
- बुकमायशो से मूवी टिकट बुक करने पर 25% कैशबैक
- ATM से 1 दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए निकालने की सुविधा
- भारत में कार्ड से हर 200 रुपये खर्च करने पर 1 Axis eDGE Reward point, विदेश में हर 200 रुपए खर्च करने पर 3 रिवार्ड पॉइंट्स
6) Axis Bank RuPay Platinum Debit Card –
ऐक्सिस बैंक के इस डेबिट कार्ड से यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर अच्छा कैशबैक मिलता है। इस कार्ड का सालाना मेन्टेनेंस चार्ज 200 रुपये +GST है।
- साल में 8 बार इंडियन एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस (हर तिमाही में 2 बार)
- Utility Bill Payments पर 5% कैशबैक
- ATM से 1 दिन में अधिकतम 1 लाख रुपए निकालने की सुविधा
- TataCliq, Swiggy, Medlife and BookMyShow पर डिस्काउंट ऑफर्स
इनके अलावा ऐक्सिस बैंक के
- Delight Debit Card,
- Display Debit Card,
- Wealth Debit Card,
- Rewards+ Debit Card,
- Burgundy Debit Card (साल में 12 बार लाउन्ज एक्सेस),
- Gold Plus Debit Card,
- Titanium Rewards Debit Card,
- Liberty Debit Card
पर साल भर में 1 से 4 बार लाउन्ज एक्सेस की सुविधा है। अधिक जानकारी के लिए देखें लिंक
7) ICICI Bank Coral International Debit Card –
ICICI बैंक का यह डेबिट कार्ड काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसकी सुविधायें उन कार्ड्स के बराबर हैं जिनकी सालाना फीस इससे ज्यादा है। इस कार्ड की सालाना फीस 599 रुपये +GST है। इस कार्ड के रिवार्ड और ऑफर्स इस प्रकार हैं।
- साल में 8 बार इंडियन एयरपोर्ट पर लाउन्ज एक्सेस (हर तिमाही में 2 बार)
- बुकमायशो से मूवी टिकट बुक करने और INOX मल्टीप्लेक्स से टिकट खरीद पर 25% डिस्काउंट (कम से कम 2 मूवी टिकट)
- भारत में एटीएम से 1 दिन में 1 लाख और इंटरनेशनल एटीएम से 2 लाख रुपये निकालने की सुविधा
- भारत में हर 200 रुपये खर्च करने पर 2 रिवार्ड पॉइंट और विदेश में 200 रुपये खर्च करने के 4 रिवार्ड पॉइंट
NOTE – ICICI बैंक का Sapphiro Debit Card भी एक अच्छा डेबिट कार्ड है जिससे आप साल में 12 बार (हर 4 महीने में 4 बार) एयरपोर्ट लाउन्ज एंट्री कर सकते हैं। इस कार्ड की सालाना फीस 1499 रुपये +18% GST है जोकि 2nd year से ली जाती है। इस डेबिट कार्ड से 2,50,000 रुपये तक 1 दिन में ATM से निकाले जा सकते हैं।
8) Indusind Signature Exclusive Visa Debit Card –
इस डेबिट कार्ड की सबसे अच्छी बात ये है कि कोई भी सालाना फीस/जॉइनिंग फीस नहीं है और फायदे कई सारे हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपने Indusind bank account में 1-2 लाख का बैलन्स मेन्टेन करना होगा। इस डेबिट कार्ड के फायदे और रिवार्ड देखें –
- साल में 8 बार (हर quarter में 2 बार) एयरपोर्ट लाउन्ज एंट्री
- साल भर में 6,000 रुपये के फ्री मूवी टिकट (BookMyShow से बुक करने पर Buy 1 Get 1)
- 1 साल के लिए फ्री में लॉकर सुविधा
- 2 साल के लिए मुफ़्त में Demat account
- Swiggy ऑर्डर पर 20% और BigBasket पर 1,000 छूट
9) IDFC First Visa Signature Debit Card
IDFC First Bank का यह एक शुरुआती डेबिट कार्ड है जिसकी सालाना फीस मुफ़्त है बस आपके बैंक अकाउंट में हर महीने का Minimum balance 25,000 रुपये जरूर होना चाहिए। इस कार्ड पर रिवार्ड प्रोग्राम तो नहीं हैं लेकिन कुछ अच्छे ऑफर्स जरूर हैं।
- हर तिमाही में 2 बार (साल में 8 बार) डोमेस्टिक एयरपोर्ट लाउन्ज एक्सेस
- कुछ फीस देकर अपने फैमिली या खुद के लिए लाउन्ज एंट्री (कॉम्पलीमेंट्री लाउन्ज एक्सेस लिमिट क्रॉस होने पर भी) ले सकते हैं
- इस डेबिट कार्ड से पहला Transaction 1000 रुपए या ज्यादा करने पर 10% कैशबैक (250 रु. तक)
- भारत के किसी भी पेट्रोल पंप पर 2.5% Fuel surcharge
- ATM से 1 दिन में 1,50,000 तक निकालने की सुविधा
- BookMyShow से टिकट बुक करने पर 250 रुपये तक कैशबैक
किसी भी बैंक में अकाउंट खुलवाते समय ही डेबिट कार्ड से जुड़ी सुविधाओं के बारे में जानकारी मालूम कर लेनी चाहिए और अपने उपयोग के अनुसार सही facility वाला डेबिट कार्ड लेना चाहिए। अगर आपने ऐसा नहीं किया है तो भी आप किसी भी समय अपने बैंक में बात करके अपने Debit card को किसी अन्य अच्छी सुविधा वाले डेबिट कार्ड में बदलवा सकते हैं।
फ्री में एयरपोर्ट लाउन्ज एंट्री पर इस लेख के विषय में कोई सवाल, अनुभव और कमेन्ट करने के लिए नीचे देखें। इस लेख को अपने ऐसे मित्र आदि के साथ व्हाट्सप्प, फेसबुक शेयर जरूर शेयर करें, जिन्हे इस जानकारी की आवश्यकता है।
ये भी पढ़ें –
Thanks for the article, I was searching for this type of content. Thank you so much for this.
very nice work