पतंजलि अश्वगंधा के फायदे : अश्वगंधा कैप्सूल या चूर्ण का सेवन शरीर की शक्ति बढ़ाने, स्वास्थ्य सुधारने के साथ ही कई तरह के रोग, दर्द ठीक करता है व शरीर की रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है। पुरुष-स्त्री चाहें युवा हो या वृद्ध, अश्वगंधा का सेवन शरीर में नयी ताकत, ऊर्जा और पोषण का संचार करता है। आयुर्वेद में अश्वगंधा को बल्य कहा गया है यानी शरीर को बल, शक्ति देने और शरीर के विकास में सहायक औषधि बताया गया है।
अश्वगंधा को असगंध भी कहा जाता है। इसे इंग्लिश में Indian Ginseng, Wniter cherry आदि नामों से जाना जाता है। इसका बोटैनिकल नाम Withania somnifera हैं।
Table of Contents
अश्वगंधा कैप्सूल कब खाना चाहिए, कैसे खाएं | Ashwagandha Tablet uses
पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल दिन में दो बार 1-2 गोली कम से कम 1 महीने सेवन करें। इसे भोजन के कम से कम 1 घंटे बाद हल्के गरम दूध या पानी के साथ लें। अगर अश्वगंधा चूर्ण का सेवन करना है तो 1 छोटा चम्मच चूर्ण हल्के गरम दूध या पानी के साथ रात को सोने से पहले लें। आप इसका असर कई फ़ायदों के रूप में देखेंगे जो हमने नीचे बताए हैं।
पतंजलि अश्वगंधा के फायदे पुरुषों के लिए | Patanjali Ashwagandha Capsule ke fayde
पुरुषों के लिए अश्वगंधा कैप्सूल या चूर्ण का सेवन बहुत फायदेमंद है। अश्वगंधा एक ऐसी प्राकृतिक जड़ी-बूटी है जो शरीर मे टेस्टोस्टेरॉन हार्मोन बनाने में मदद करती है। इसके असर से पुरुषों की मांसपेशियों में ताकत आना, मसल्स की कमजोरी या चोट दूर होना, यौन शक्ति और शुक्राणु, वीर्य बढ़ना जैसे फायदे मिलते हैं। जिम जाने वाले और मसल्स बढ़ाने के इच्छुक लोगों को अश्वगंधा का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। अश्वगंधा तेल लगाने से लिंग की कमजोरी और साइज़ बढ़ने का फायदा भी देखा गया है।
क्या स्त्रियाँ अश्वगंधा का सेवन कर सकती है ?
औरतों के शरीर में अक्सर कमजोरी, थकान की समस्याएं देखी जाती हैं, जिसका असर उनकी मानसिक स्थिति पर भी पड़ता है और मूड खराब होना, काम में मन न लगने, चिड़चिड़ापन आदि लक्षण दिखते हैं। ऐसे में स्त्रियों के लिए अश्वगंधा कैप्सूल या चूर्ण का सेवन शरीर की कमजोरी दूर करके उनका स्वास्थ्य सही करता है और मूड ठीक करता है। अश्वगंधा औरतों के प्रजनन अंगों को सबल बनाता है और हार्मोन बैलेसिंग करता है। यह औरतों के सफेद पानी (श्वेत प्रदर) रोग भी ठीक करता है।
दिमाग के लिए अश्वगंधा के लाभ
यह मस्तिष्क (Brain) पर अच्छा असर डालता है जिससे कि याददाश्त ठीक होना और दिमाग की सक्रियता (activeness) बढ़ती है। अश्वगंधा शरीर को स्वस्थ बनाने के साथ ही दिमागी समस्या जैसे टेंशन, डिप्रेशन, नींद न आना जैसी समस्या भी ठीक करता है। इसके सेवन से दिमाग रीलैक्स रहता है और मूड भी सही रहता है। अश्वगंधा स्ट्रेस पैदा करने वाले हार्मोन Cortisol को कम करने में काफी लाभदायक देखा गया है।
नर्वस सिस्टम (Nervous system) को शक्ति दे
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर अश्वगंधा या असगंध शरीर के तंत्रिका तंत्र (नर्वस सिस्टम) को मजबूत बनाता है जिससे थकान कम लगती है, दिमाग तेज होता है, बढ़ती उम्र के असर कम करे और सेक्शुअल स्टैमिना भी बढ़ाता है। अश्वगंधा बढ़े हुए ब्लड प्रेशर को कम करता है। आँखों की रोशनी तेज करने में भी अश्वगंधा फायदा करता है।
अश्वगंधा हड्डी मजबूत बनाए
युवा हो या बूढ़े-बुजुर्ग हड्डी की कमजोरी किसी के लिए भी मुसीबत बन सकती है। इसके लिए रोजाना पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल या 1 छोटा चम्मच अश्वगंधा चूर्ण हल्के गरम दूध में पिसी मिश्री या शहद मिलाकर रात के खाने के 1 घंटे बाद पियें। इससे हड्डियाँ मजबूत बनती हैं और हड्डी के दर्द आदि भी दूर होते हैं।
अश्वगंधा इम्यूनिटी बढ़ाता है
अश्वगंधा कोरोना वायरस (कोविद 19) से बचाव करने वाली कई दवाओं में भी प्रयोग किया गया क्योंकि ये शरीर की इम्यूनिटी बढ़ाकर रोगों से बचाव करता है। अगर शरीर अंदर से मजबूत होता है और उसकी प्रकृति द्वारा दी गई रोगप्रतिरोधक क्षमता सही से काम करती है तो कई तरह के छोटे-बड़े रोग, बदलते मौसम के असर से होने वाली बीमारियाँ, इन्फेक्शन (संक्रमण) से होने वाले रोग आदि होने की संभावनायें काफी हद तक कम हो जाती हैं।
आर्थ्राइटिस (गठिया) या जोड़ों का दर्द में अश्वगंधा
इन रोगों में राहत पाने के लिए दूध के साथ सुबह-रात 1 पतंजलि अश्वगंधा कैप्सूल लें। या फिर आप चाहें तो करीब 3-4 ग्राम अश्वगंधा का चूर्ण करीब 1 चम्मच देसी घी में मिलाकर भी ले सकते हैं, इससे भी गठिया के दर्द (joint pains) में आराम मिलता है।
मोटापा कम करने में | Ashwagandha benefits for weight loss
अश्वगंधा की पत्तियों का रस पीने से शरीर की फालतू चर्बी घटती है और मोटापा कम करने में मदद करता है। अश्वगंधा शरीर का उपापचय (मेटाबोलिस्म) तेज करता है जिससे पाचन प्रक्रिया तेज होती है और फैट बर्न होता है।
अश्वगंधा कैंसर से बचाव में प्रभावी
अश्वगंधा में एंटी-कैंसर गुण होते हैं। अश्वगंधा में Withaferin नाम का बायोऐक्टिव कम्पाउन्ड होता है जोकि Cancer cells को खत्म करने और कैंसर की नयी सेल्स की ग्रोथ रोकने में असरदार देखा गया है। अश्वगंधा कई तरह के कैंसर के असर और इलाज में सहायक औषधि के रूप में भी मददगार है। एक स्टडी में देखा गया कि अश्वगंधा का सत्व (Ashwagandha extract) कैंसर सेल्स को अन्य अंगों में फैलने से रोकने में प्रभावी है। लिंक
कमजोर हार्ट और हाथ-पैर कांपना
अगर किसी का हृदय कमजोर (weak heart) है या हृदयगति अनियंत्रित होती है इससे थकान, उलझन, बेचैनी, अस्थिर मन जैसी मानसिक दिक्कतें और हाथ-पैर में कंपन या हिलना जैसे लक्षण दिखते हैं। ऐसी समस्या में अश्वगंधा फायदा करता है।
अश्वगंधा सेवन में सावधानियाँ
अश्वगंधा की तासीर गर्म होती है इसलिए उष्ण-प्रकृति के लोगों को इसके अधिक सेवन से बचना चाहिए। इसके लिए अश्वगंधा शतावरी के साथ सेवन करना चाहिए। शतावरी की तासीर ठंडी होती है इसलिए यह अश्वगंधा के असर को बैलन्स करने का काम करता है।
अश्वगंधा शतावरी के फायदे खून साफ करने, बालों को मजबूत बनाने, पतले लोगों का वजन बढ़ाने में फायदा करता है। आप चाहे तो बराबर मात्रा में अश्वगंधा चूर्ण और शतावरी चूर्ण को मिलाकर 1 चम्मच रोज सेवन करें या 1 अश्वगंधा कैप्सूल और 1 शतावरी कैप्सूल का सेवन करें।
लो बीपी की समस्या वाले लोगों को अश्वगंधा का सेवन नहीं करना चाहिए क्योंकि ये ब्लड प्रेशर लेवल को कम करता है। अधिक अश्वगंधा के सेवन से पेट दर्द या दस्त की समस्या हो सकती है, इसलिए अश्वगंधा के सेवन में अति न करें और संतुलित मात्रा में ही लें।
अश्वगंधा से बने कई प्रोडक्टस बाजार में मिलते हैं जैसे अश्वगंधा कैप्सूल या अश्वगंधा टैबलेट, अश्वगंधा चूर्ण, अश्वगंधारिष्ट, अश्वगंधा तेल, अश्वगंधा रस आदि। आप इन्हे किसी भी आयुर्वेदिक दवाएं बेचने वाली दुकानें, मेडिकल स्टोर्स से खरीद सकते हैं।
अगर आप ये प्रोडक्ट ऑनलाइन खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देख सकते हैं >
पतंजलि अश्वगंधा के फायदे (Patanjali Ashwagandha capsule uses) की जानकारी अपने दोस्तों और परिचितों को व्हाट्सअप, फेसबुक के माध्यम से शेयर करके जरूर बताएं, जिससे वे भी इस अद्भुत आयुर्वेदिक जड़ी-बूटी का लाभ उठा सकें।
ये भी पढ़ें –
अश्वगंधा का पौधा कैसे लगाएं व देखभाल करें
आंवला जूस पीने, आंवला चूर्ण के फायदे व उपयोग का तरीका
तुलसी की पत्ती से फायदा पाने का 9 तरीका और लाभ
फ्लैक्ससीड्स यानी अलसी बीज के फायदे और सेवन का तरीका
Akhil sakhare
क्या किडनी प्रॉब्लम्स में भी अश्रुगन्धा केप्सूल फायदा करेगा प्लीज् बताएं
हाँ ले सकते हैं, संतुलित मात्रा में लेने से लाभ होगा।
Kya piles mein bhi le sakte hai
Ji nahi, piles ke liye Patanjali Arsh Kalp Vati le.
क्या अश्वगंधा का सेवन किडनी स्टोन , ब्लैडर स्टोन वाला व्यक्ति भी कर सकता है ।
जी हाँ बिल्कुल ले सकते हैं, फायदा करेगा।
अश्वगंधा से सेक्स पावर बढ़ती है क्या
ji han ! bilkul aajmaye.
Yes ye testosteron level ko increase krta hai or aapk mood ko bhi bnata hai
Blood cancer pesent ko v Lena chahiye
Yes Santulit matra me le sakte hain, isse body ko strength deta hai.
meri mirgi ki elopathik dawa chalti hai to kya mai use kar sakta hu is teblet ko
Ji han kar sakte hain, Koi nuksan nahi hai
Ashvgandha tablet ko subah Sham lena hai ya ek bar
Rat me dinner ke bad lena best hai. Agr weakness jyada hai ya Bimari se uthe hain to Din me lunch ke bad bhi le sakte hain.
Sir , ky pani k sath le sakte h ? Koi side effect to nhi hoga
Le sakte hain koi dikkat nahi
Ashvgandha capsule khane se kya mere dimag Tej honge aur mujhe depression se chhutkara mil sakta hai
Yes. Iske alawa Aap Morning me 10-15 minute ‘Anulom Vilom’ Pranayam kare, Bahut labh hoga. Ise Aram se karna hai, bahut jaldi ya jor se nahi karna hai
Sir mera sarir me takat baraneke liye ar kamjori dur kar ne ke liye may Awshagandha capsule use kar sakta hu.
Ji han bilkul. Tala-Bhuna, Bahut tel wala, Masaledar bhojan kam kare ya na kare. Roj 1-2 fruits khaye. Dinner ke 1 hour bad 1 glass doodh ke sath 2 capsules le.
Kya is he khane se kuchh hight bhi bara sakte hai
Agr age 21 tak hai to Ashwagandha khane aur regular exercises karne se height badhne ka fayda milta hai.
Sir
Meri alopathy ki depression, anxiety, ki dawa chalti hai aur wo 5 saal se chal rahi hai Mai alopathy ki dawa band karna chata hu kya ye lene se meri dawa band ho sakti hai
In problem ke liye Ayurveda me Ashwagandha jaisi hi kai dawaye hai joki rog ko jad se khatam kar sakti hai. Agar ap allopathy treatment ko poori tarah band karna chahte hain to mai apko salah dunga ki aap kisi BAMS Doctor (Bachelor of Ayurvedic Medicine and Surgery) se mile. Wo apki bimari ki gambhirta ke anusar ayurvedic natural dawaon ka ek course bana dega jisse aapko labh mil jayega.
Sir.
Mujhe vitamin d 3 ki kami hai kya kre
Bhai ye ek chhoti si post hai, jisme iske bahut asan ilaj bataye hai, jarur dekhe : https://shabdbeej.com/vitamin-d-ki-kami-se-hone-wale-rog-aur-lakshan-vitamin-d-deficiency/
Talwe me jalan aur jhanjhnahat rahati hai kya ise le sakate hai
बिल्कुल खा सकते हैं। वैसे इसके लिए न्यूरोबिआन कैप्सूल (Neurobion Forte) भी आती है, मेडिकल स्टोर से लेकर 1 महिना रोज एक गोली खाने के बाद लें।
Sir ye nightfall ko kam karta he
Kya
Ji Han, is problem me ye acha kam karta hai, Results within 1 week.