SBI एटीएम पिन भूल जाने पर क्या करें | 4 तरीके से पासवर्ड जाने

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम पिन भूल जाने पर यानि एटीएम का पासवर्ड कैसे जाने, इसके लिए आप इन 4 उपायों से घर बैठे या SBI एटीएम जाकर नया पिन/पासवॉर्ड बना सकते हैं। अब एटीएम पिन भूल गए तो इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं, आप खुद ही नया एटीएम पिन बना लें। 

Table of Contents

SBI के ATM का पिन/पासवर्ड भूल गए तो ये उपाय करें | SBI ATM PIN FORGOT

अगर आप अपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के ATM कार्ड यानि डेबिट कार्ड का पिन नंबर जाने पर इन 4 तरीकों से बिना बैंक गए नया पिन नंबर  बना सकते हैं। ये 4 तरीके इस प्रकार हैं। 

  1. SMS द्वारा नया एटीएम पिन बनायें
  2. SBI की IVR फ़ोन सर्विस द्वारा नया पिन बनाएं
  3. SBI ATM में जाकर नया पिन नंबर पायें
  4. SBI Online बैंकिंग सर्विस द्वारा नया पिन नंबर

SMS द्वारा नया पिन नंबर कैसे बनाये | Change SbI ATM pin by sms

1- अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 567676 नंबर पर ये कोड PIN<xxxx><yyyy> मेसेज करें। PIN<xxxx><yyyy> में xxxx की जगह पर आपके ATM कार्ड के आखिरी 4 नंबर लिखे हों और yyyy के स्थान पर SBI बैंक अकाउंट नंबर के आखिरी 4 नंबर लिखें। 

2- अब आपके मोबाइल पर SBI से एक मेसेज आएगा, जिसमें एक OTP यानि वन टाइम पासवर्ड दिया गया होगा। इस OTP नंबर से आप किसी SBI ATM जाकर नया पिन बना सकते हैं। ध्यान रखें कि ये OTP आपको 24 घंटे के अंदर प्रयोग कर लेना हैं, अन्यथा यह बेकार हो जायेगा। 

sbi atm card pin bhul jane par kya kare

SBI की IVR फ़ोन सर्विस द्वारा पिन नंबर कैसे बनाएं | ATM pin bhul gaye to kya kare

1- अपने बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 1800 112211 अथवा 1800 425 3800 फ़ोन नंबर पर कॉल करें। सही विकल्प चुनते हुए जब आपसे पूछा जाये तो अपना 16 अंक का SBI डेबिट कार्ड नंबर दबाएँ। 

2- इसके बाद अपना SBI अकाउंट नंबर दबाएँ। 

3- अब आपके मोबाइल पर SBI से एक OTP मेसेज आएगा। इस OTP नंबर से आप किसी SBI ATM जाकर नया पिन बना सकते हैं। 

SBI ATM में जाकर नया पिन नंबर कैसे बनायें | SBI ATM pin change 

1- इसके लिए आप किसी SBI ATM में जाएँ। ATM मशीन पर कार्ड स्वाइप करने के बाद PIN Generation विकल्प दबाएँ।

2- अपने SBI बैंक अकाउंट नंबर की एंट्री करें। 

3- बैंक अकाउंट में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की एंट्री करें और यह मोबाइल नंबर दुबारा भरकर कन्फर्म करें। 

4- आपके मोबाइल पर एक OTP मेसेज आएगा। इस नंबर की मदद से आप नया पिन नंबर बना सकते हैं। 

SBI Online बैंकिंग सर्विस द्वारा नया पिन नंबर कैसे बनायें  | SBI ATM Pin change online in hindi 

1- इन तरीकों के अतिरिक्त यदि आप State Bank of India ऑनलाइन बैंकिंग में रजिस्टर्ड हैं तो भी आप बिना बैंक गये ATM PIN बदल सकते हैं। इसके लिए Onlinesbi.com पर जाकर अपना SBI लॉगइन यूजर नाम और पासवर्ड भरें। 

2- इसके बाद ऊपर दिए गये e-Services विकल्प दबाएँ, इसके बाद जो पेज खुलेगा वहां पर ATM Card Services विकल्प दबाएँ। यहाँ पर ATM Pin Generation विकल्प से आप नया एटीएम पिन नंबर बना सकते हैं। 

तो देखा आपने ATM का पिन भूल जाने पर नया पिन बनाना कितना आसान है। इस जानकारी को अपने मित्र, परिचितों को भी व्हाट्सअप शेयर करें जिससे कि कभी जरूरत पड़ने पर उनकी भी मदद हो सके। 

ये भी पढ़ें :

इन 15 डेबिट कार्ड से एयरपोर्ट लाउन्ज में फ्री नाश्ता, आराम 

गोल्ड ज्वेलरी खरीदने का सही तरीका सीखें

शेयर बाजार से करोड़पति कैसे बनते हैं 

सरकारी योजना से मिलने वाले पैसे को PFMS से चेक करें

शेयर मार्केट की 13 कहानियाँ जिनसे सीख मिलती है

Share on WhatsApp