ध्यान कैसे करे, विधि और 9 अद्भुत फायदे | Meditation Benefits

Dhyan Kaise kare : मेडिटेशन या ध्यान करना तन-मन के स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छा उपाय है। नियमित करने से 1-2 महीने में ही इसके फायदे आपको दिखने लगेंगे। दुनिया की सभी प्रसिद्ध और महान हस्तियों ने प्राचीन और आधुनिक काल में इनका पालन करके, इनके लाभ और महत्व को स्वीकारा है। आजकल ध्यान सिखाने के कई केंद्र है, संस्थाएं हैं जो कि कई अलग-अलग तरीको से मेडिटेशन करना सिखाते हैं। 

Table of Contents

ध्यान करने के फायदे | Meditation Benefits

– ध्यान से मन और शरीर की चंचलता, अस्थिरता रूकती है.

– ध्यान नर्वसनेस या घबराहट दूर करता है.

– जीवन में नियम और अनुशासन का पालन संभव बनता है.

– ध्यान करने से मानसिक शक्तियों का विकास होता है.

– मेडिटेशन से रचनात्मकता बढती है.

– कोई समस्या या तनाव आप पर हावी नहीं होता है.

– गुस्सा,चिडचिडापन दूर होने से नर्वस सिस्टम (तंत्रिका तंत्र) शांत रहता है.

– ध्यान (Meditation) से स्वास्थ्य सुधरता है, हृदयगति सामान्य रहती है. ब्लड प्रेशर काबू में रहता है.

– ध्यान से पढाई में मन लगता है. शारीरिक और मानसिक श्रम की क्षमता बढती है.

ध्यान योग कैसे करे, ध्यान योग विधि | Dhyan kaise lagaye

ध्यान योग करने की कई विधियाँ हैं पर सभी विधियों में कुछ बेसिक समानताएं हैं। ये समानताएं इस बात की ओर इशारा करती हैं कि सभी ध्यान क्रियाओं का मूल एक ही है। इसलिए सभी ध्यान विधियाँ अच्छी है। नियमित ध्यान करने से सभी तरीके लाभ देते हैं। अब हम ध्यान करने की विधि और ध्यान के फायदे बतायेंगे। 

1) सरल जीवन शैली का पालन | Follow simple Lifestyle 

सादा-सात्विक भोजन करना, शरीर को साफ़-स्वच्छ रखना, सकारात्मक (Positive) विचार रखना और अच्छे गुणों का पालन मन में शांति, सुकून का अनुभव देता है। यह सब ध्यान के लिए सही मानसिक स्थिति बनाते है. सभी ध्यान क्रियाए इनके महत्व को स्वीकार करती है। 

2) ध्यान करने का सही समय | Best time for meditation

सुबह 3 बजे से 6-7 बजे तक का समय और रात 10 बजे के बाद का समय ध्यान के लिए सबसे अच्छा माना जाता है. इस समय वातावरण में शांति रहती है, व्यवधान (disturbance) कम होते है। ध्यान विधियों के अनुसार ये समय मानसिक शक्तियों के विकास के लिए बेस्ट होता है.

3) ध्यान कहाँ करें और ध्यान का आसन क्या हो | Best Asana & place for meditation 

ध्यान करने का स्थान आपके पूजा करने की जगह, कोई शांत कमरा या एकांत खुली जगह हो सकती है. एक ही जगह पर रोज ध्यान करना ध्यान मे प्रगति के लिए अच्छा माना जाता है.

जमीन पर कम्बल या ऊनी आसन बिछाकर पालथी मारकर सुखासन या पद्मासन में बैठें. चटाई, कुश के आसन, रुई की गद्दी (कुशन) भी प्रयोग कर सकते है. अगर जमीन पर बैठने में परेशानी हो तो किसी कुर्सी पर भी बैठ सकते हैं.

ध्यान रखें कि कुर्सी की पीठ सीधी हो, जिससे कि आपकी backbone सीधी रहे और आपके पैर जमीन पर समतल (Flat) लगते हो. पैर के नीचे को Mat या मोटा कपड़ा हो जिससे पैर का सीधे जमीन से सम्पर्क न हो.

How to Meditation in hindi
 About Dhyan in hindi

4) शरीर की स्थिति (Posture) | Sit straight in meditation 

ऑंखें बंद या अधखुली हों. पीठ सीधी होनी चाहिए, Backbone (मेरुदंड) एक सीध में हो. आराम से बैठे.

अकड़ कर या कोई ऐसी पोजीशन में न बैठे जिससे दर्द या प्रॉब्लम हो, नहीं तो आपका मन ध्यान में नहीं लगेगा. हाथ अपनी जांघों या घुटनों पर रखें. हाथ ऊपर की ओर खुले हुए हों. 

5) गहरी सांस लें या प्राणायाम करें | Do deep breathing or Pranayama 

ध्यान की शुरुआत में प्राणायाम करना या थोड़ी देर तक लम्बी सांस धीरे-धीरे लेना और धीरे-धीरे छोड़ना दिमाग और शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा को बढाता है. इससे मष्तिष्क सक्रिय (Charge) होता है और विचारों को कण्ट्रोल करना सम्भव होता है.

गुस्से में, जोश में सांस बहुत तेज चलने लगती है और दुःख और निराशा में सांस धीमी हो जाती है. सांस की गति का विचारों पर असर होता है और असामान्य सांस से मानसिक अस्थिरता (Mental unsuitability)  पैदा होती है.

इसलिए प्राणायाम या गहरी और लम्बी सांस मन और विचारों में शांति लाती है, जिससे मन को एकाग्र करने में मदद मिलती है. 

6) खुद को परमपिता या परमशक्ति के अंश के रूप में अनुभव करना | Becoming one with God 

यह संसार उर्जा के अलग अलग रूपों की अभिव्यक्ति है. इस ब्रह्मांड में एक परम उर्जा या शक्ति का अस्तित्व है जोकि हमारा, सभी जीव जन्तु प्राणियों का और इस दुनिया का नियमित संचालन कर रही है.

हम भी उसी असीम ऊर्जा (Infinite energy source) का एक भाग है और उससे जुड़े हुए हैं. अपने आप को उस परम स्रोत का अंश मानने से हमें अपनी असीम क्षमता और संभावनाओ का अनुभव होता है.

ध्यान शुरू करते समय परमपिता/परमशक्ति से प्रार्थना की जाती है कि हमारा ध्यान सफल हो, हमें अपने दिव्य वास्तविक स्वरुप का अनुभव हो.

7) विचारो पर नियंत्रण कैसे करें | Give direction to your thoughts 

अक्सर ही मन में विचारों की एक Chain चलती रहती है. एक विचार अगले विचार को जन्म देता है और हमारा दिमाग इसी में व्यस्त रहता है. ध्यान विधियों में कहा गया है विचारो की गति को रोकें, विचार मुक्त होने का प्रयास करें.

इसके लिए जब मन में विचार आयें तो उन्हें आने-जाने दें, उनमे खोयें या उलझे नहीं. बस एक दर्शक की तरह विचारो के प्रवाह को देखें. किसी विचार को पकड़ कर उसे स्पीड न दें. 

इससे धीरे धीरे विचार की गति धीमी होती जाएगी और कम विचार आयेंगे. मन को एकदम विचार मुक्त करने में कितना समय लगेगा ? यह आपके इच्छाशक्ति और प्रयास की गंभीरता पर निर्भर करता है.

यही ध्यान (मेडिटेशन) की गहराई में जाने का रास्ता है. इसलिए धैर्य, लगन और पॉजिटिव सोच के साथ प्रयास करते रहें.

Dhyan kaise kare
Meditation ke fayde in hindi

8) एक बिंदु पर मन केन्द्रित करें | Focus mind on one point 

ध्यान में मन को विचारों से हटा कर एक बिंदु या एक विचार पर स्थिर करना होता है.

लगभग सभी विधियों में कहा गया है कि आंख बंद करके भौहों (Eye brow) के मध्य बिंदु पर देखने का प्रयास करें और मन को केन्द्रित करें. इसमें आपको बहुत जोर नहीं लगाना है कि आँखों या सिर में दर्द होने लगे. बस बंद आँखों में आराम से दृष्टि ऊपर को रखनी है. 

कुछ विधियों में मन को सांस लेने और छोड़ने पर फोकस करने के लिए कहा गया है या सांस लेने-छोड़ने के बीच के छोटे से अन्तराल पर ध्यान लगायें. 

9) ध्यान किसका करें | Chant Mantra or affirmations 

ध्यान विधियों में कहा जाता है कि निरंतर सोच-विचार में लगे मन को एक बिंदु पर स्थिर करने के लिए मन में आप जिस किसी भगवान की पूजा करते हों उनकी छवि, रूप, भाव, गुणों के बारे में सोचे या अपने गुरु का ध्यान करें। 

किसी मंत्र का जप, किसी गुरु, संत, महापुरुष, पाज़िटिव शक्ति को याद करें। मन में उनसे प्रार्थना करें।

ॐ, सोऽहं या सोहम्, अहं ब्रह्मास्मि, ॐ नमः शिवाय जैसे छोटे मंत्र का जाप करें या कोई सकारात्मक विचार दोहरायें और अनुभव करें जैसे मै निर्भय हूँ, मैं स्वस्थ हूँ, मै परमशक्ति का अंश हूँ आदि। इन क्रियाओं से मन को एकाग्र करना आसान होता है। 

10) नियमित ध्यान करें | Meditate daily 

जैसे हम रोजाना खाना खाते, सोते, दिनचर्या का पालन करते है उसी तरह ध्यान भी नियमित होना चाहिए. तभी ध्यान करने से होने वाले फायदों को आप महसूस कर पायेंगे. 

रोज ध्यान करने से हमारी विचार, कर्म और भावना में एक बैलेंस आता है जोकि जीवन में सफलता और सुख लाता है. प्रतिदिन ध्यान करने से ध्यान की गहराइयों में उतरना संभव बनता है.

11) मेडिटेशन सीखने के कोर्स और मेडिटेशन सेण्टर की जानकारी 

शुरू में ध्यान करने के लिए किसी गुरु या टीचर की जरुरत नहीं है. शुरुआत आप खुद कर सकते हैं.

अगर 1-2 महीने रोजाना ध्यान में बैठने के बाद भी आपको कोई समस्या होती है या शांति नहीं मिलती तो आप कोई गुरु,  मैडिटेशन सेण्टर या मेडिटेशन कोर्स ज्वाइन कर सकते हैं। ध्यान सीखने के लिए भारत में प्रमुख ध्यान केंद्र इस प्रकार हैं।

  1. योगदा सत्संग सोसाइटी
  2. आर्ट ऑफ़ लिविंग
  3. ईशा फाउंडेशन
  4. श्री रमण महर्षि आश्रम
  5. माँ अमृतानन्दमयी आश्रम
  6. परमार्थ निकेतन आश्रम
  7. ब्रह्मकुमारी आश्रम
  8. विपश्यना मैडिटेशन सेंटर  

FAQ –

Q: ध्यान क्या है

A: ध्यान योग मन को एकाग्र करने की एक विधि है, जिससे मानसिक क्षमताओं का विकास होता है और शांति, स्थिरता का अनुभव होता है। ध्यान का अर्थ है, मन की अनियमित गति रोककर को किसी एक बिन्दु पर केंद्रित करना।

Q: ध्यान कितनी देर तक करना चाहिए

A: रोजाना 5-15 मिनट मेडिटेशन से शुरुआत करें। धीरे-धीरे आदत बनने पर 30-45 मिनट तक ध्यान कर सकेंगे।

Q: ध्यान करते समय क्या सोचना चाहिए

A: कुछ भी नहीं, किसी भी विचार में नहीं पड़ना चाहिए बल्कि अपनी सांस पर ध्यान देना चाहिए। मन में आने वाले विचारों को बस साक्षीभाव से देखें।

Q: बिना गुरु के ध्यान कैसे करें

A: आती-जाती साँसों पर ध्यान देना सबसे सरल ध्यान का तरीका है, जिसे करने के लिए किसी गुरु की जरूरत नहीं है।

ध्यान करने के कई अन्य लाभ है जो कि Dhyan करते रहने पर समय के साथ अनुभव में आते है। आज के समय में ध्यान योग करना हमारे मानसिक संतुलन के लिए एक आवश्यकता है।  

ध्यान (मेडिटेशन) के बारे में जानकारी  Meditation in hindi को Whatsapp, Facebook पर फॉरवर्ड और शेयर करें जिससे और लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. अपने कमेंट, सवाल नीचे कमेट बॉक्स में लिखें.

ये भी पढ़ें >

ध्यान में मन नहीं लगता तो पढ़ें

सिविल इंजीनियर से सिद्ध सन्यासी बनने की अद्भुत कहानी

सूर्य मंत्र का जाप जीवन, करियर में सफलता, धन प्रदान करता है

आग में जलते हुए इस संत की कहानी क्या थी

खुद पर विश्वास करने के अद्भुत चमत्कार

जीवन का रहस्य क्या है | एक किसान की मोटिवेशनल कहानी

18 दिव्य हनुमान मंत्र जिनका जाप बनाये आपको सदा सफल 

Share on WhatsApp

21 thoughts on “ध्यान कैसे करे, विधि और 9 अद्भुत फायदे | Meditation Benefits”

  1. Mera man sant nai ho RHA h bht uljhane h mn m koi khta h bhagwan nai h koi khta h hai to isi wajah se puja path krne m paresani hoti h

    Reply
  2. Hello dear,

    Thanks for sharing this beautiful article about meditation. I have following questions:
    1- How long does it take to be good in meditation. I have been doing meditation sitting on a chair and chant OM for at least one hours every day in the night time (in between 9:30-11 PM). Almost past one month and I am still not sure if I am able to focus on meditation. Thoughts still come and after few seconds or minutes I realized that I am completely taken away by my thoughts and try to bring back myself to where I started. Am I doing something wrong here. any better way to stay focused during meditation.

    2- What is recommended :- chanting Mantra or just just sitting quite and focus on breath?

    Please help me take next step in meditation.

    Regards,
    NK

    Reply
    • Dear Naveen, if you really want to progress in meditation, I would suggest you to join any meditation center in your area. Meanwhile here are some suggestions. 1. Don’t worry about coming thoughts, you can read our other post : https://shabdbeej.com/how-to-focus-mind-in-meditation/ 2. Please search in youtube for ‘beerbiceps meditation playlist’ & watch them. they are really helpful. 3. Mantra or breath, choose as per your convenience. There are number of meditation techniques but they are more or less similar & all leads to same goal.

      Reply
  3. Sir dhyan krta hoo PR 7 chkro ka dhyan kaise kre or kis mntrr dwara kru Jo activate hone ka abhyas ho jaay or sbse pehla chkrr ka mntrr kya hai sir

    Reply
  4. ध्यान के बारे में पोस्ट में संक्षिप्त विवरण।
    साझा करने के लिए धन्यवाद…

    Reply
  5. ध्यान पर अच्छा ब्लॉग है। जानकारी के लिए धन्यवाद

    Reply
  6. very impressive, i really like your article. will surely try to do yoga according to your tips. thanks for sharing t.

    Reply
    • This post was exactly what I needed to read today – thank you for sharing your perspective on this topic. J

      Enjoyed reading the article above , really explains everything in detail, the article is very interesting and effective.

      Reply
  7. ध्यान कैसे करे ? इस पर आपने बहुत अच्छे से समझाया है इसके लिए शुक्रिया

    Reply

Leave a Comment