PFMS (पीएफएमएस) का उपयोग करने से उन लोगों को बहुत सुविधा हुई है जो जानना चाहते थे कि स्कालरशिप, सरकारी योजना का पैसा कब आएगा, योजना का पैसा कैसे चेक करें या योजना का पैसा नहीं मिला है आदि। आइए जाने पीएफएमएस अकाउंट कैसे चेक करें।
PFMS से बैंक बैलन्स चेक करे योजना का पैसा आया कि नहीं | PFMS bank balance check
भारत सरकार की तरफ से बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलाई जाती है जैसे कि सरकारी पेंशन, स्कालरशिप, जनधन, उज्ज्वला, PM किसान योजना आदि। इन योजनाओं में सरकार DBT (Direct benefit transfer) के माध्यम से पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। आप PFMS वेबसाइट पर जाकर इस धनराशि के पेमेंट की पुष्टि कर सकते हैं।
भारत सरकार की Ministry of Finance ने PMFS (Public Financial Management System) नाम का एक वेब पोर्टल बनाया है, जहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरकर सरकार की तरफ आने वाले पेमेंट को चेक कर सकते हैं।
– PFMS के जरिए आप जान सकते हैं कि आपको सरकार द्वारा कब-कब, कितना पैसा पेमेंट किया गया है या योजना का पैसा बैंक अकाउंट में आया कि नहीं। PFMS सुविधा से 63 बैंक जुड़े हुए हैं, देखें > PFMS बैंक लिस्ट
PFMS से कैसे चेक करे पैसा/स्कालरशिप बैंक अकाउंट में आया कि नहीं | Check bank balance PFMS in hindi
ध्यान दें कि ये वेबसाइट सिर्फ सरकार द्वारा किए पेमेंट को ही दिखाता है। अगर आप भारत सरकार द्वारा चलने वाली किसी ऐसी स्कीम के लाभार्थी नहीं है तो यह वेबसाइट आपके बैंक अकाउंट संबंधी कोई रिकार्ड नहीं दिखाएगी।
1) PFMS से बैंक बैलन्स पता करने के लिए सबसे पहले https://pfms.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं।
2) यहाँ होमपेज पर Know your Payments का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।
3) अब जो पेज खुलेगा उसमें Payment by Account Number लिखा दिखेगा और नीचे एक फॉर्म होगा जिसमें आपको बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड भरना होगा।
4) Bank के सामने आप अपने उस बैंक का नाम लिखे जिसके अकाउंट को आपने सरकारी स्कीम का लाभ पाने के लिए जोड़ा है। बैंक का सही नाम भरने पर लाइन के नीचे बैंक का नाम सहायता के लिए दिखने लगेगा, इसे सेलेक्ट कर लें।
5) इसके बाद Enter Account Number के सामने अपने बैंक अकाउंट की खाता संख्या लिखें। इसके नीचे Enter Confirm Account Number में फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर भरकर सही नंबर भरने पुष्टि (confirmation) करें।
6) अब जो स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिख रहा हो उसे Word Verification के सामने लिख दें और नीचे दिया Send OTP on Registered Mobile no पर क्लिक करें। इससे बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा, जिसे इस पेज में भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें। अब PFMS सिस्टम इसी पेज में नीचे आपके अकाउंट में किये गए सरकारी भुगतान का डीटेल दिखाता है।
– PFMS का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए है जिससे कि इन योजनाओं से जनता को लाभ पाने में देरी और असुविधा कम हो सके। PFMS से इस बात का सही आकलन होगा कि योजनायें वास्तविकता में कितनी प्रभावी साबित हुई हैं।
भविष्य में PFMS से बहुत सी कई अन्य नयी योजनाओ को भी जोड़ा जाएगा जिससे कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुचारु रूप से हो सके।
PFMS का Use करके बैंक बैलन्स चेक करने की जानकारी से जुड़े सवाल नीचे कमेन्ट करें। इस लेख को अपने मित्रों, परिचितों के साथ व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें जिससे कि अन्य लोग भी इस जानकारी का लाभ और उपयोग कर सकें।
ये भी पढ़ें >
SBI के एटीएम कार्ड का पिन नंबर भूलने पर ऐसे पता करें
असली सोने की पहचान कैसे करें | हॉल्मार्क गोल्ड क्या है
क्या आपका डेबिट कार्ड भी फ्री एयरपोर्ट लाउन्ज एंट्री देता है ? देखें
Sir OTP ka option aa rha hai kya karein
OTP to apko ayega hi ye pakka karne ke liye ki aap hi us bank account ke malik ho ya nahi. Jo number apke account se juda hai, jis par bank ke message ate hain, uspar aya hua OTP, is website ke page par bharenge to age ki jankari mil jayegi.
Sir Namste Main pfms ka site kholta hun per sarch ki wajah sent otp aata hai login Karne per nahi ho raha hai Kya kare
Ji han, site me hue naye badlav ki wajah se aisa hua hai, ab search ki jagah OTP ane laga hai, ap is button par click karenge to apke phone par OTP ayega, jise bharna hoga.
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया बैलेंस चेक
हर बैंक के लिए ऊपर दिया गया तरीका काम करता है।
Please check mee
Good Information
Sir mobail pe otp kyo nhi aa rha hair
sbi
Akshay Kumar
Mera bank m Number laga h…
Par us P ye batata h ke Aap ka number nhi laga…
Agr apko bank se payment ka message ata rahta hai to thik hai nahi to apne bank se is bat ko confirm kare, ki number account me add hai ya nahi.
mera mobile number lga h aur msg bhi aata rahta h fir bta rha h not match your mobile number
Kya pahle bhi isi number par yojana ka paisa ane ka message aya tha ?
Mera khata SBI Bank mein hai aur usmein mobile number bhi add hai usi number se main pahle pfms portal par apna balance dekhta Raha lekin ab agar use number se jankari Lena chahte Hain to vah likhkar a raha hai ki this mobile number is not associated beneficiary account number
SBI Branch jakar bat kijiye ki aisa message kyu aa raha hai, is case me wahi apki madad kar sakte hain ya fir PFMS helpline number (011) 23343860 par call kare / Email kare
helpdesk-pfms@gov.in
Mari bhi bank account m number laga hua h pr khata h ki app ka number mobile m laga hua h
N hi otp a rha h
Bhai aap bhi Bank se bat kare, Ho sakta hai KYC ka problem ho.