श्रद्धा शर्मा की Yourstory.com से 2 लाख+ देसी स्टार्टअप स्टोरी पढ़ें | Your Story

श्रद्धा शर्मा कौन हैं : पत्रकार श्रद्धा शर्मा भारत की प्रसिद्ध स्टार्टअप न्यूज वेबसाइट YourStory.com की चीफ एडिटर और फाउंडर है। हर महीने 1 करोड़ से ज्यादा लोग इस वेबसाइट के लेख पढ़ते हैं। 16 सितम्बर 2008 को श्रद्धा ने योरस्टोरी.कॉम शुरू किया था।

Table of Contents

श्रद्धा शर्मा की योर स्टोरी | Shradha Sharma Blog

श्रद्धा मूलतः पटना (बिहार) से हैं और बचपन से ही पढाई में अच्छी थीं। श्रद्धा ने दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज से ग्रेजुएशन और मास्टर्स डिग्री हासिल की। फिर श्रद्धा ने अहमदाबाद के MICA कॉलेज से MBA किया। CNBC TV 18 में कार्य करते हुए अपनी काबिलियत की वजह से श्रद्धा सबसे कम उम्र में असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट बनी। इसके बाद इन्होने टाइम्स ऑफ़ इंडिया में ब्रांड एडवाइजर के रूप में भी कार्य किया। 

अपने काम के दौरान श्रद्धा ऐसे लोगों से मिली जोकि Indian Startup जगत में अपनी किस्मत आजमाने कूद पड़े थे। एक युवा होने के कारण श्रद्धा का इस ओर झुकाव और आकर्षण होना लाज़मी था। 

यह वो समय था जब Flipkart.com, Snapdeal.com जैसी भारतीय कम्पनियाँ तेजी से पांव पसार रही थी और इनके साथ ही साथ कई छोटी-बड़ी कम्पनियाँ अपनी पहचान बनाने को संघर्षरत थी। 

aabut shradha sharma in hindi
श्रद्धा शर्मा – सीईओ एवं फाउंडर, योरस्टोरी

भारतीय व्यापार जगत की इस नई हलचल से लोग एकदम अनजान तो नहीं थे। समाचार और न्यूज़-चैनलों पर स्टार्टअप सम्बंधित ख़बरें आये दिन प्रकाशित हो रहीं थी, लेकिन यह ज्यादातर ध्यानाकर्षण कुछ नामी-गिरामी कम्पनियों के इर्द–गिर्द ही था। 

योर स्टोरी | Yourstory

यहीं पर योरस्टोरी.कॉम ने अपना ध्यान केंद्रित किया। Yourstory.com के प्रयासों से ऐसी कई कंपनियों को पहचान मिली जोकि अपने शुरुआती दौर में थी, पर नयी संभावनाओं से भरी हुई थी. ऐसी कंपनियों को निवेशकों, कंसलटेंट, सही बाज़ार और ग्राहकों के मध्य पहचान बनाने की सर्वाधिक आवश्यकता होती है। 

पिछले 12 सालों में श्रद्धा ने 200,000 से ज्यादा उद्यमियों के संघर्ष और सफलता की कहानियों को Yourstory.com के माध्यम से एक मंच दिया.

किसी भी नए आईडिया पर काम करना, अपनी अलग पहचान बनाना हमेशा से चुनौतियों से भरा होता है और Yourstory को भी इसका सामना करना पड़ा। शुरुआती 2 साल बेहद संघर्षपूर्ण रहे, पर श्रद्धा को अपने सोच और सपने पर पूरा भरोसा था। सपने से जुड़ा जोश और विश्वास ही किसी भी सपने को मरने नहीं देता है। 

yourstory shradha sharma and Ratan Tata
Yourstroy की सफलता देखकर, रतन टाटा और कलारी कैपिटल ने करीब 5 मिलियन डॉलर का निवेश किया

आखिरकार श्रद्धा शर्मा की मेहनत और विश्वास को पहचान मिली और उन्हें सन 2010 में  Villgro Journalist of the Year और Nasscom Ecosystem Evangelist Award से सम्मानित किया गया। 

आज भारतीय Startup News के बारे में जानकारी देने वाली वेबसाईट्स में Yourstory.com अग्रणी है। 

आप Yourstory.com वेबसाइट के समाचारों को अंग्रेजी के अलावा 13 प्रमुख भारतीय भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, बंगाली, मराठी, गुजराती, मलयालम, उड़िया, उर्दू, पंजाबी, असमिया में भी पढ़ सकते है। 

अगर आप भी नये-नये आइडिया पर काम करने वाले स्टार्टअप, उनकी प्रोग्रेस की खबरों के साथ ही बहुत सी बिजनस न्यूज, सामाजिक विषयों पर बढ़िया और उत्साहवर्धक आर्टिकल पढना चाहते हैं तो Yourstory.com आपके लिए काफी मददगार होगी। 

स्टार्टअप क्या है जो आज के युवाओं इतना आकर्षित कर रहा है ?

आज भारत में ऐसी कंपनियों की बाढ़ सी आई हुई है, जिन्हें शुरू करने वाले ज्यादातर Entrepreneur युवा है। वे न तो किसी औद्योगिक-जगत के परिवारों की संताने है और न ही बहुत धनी परिवारों से है। 

ज्यादातर स्टार्टअप शुरू करने वाले Middle Class परिवारों से हैं और पहली पीढ़ी के उद्यमी हैं। असल में Start-up बिजनस के कार्य करने का तरीका Business के पुराने तरीको से काफी हटकर है।

पिछले 10 सालों में भारतीय बिजनस के माहौल में बड़े परिवर्तन हुए हैं। जहाँ भारत में Foreign companies का निवेश बढ़ा है, वहीं देसी कंपनियों ने भी विश्व-स्तर के नए रिकार्ड बनाए हैं। इस सकारात्मक माहौल को बनाने में Indian Startups ने एक जबर्दस्त उत्प्रेरक का काम किया है.

स्टार्टअप कैसे शुरू करें | स्टार्टअप के लिए फन्डिंग कैसे ले 

भारत के ज्यादातर लोगों के मन में ये धारणा होती है कि नया बिज़नस शुरू करने के लिए पहली आवश्यकता ढेर सारा पैसा है। पैसा एक आवश्यक इकाई है पर सिर्फ पैसों के भरोसे ही व्यापार किया जा सकता है, Start-up जगत इस मिथक को तोड़ता है। 

सही आईडिया, बढ़िया बिज़नस प्लान, निरंतर सुधार, सही लक्ष्यों का निर्धारण स्टार्ट अप बिज़नस करने के मूल-मंत्र हैं।

स्टार्टअप फन्डिंग यानि पैसे लगाने की बात तो आजकल Angel investor, Crowdfunding, Incubator या Accelerator जैसे कई नए साधन सामने आये हैं। ये समाधान साबित करते है कि आजकल के समय में 1 बेहतरीन आईडिया सिर्फ पैसों की कमी की वजह से मर नहीं सकता.

Start up kaise shuru kare
स्टार्टअप बिज़नस कैसे शुरू करें ? 

Yourstory.com में Startup जगत से जुड़े लोगों के नये-नये इंटरव्यू, उनकी स्टार्टअप यात्रा, Startup चलाने से जुड़े कड़वे-मीठे अनुभवों के बारे में नयी खबरें आती रहती हैं। 

Startup News के अलावा Yourstory हमारे आस-पास के ऐसे नायकों से हमारा परिचय करवाती है, जिन्होंने अपनी पाज़िटिव सोच, जिजीविषा, मेहनत और दृढ इच्छा शक्ति से जीवन की विषम परिस्थितियों पर विजय प्राप्त की। 

अगर आपके अन्दर भी कुछ अपना करने का जोश और जूनून है व आप Startup क्रांति का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह वेबसाइट जरुर पढ़ें। 

योरस्टोरी.कॉम से आप जानेंगे कि भारतीय उद्योग जगत में कितनी असीम संभावनाएं है. आइडियाज की कोई कमी नहीं है और हर एक के लिए यह क्षेत्र खुला है

जैसे जैसे समाज तेजी से परिवर्तित हो रहा है, बिज़नस की नयी नयी संभावनाओं का भी जन्म हो रहा है। ऐसे किसी भी क्षेत्र को लक्ष्य बनाकर आप भी अपनी सेवाएँ दे सकते है और एक बेहतरीन बिज़नस खड़ा कर सकते है.

  • चाहे मात्र 22 साल की उम्र में Oyo Rooms से होटल इंडस्ट्री में हलचल मचाने वाले रितेश अग्रवाल हों,
  • रोज़ रोज़ नये कीर्तिमान स्थापित करती Paytm.कॉम हो,
  • IIT के 18 साल के छात्रों की टीम जोकि इतनी सी ही उम्र में Startup जगत में कूद पड़े है.

ऐसे सभी समाचार जो भारत के startup दुनिया से जुड़े हैं, Yourstory.com इन सब ख़बरों की जानकारी देती है। श्रद्धा शर्मा और योरस्टोरी पर यह लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. अपने सवाल, सुझाव नीचे कमेंट करें.

ये लेख भी पढ़ें :

कैसे हैकर आनंद प्रकाश कमाते हैं करोड़ों ?

बुकमाइशो के फाउन्डर आशीष हेमराजानी की बायोग्राफी

बिट्टू टिक्की वाला के सतीराम यादव : ठेले से रिटेल चेन का सफ़र

पेटीएम कंपनी के फाउन्डर विजय शेखर शर्मा की जीवनी

‘नागा कटारू’ गूगल के पूर्व इंजीनियर जो खेती से करोड़ों कमाते हैं

वारेन बफे के दायें हाथ अजित जैन के बारे में जानें

भाजपा नेता अमित शाह की लाइफ के बारे में 15 खास बातें

Share on WhatsApp

3 thoughts on “श्रद्धा शर्मा की Yourstory.com से 2 लाख+ देसी स्टार्टअप स्टोरी पढ़ें | Your Story”

  1. No doubt जानकारी जोरदार है लेकिन फॉन्ट प्रेजेंटेशन या किसी को आपका पेज की सामग्री दुबारा पढ़ने के लिए वापस लंबा प्रोसेस करना पड़ता है इससे पढ़ने वाले को थोड़ा easy कम होता है इस एप्लीकेशन को बनाने वाले को थोड़ा ध्यान देने की ज़रूरत है कंटेंट में आपका एप्लीकेशन न्नंबर वन है

    Reply

Leave a Comment