इंडियन क्रिकेट टीम में शुभमन गिल एक नया सितारा हैं। शुभमन गिल कौन है जानने के लिए शुभमन गिल जीवनी से जुड़े फैक्ट्स पढ़ें। शुभमन गिल की आईसीसी रैंकिंग 734 (वनडे और टेस्ट) है।
क्रिकेटर शुभमन गिल जीवन परिचय | Shubman Gill biography
1) शुभमन गिल का जन्म 8 सितम्बर 1999 को फज़िल्का, पंजाब में हुआ। फज़िल्का में गिल परिवार के खेत और जमीनें हैं। शुभमन के पिता का नाम लखविंदर सिंह है। शुभमन के पिता खेतों में काम करने वाले लोगों से शुभमन की बैटिंग प्रैक्टिस में मदद के लिए बाल फेंकने के लिए कहते थे।
शुभमन के पिता बताते हैं कि शुभमन को 3 वर्ष की उम्र से ही Cricket में रूचि थी। शुभमन गिल बैट-बॉल के अलावा बाकी खिलौनों से खेलते ही नहीं थे।
2) शुभमन के पिता अपने बेटे में क्रिकेट की इस दीवानगी को देखकर उसे Professional Cricket Coaching दिलाने को सोचने लगे। इस निश्चय को पूरा करने के लिए गिल परिवार ने मोहाली, पंजाब में बसने का निर्णय लिया। मोहाली में PCA स्टेडियम के पास उन्होंने एक किराये का मकान लिया और शुभमन की क्रिकेट कोचिंग शुरू हो गयी।
Shubman Gill wiki | शुबमन गिल के खेल-कूद से जुड़े आंकड़े
3) Shubhman Gill ने पूरे जोश और पैशन से क्रिकेट सीखना शुरू किया और कुछ वर्षों में ही इसके नतीजे दिखने लगे। शुमभन ने 2016-17 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में पंजाब के लिए खेलते हुए अपना खाता खोला। फरवरी 2017 में विजय हजारे ट्राफी और नवम्बर 2017 में रणजी ट्राफी मैच से शुभमन ने Professional Cricket की दुनिया में कदम रखा।
4) शुभमन ने अंडर-16 टीम में विजय मर्चेंट ट्राफी के लिए खेलते हुए नाबाद डबल सेंचुरी लगाकर शुरुआत की। विगत दो वर्षों से BCCI की तरफ से शुभमन गिल को बेस्ट जूनियर क्रिकेटर घोषित किया गया है।
अंडर-19 टीम में खेलते हुए शुभमन ने इंग्लैंड के खिलाफ वन डे मैच में 147 रन बनाये। इस मैच सीरीज में शुभमन गिल मैन ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार पाया।
5) दिसम्बर 2017 को अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप की टीम में शुभमन गिल वाईस कैप्टेन बनाये गए। दाहिने हाथ के बल्लेबाज शुभमन गिल ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार सेंचुरी ठोंकी और मैन ऑफ़ द मैच बने। अंडर-19 वर्ल्ड कप के खेलों गए 5 मैचों में शुभमन का निम्नतम स्कोर 63 रहा, जिससे उनके शानदार खेल का पता चलता है।
6) जब शुभमन गिल न्यूजीलैंड में अंडर-19 वर्ल्ड कप के मैच खेल रहे थे, उसी बीच भारत में इंडियन प्रीमियर लीग की टीमें उनके नाम पर बोली लगा रही थीं। अंडर-19 टीम के वाईस कैप्टेन शुभमन गिल को Kolkata Knight Riders ने 1.8 करोड़ में ख़रीदा, जबकि अंडर-19 टीम के कैप्टेन पृथ्वी शॉ को 1.2 करोड़ में डेल्ही डेयरडेविल्स ने ख़रीदा।
7) भारत के अंडर-19 क्रिकेट टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी शुभमन गिल की प्रशंसा करते नहीं थकते। भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने जब विजय हजारे ट्राफी में शुभमन गिल की Century देखी तो Tweet किया – आज एक शानदार टैलेंट देखा शुभमन गिल केवल 17 साल का ! एक टफ विकेट पर लाजवाब सेंचुरी “.
8) शुभमन गिल की हाइट 5 फीट 9 इंच है। शुबमन गिल Sachin Tendulkar और Virat Kohli के फैन हैं। शुभमन गिल खेलते जबर्दस्त हैं और देखने में भी आकर्षक हैं। कोई आश्चर्य नहीं कि जल्द ही वो कई Big brands के advertisements में दिखने लगे। Cricket के दीवाने देश भारत में Shubman Gill निश्चित रूप से भविष्य के स्टार नजर आते हैं।
A: अभी शादी नहीं हुई है
A: सारा तेंदुलकर (सचिन तेंदुलकर की बेटी)
A: सिख जाट
A: एक समृद्ध किसान हैं।
A: 4 वनडे, 1 टेस्ट, 1 टी20
शुभमन गिल के बारे में जानकारी को Whatsapp, Facebook पर शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे आपके दोस्त भी इसे पढ़ सकें। source : Shubman Gill Profile
ये भी पढ़ें :
धुरंधर टेनिस प्लेयर रोजर फेडरर के बारे में 15 रोचक बातें
दुनिया के टॉप फुटबालर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के हर घंटे की कमाई और लाइफ के बारे में जानें
विराट कोहली की Favorite किताब आप भी जानें
सचिन तेंडुलकर की कहानी – जब ब्रैड हॉग को चैलेंज किया
10 ऐसे सुप्रसिद्ध लोग जिन्हे सफलता अधिक उम्र में जाकर मिली
बिना थके सैकड़ों किलोमीटर दौड़ने वाले रेसर Dean Karnazes का राज क्या है ?