PFMS से बैंक बैलन्स चेक करके अपने भुगतान जाने | PFMS Bank Balance Check

PFMS (पीएफएमएस वेबसाइट) का उपयोग करने से उन लोगों को बहुत सुविधा हुई है जो जानना चाहते थे कि छात्रवृत्ति (स्कालरशिप), सरकारी योजना का पैसा कब आएगा, योजना का पैसा कैसे चेक करें या योजना का पैसा नहीं मिला है, अपने भुगतान हुआ या नहीं आदि। आइए जाने PFMS Know Your Payment क्या है और कैसे पता करें।

Table of Contents

PFMS बैंक बैलन्स चेक करे योजना का पैसा आया कि नहीं | PFMS bank balance check

भारत सरकार की तरफ से बहुत सी कल्याणकारी योजनायें चलाई जाती है जैसे कि सरकारी पेंशन, स्कालरशिप, जनधन, उज्ज्वला, PM किसान योजना आदि। इन योजनाओं में सरकार DBT (Direct benefit transfer) के माध्यम से पैसा सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करती है। आप PFMS वेबसाइट पर जाकर इस धनराशि के पेमेंट की पुष्टि कर सकते हैं।

भारत सरकार की Ministry of Finance ने PMFS (Public Financial Management System) नाम का एक वेब पोर्टल बनाया है, जहाँ पर आप अपने बैंक अकाउंट से जुड़ी जानकारी भरकर सरकार की तरफ आने वाले पेमेंट को चेक कर सकते हैं। 

PFMS के जरिए आप बैंक खाता संख्या बताकर जान सकते हैं कि आपको सरकार द्वारा कब-कब, कितना पैसा पेमेंट किया गया है, PFMS भुगतान की स्थिति क्या है या योजना का पैसा बैंक अकाउंट में भुगतान हुआ कि नहीं।

PFMS सुविधा से 63 बैंक जुड़े हुए हैं, देखें उन बैंक के नाम> PFMS BANK लिस्ट 

PFMS से कैसे चेक करे पैसा/स्कालरशिप बैंक अकाउंट में आया कि नहीं | Check PFMS Payment Status

ध्यान दें कि ये वेबसाइट सिर्फ सरकार द्वारा किए पेमेंट को ही दिखाता है। अगर आप भारत सरकार द्वारा चलने वाली किसी ऐसी स्कीम के लाभार्थी नहीं है तो PFMS बैंक अकाउंट संबंधी कोई रिकार्ड नहीं दिखाएगी।

1) PFMS से बैंक बैलन्स पता करने के लिए सबसे पहले https://pfms.nic.in/ वेबसाइट पर जाएं।

2) यहाँ होमपेज पर Know your Payments का विकल्प दिखेगा, इस पर क्लिक करें।

pfms know your payment


3) अब जो पेज खुलेगा उसमें Payment by Account Number लिखा दिखेगा और नीचे एक फॉर्म होगा जिसमें आपको बैंक का नाम, बैंक अकाउंट नंबर और स्क्रीन पर दिखने वाला कैप्चा कोड भरना होगा।

4) Bank के सामने आप अपने उस बैंक का नाम लिखे जिसके अकाउंट को आपने सरकारी स्कीम का लाभ पाने के लिए जोड़ा है। बैंक का सही नाम भरने पर लाइन के नीचे बैंक का नाम सहायता के लिए दिखने लगेगा, इसे सेलेक्ट कर लें।

5) इसके बाद Enter Account Number के सामने अपने बैंक अकाउंट की खाता संख्या लिखें। इसके नीचे Enter Confirm Account Number में फिर से अपना बैंक अकाउंट नंबर भरकर सही नंबर भरने पुष्टि (confirmation) करें।

Check PFMS payment hindi

6) अब जो स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिख रहा हो उसे Word Verification के सामने लिख दें और नीचे दिया Send OTP on Registered Mobile no पर क्लिक करें। इससे बैंक अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर OTP कोड आएगा, जिसे इस पेज में भरने के बाद Verify OTP पर क्लिक करें। अब PFMS सिस्टम इसी पेज में नीचे आपके अकाउंट में किये गए सरकारी भुगतान का डीटेल (PFMS Payment Status) दिखाता है।

PFMS Customer Care सहायता –

पीएफएमएस पेमेंट संबंधी किसी समस्या के समाधान या अन्य जानकारी के लिए नीचे दिए गए फोन नंबर, Email से संपर्क करें।

PFMS कस्टमर केयर फोन नंबर : (011) 23343860, ईमेल id : elpdesk-pfms@gov.in     

इसके अलावा PFMS पोर्टल के Contact Us पेज पर PFMS हेडकॉर्टर के अधिकारियों के फोन नंबर की PDF फाइल इस लिंक से डाउनलोड करें > PFMS HQ Telephone List

FAQ –

Q: PFMS फुल फॉर्म इन हिंदी क्या है

A: सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन सेवा

Q: PFMS में R98 failure होने का मतलब क्या है?

A: एकसाथ ज्यादा पैसा भुगतान होने पर R98 failure दिखाता है। बैंक जाकर जनधन खाते की लिमिट बढ़ाने का निवेदन करें।

पीएफएमएस अकाउंट का उद्देश्य सरकारी योजनाओं के कार्यों में पारदर्शिता लाने के लिए है जिससे कि इन योजनाओं से जनता को लाभ पाने में देरी और असुविधा कम हो सके। PFMS से इस बात का सही आकलन होगा कि योजनायें वास्तविकता में कितनी प्रभावी साबित हुई हैं।

भविष्य में PFMS से बहुत सी कई अन्य नयी योजनाओ को भी जोड़ा जाएगा जिससे कि भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही छात्रवृत्ति जैसी कल्याणकारी योजनाओ का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुचारु रूप से हो सके।

PFMS का Use करके बैंक बैलन्स चेक करने की जानकारी से जुड़े सवाल नीचे कमेन्ट करें। इस लेख को अपने मित्रों, परिचितों के साथ व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें जिससे कि अन्य लोग भी इस जानकारी का लाभ और उपयोग कर सकें।

ये भी पढ़ें >

SBI के एटीएम कार्ड का पिन नंबर भूलने पर ऐसे पता करें

असली सोने की पहचान कैसे करें | हॉल्मार्क गोल्ड क्या है

क्या आपका डेबिट कार्ड भी फ्री एयरपोर्ट लाउन्ज एंट्री देता है ? देखें

रेल टिकट कैन्सल करने पर कितना पैसा कटता है ? पूरी जानकारी

शेयर बाजार से पैसा कमाने की अनोखी कहानियाँ

Share on WhatsApp

33 thoughts on “PFMS से बैंक बैलन्स चेक करके अपने भुगतान जाने | PFMS Bank Balance Check”

  1. Sir Namste Main pfms ka site kholta hun per sarch ki wajah sent otp aata hai login Karne per nahi ho raha hai Kya kare

    Reply
  2. Mera khata SBI Bank mein hai aur usmein mobile number bhi add hai usi number se main pahle pfms portal par apna balance dekhta Raha lekin ab agar use number se jankari Lena chahte Hain to vah likhkar a raha hai ki this mobile number is not associated beneficiary account number

    Reply
  3. Mari bhi bank account m number laga hua h pr khata h ki app ka number mobile m laga hua h
    N hi otp a rha h

    Reply
    • Kya apka mobile me balance hai ? Validity hai ? Bank se anya sms aa rae hain ? yadi in sab ka uttar ‘Yes’ hai to fir PFMS ki website par diye gaye is customer care se bat kare > (011) 23343860

      Reply
  4. Mera account zila sahakari Bank me hai pfms pr balance check krne pr otp to aa jata hai pr wo submit nhi ho pata kya kre phle ho jata tha pr ab 1weak se nhi ho rha hai please reply dejiye

    Reply
  5. Meri B.ed ki 2018 2020 ke meri scholarship kya karna hoga bank account mein account number galat hone ke Karan meri scholarship milegi hamen abhi pata chala ki mara account number galat Dala hua tha uske liye kya karna hoga

    Reply
    • Meri 2018 2020 ke session ki scholarship Ruki hui hai Bank account number galat hone ke karan Jo ki hme abi
      Pta chala hai to hame uske liye kya karna chahiye ki meri scholarship hame mil jaye mai ak bhoot hi garib family se hu please help me

      Reply
    • PFMS योजना नहीं है, ये एक सुविधा है जिससे आप अकाउंट में अलग-अलग योजनाओं से आने वाले पैसे की जानकारी पता कर सकते हैं। इस पोस्ट की शुरुआती लाइनें पढ़ें।

      Reply

Leave a Comment