हॉलीवुड मूवी की कहानी – Hollywood movie plot in hindi :
इस लेख में गोल्डन ग्लोब अवार्ड से सम्मानित 9 बेहतरीन हॉलीवुड फिल्मों की स्टोरी हिंदी में पढ़िए.
द रेवनेंट – The Revenant movie story in hindi :
यह फिल्म एक अमेरिकी व्यक्ति Huge Glass के जीवन की सच्ची घटना पर आधारित है. एक दिन Huge Glass अपने मित्रों के साथ जंगल में शिकार करने जाता है, जहाँ उसपे एक भालू हमला कर देता है और अधमरा करके छोड़ता है.
उसके साथी उसे बचाने की कोशिश करते है पर उसके बचने की उम्मीद न मानकर उसे वही जंगल में छोड़ कर वापस आ जाते है. Huge Glass किस प्रकार उस जंगल में जीवित रहने के लिए संघर्ष करता है और वापस अपने गाँव आता है, यही इस फिल्म की कहानी है.
यह फिल्म बनने के दौरान अपने अदभुत स्पेशल इफ़ेक्ट और कठिनतम परिस्थितियों में हुई शूटिंग की वजह से काफी चर्चा में रही. इस फिल्म के लिए लियोनार्डो डिकैप्रियो को बेस्ट एक्टर का Oscar award, गोल्डन ग्लोब अवार्ड मिला है.

स्टीव जॉब्स – Steve Jobs movie story in hindi :
यह मूवी स्टीव जॉब्स के पूरे जीवन पर आधारित न होकर, उन खास वर्षों के बारे में है जब वो तेजी से टेक्नोलॉजी जगत में उभरे थे. इस दौरान उन पर नए कंप्यूटर मॉडल लाकर, मार्केट पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने का दबाव था. साथ ही स्टीव अपनी पुरानी गर्लफ्रेंड Chrisann Brennan और उनके संबंधो से हुई बेटी Lisa से जुड़े मुद्दों में उलझे हुए थे.
एप्पल कंप्यूटर के जनक स्टीव जॉब्स के जीवन पर आधारित इस फिल्म के डायरेक्टर Danny Boyle हैं, जोकि सन 2008 की फिल्म Slumdog millionaire के डायरेक्टर थे.

द मर्शियन – The Martian movie story in hindi :
इस Science fiction फिल्म की कहानी एक अंतरिक्षयात्री Mark Watney के बारे में है जोकि मंगल यात्रा के दौरान अपने साथियों से बिछड़कर मंगल ग्रह पर ही छूट जाता है. अपनी बुद्धि और जबर्दस्त इच्छाशक्ति से वह उस दुर्गम वातावरण में भी जिन्दा रहने के लिए संघर्ष करता है.
जब नासा और उसके साथियों को Mark के जीवित होने का पता चलता है तो वे उसे बचाने की योजना बनाते है. कई कठिनाइयों के बावजूद उसे बचाने में सफल रहते हैं.

द रूम -The Room movie story in hindi :
इस मूवी की कहानी एक औरत और उसके 5 वर्षीय पुत्र के बारे में है जोकि कई सालों से एक जगह पर कैद हैं. उस बंद कमरे में ही बच्चे का जन्म होता है. उसकी माँ उसे कैसे पालती है, कैसे पढ़ाती है, दुनिया के बारे में बताती है यह काफी रोचक है.
अंततः जब वे उस कैद से मुक्ति पाते हैं तो उस लड़के को जीवन में पहली बार बाहरी दुनिया को देखने और अनुभव करने का मौका मिलता है.

जॉय – Joy movie story in hindi :
एक औरत जिसकी निजी जिंदगी में कई संघर्ष है, साथ ही पैसे की कमी है. जीवन से हार मानने के बजाय वो लड़ती रहती है. वो कुछ बिज़नस करना चाहती है लेकिन उसे बिज़नस में भी संघर्ष मिलते है. साथ ही पारिवारिक परिस्थितियां कुछ ऐसी बनती है कि उसे अपने परिवार का नेतृत्व करना पड़ता है.
इस बदलाव से उसके घर और बाहर के कुछ समर्थक विरोधी बन जाते है और कुछ दुश्मन दोस्त भी. अपने जीवन के इन तूफानों का सामना करते हुए, किस प्रकार वो आगे बढ़ते जाती है यही इस फिल्म की कहानी है.

इनसाइड आउट – Inside Out movie story in hindi :
राइली एक ग्यारह साल की खुशमिजाज़ लड़की है. उसके जीवन में बड़ा परिवर्तन तब आ जाता है जब उसके माता-पिता सैनफ्रांसिस्को में बसने का निर्णय लेते है.
इस बदलाव के दौरान राइली के खुश रहने वाले मनोभाव उसे प्रसन्न, आशान्वित रखने की कोशिश करते है पर बदलाव के दुःख और समस्याओं के चलते उसके दिलोदिमाग पर दुःख, गुस्सा, डर और घृणा के मनोभाव हावी हो जाते हैं.
राइली को इस समस्या से ख़ुशी और आशा के मनोभाव किस प्रकार उबारते है यह फिल्म की कहानी है.

सन ऑफ़ सॉल – Son Of Saul movie story in hindi :
इस मूवी की कहानी 2nd विश्व युद्ध के दौरान Auschwitz Concentration camp के एक यहूदी मजदूर के बारे में है जोकि एक Rabbi को खोजने की कोशिश करता है. जिससे एक छोटे लड़के के उचित अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हो सके.

क्रीड – Creed movie story in hindi :
एडोनिस जॉनसन एक प्रसिद्ध मुक्केबाज अपोलो क्रीड का बेटा है, जिसे अपने पिता को जानने का मौका नहीं मिला क्योंकि वो उसके जन्म से पहले ही चल बसे.
बॉक्सिंग उसके शौक और खून दोनों में है. Adonis अपने पिता के रिटायर्ड विरोधी रॉकी बल्बोआ (Sylvester Stallone) से बॉक्सिंग सीखने जाता है. रॉकी उसमे Apollo की झलक देखकर सिखाने को राज़ी हो जाता है और उसे एक कड़े मुकाबले के लिए तैयार करता है.
एडोनिस मुकाबला जीतता है, पर यह भविष्य बतायेगा कि वह वास्तव में सच्चे दिल से एक फाइटर है भी या नहीं.

द हेटफुल एट – The Hateful Eight story in hindi :
एक बर्फीले तूफ़ान में यात्रा करते हुए 8 अजनबी लोग एक स्थान पर शरण लेते हुए मिल जाते है. लेकिन वहाँ पर विरोधी और अवांछनीय परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं.
इस मूवी के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए Ennio Morricone को अवार्ड दिया गया. Ennio Morricone वही म्यूजिक कंपोजर हैं जिन्होंने The Good the bad and the ugly की यादगार धुन बनाई थी जोकि हममें से हर एक ने अवश्य सुनी होगी.

द स्पेक्टर – Spectre movie in hindi :
जेम्स बांड को M से एक शातिर संगठन SPECTRE के बारे में पता चलता है. Madeleine की मदद से वह षड्यंत्र का पर्दाफाश करता है लेकिन इससे जेम्स बांड को एक कड़वा सच भी पता चलता है.
James Bond की 2015 में रिलीज़ हुई कड़ी Spectre के गाने Writing’s On The Wall को बेस्ट ओरिजिनल सांग का अवार्ड मिला है. यह गाना Sam smith ने लिखा और गाया है.

यह भी पढ़ें :
Eddie The Eagle जोश और जूनून की मोटिवेशनल मूवी
हॉलीवुड एक्ट्रेस सोइरसे रोनन की 3 बेस्ट फिल्में | Saoirse Ronan in hindi
मनोवैज्ञानिक परीक्षण पर 2 बढ़िया फिल्में देखें | Psychological in hindi
कुंग फू पांडा 3, The Finest Hours देखना न भूलिए | Kung fu panda in hindi
ऑस्कर विनर मूवी The Revenant की कहानी | Leonardo DiCaprio in hindi