IRCTC Tatkal Ticket कैसे बुक करें 100% | Tatkal Ticket ka form kaise bhare

तत्काल टिकट फॉर्म कैसे भरें : रेलवे टिकट भरने के 2 तरीके हैं

  • टिकट काउन्टर से पेपर फॉर्म भरकर
  • IRCTC की वेबसाइट पर टिकट बुक करना

पहले रेलवे काउन्टर से मिलने वाले कागज के फॉर्म को हिंदी में भरना सीखते हैं। हम एकदम शुरू से हर एक खाने को भरने के बारे में बतायेंगे। इस फॉर्म के कुछ खानों में आपको टिक करना है और कुछ में जानकारी भरनी होती है।

सबसे जरूरी बात : अगर तत्काल टिकट फॉर्म भर रहे हैं तो फॉर्म में सबसे ऊपर पेन से तत्काल लिख दें। सामान्य टिकट बुकिंग में ऊपर कुछ नहीं लिखना है। सबसे ऊपर आरक्षण/रद्दकरण मांग पत्र लिखा है, इसमें आप जिस उद्देश्य से फॉर्म भर रहें उसको टिक कर दें।

टिकट काउन्टर से मिलने वाला रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म कैसे भरें

हमने हर एक खाने (बॉक्स) को एक नंबर दे दिया है, जिससे आपको पता चल सके किस विकल्प में क्या जानकारी भरी जा रही है।

1) यदि आप डॉक्टर हैं तो कृपया बॉक्स में सही (टिक) का निशान लगाएं (आपात स्थिति में आपसे मदद ली जा सकती है) – यदि आप एक मेडिकल डॉक्टर है तो बॉक्स में सही का निशान लगाएं, अगर डॉक्टर नहीं है तो क्रॉस का निशान लगाएं या खाली छोड़ दें।

2) यदि आप गर्भवती महिला हैं और कोटे के अंतर्गत बर्थ आरक्षित करना चाहती हैं तो कृपया बॉक्स में सही का निशान लगाएं, यदि हाँ तो पंजीकृत डॉक्टर का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें – ‘गर्भवती महिला सीट कोटा’ का लाभ लेने के लिए प्रेगनेंट स्त्री इसमें सही का निशान लगाएं और किसी रजिस्टर्ड डॉक्टर द्वारा जारी किया गया प्रेगनेंसी सर्टिफिकेट टिकट बुकिंग फॉर्म के साथ लगाएं।

3) यदि आप वरिष्ठ नागरिक रियायत चाहते हैं तो कृपया बॉक्स में हाँ/नहीं लिखें। (यदि हाँ तो कृपया वर्तमान रेलवे नियमों के प्रभार से बचने के लिए यात्रा के दौरान आयु का प्रमाण पत्र साथ में रखें) – 60 या 60 वर्ष से अधिक उम्र के पुरुष और 58 वर्ष या 58 वर्ष से अधिक उम्र की महिला की टिकट बुक करते समय बॉक्स हाँ लिखें, अन्य लोग खाली छोड़ दें। यात्रा के समय आधार कार्ड, वोटर कार्ड जैसा कोई परिचय पत्र साथ में रखें जिसे टिकट चेक होते समय टीटी चेक कर सकता है।

यदि आप वरिष्ठ नागरिक संबंधी रियायत छोड़ना चाहते हैं तो कृपया रियायती राशि का वह अंश जिसे आप छोड़ना चाहते हैं को दर्शाए : 50% अथवा 100% – अगर आप सीनियर सिटीजन हैं लेकिन रियायत का लाभ नहीं लेना चाहते हैं तो 100% के आगे बॉक्स को टिक करें, यदि टिकट पर केवल आधी रियायत चाहते तो 50% के आगे बॉक्स को टिक करें।

4) क्या आप बिना अतिरिक्त प्रभार के अपग्रेड होना चाहते हैं तो कृपया बॉक्स में हां/नहीं लिखें (यदि इस विकल्प का प्रयोग में नहीं किया जाता है तो पूरे किराया का भुगतान करने वाले यात्रियों को स्वतः अपग्रेड किया जा सकता है) – इस बॉक्स को हमेशा टिक कर देना चाहिए क्योंकि कई बार ऊंचे दर्जे वाले डिब्बों में सीटें खाली होती हैं तो रेलवे विभाग आपसे बिना कोई अतिरिक्त पैसा लिए ही, आपको ऊंचे दर्जे वाली सीट दे देता है। वैसे इस बॉक्स न भरने पर भी कई बार रेलवे आपको ऊंचे दर्जे में अपग्रेड कर देता है।

5) यदि आप विकल्प योजना के तहत वैकल्पिक रेलगाड़ी में अपना टिकट शिफ्ट करवाना चाहते हैं तो कृपया बॉक्स में हां/नहीं लिखे (केवल प्रतीक्षा सूची टिकट वालों के लिए) – अगर आपका टिकट वेटिंग लिस्ट में बुक हुआ तो इस बॉक्स में टिक करने से उसी रूट की अगली ट्रेन में कन्फर्म सीट होने पर आपका टिकट शिफ्ट हो जाएगा। अगर आप इस सुविधा को लेने चाहते है तो बॉक्स में हाँ लिखें, नहीं चाहते हैं तो तो खाली छोड़ दें या बॉक्स में नहीं लिखें।

6) यदि आप गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन की तृतीय श्रेणी / वातानुकूलित श्रेणी या दूरंतो एक्सप्रेस ट्रेन की स्लीपर श्रेणी में यात्रा कर रहे हैं तो क्या आप गाड़ी में बेडरोल चाहते हैं बॉक्स में हां/नहीं लिखें – अगर आप गरीब रथ या दूरंतो ट्रेन के एसी डिब्बे में सीट के लिए टिकट बुक रहे हैं तो बॉक्स में हाँ लिखने से आपको ट्रेन में यात्रा शुरू करते समय चद्दर, कंबल, तकिया आदि दिया जाएगा, अगर आपको बेडरोल नहीं चाहिए तो बॉक्स में नहीं लिखें। यदि यह सूचना आपसे संबंधित नहीं तो बॉक्स खाली छोड़ दें।

7) अब आपको यात्रा संबंधी सबसे महत्वपूर्ण जानकारियाँ भरनी हैं जोकि जरूरी भी हैं :

  • गाड़ी संख्या और नाम – जिस ट्रेन में टिकट चाहिए उसका नाम और गाड़ी नंबर
  • यात्रा की तारीख – जिस दिन ट्रेन यात्रा करनी है
  • श्रेणी – स्लीपर, एसी, जनरल जिस भी दर्जे से यात्रा करनी है वो लिखें
  • शायिकाओं/ सीटों की संख्या – कितनी सीटें/बर्थ चाहिए
  • स्टेशन से – किस स्टेशन से यात्रा शुरू करेंगे
  • जिस स्टेशन तक – उतरने वाले स्टेशन का नाम
  • यात्रा आरंभ करने का स्टेशन – आपको किस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है (स्टेशन कोड लिखें)
  • स्टेशन तक आरक्षण – किस स्टेशन पर यात्रा समाप्त होगी (स्टेशन कोड लिखें)
  • मोबाइल संख्या (एसएमएस के जरिए पीएनआर की अद्यतन स्थिति बताने के लिए) – फोन नंबर लिखने से ट्रेन चलने व सीट संबंधी जानकारियाँ SMS से भेजी जाएंगी।

8) अब जो कॉलम बने हैं उनमें यात्रियों के विषय में जानकारियाँ भरनी होंगी (एक फॉर्म में अधिकतम 6 लोगों का नाम भरा जा सकता है, इससे अधिक यात्री होने पर इसी प्रकार दूसरा फॉर्म भरें)

  • नाम स्पष्ट अक्षरों में (15 अक्षरों से अधिक ना हो) – यात्री का नाम लिखें, नाम ज्यादा लंबा हो तो शॉर्ट में लिखें)
  • राष्ट्रीयता – जिस देश के रहने वाले हो वह लिखें, जैसे हम लोग भारतीय लिखते हैं
  • लिंग (पुरुष/स्त्री) या टी – पुरुष, स्त्री, ट्रांसजेन्डर में सही विकल्प लिखें
  • आयु – यात्री की उम्र वर्षों में
  • रियायत/ यात्रा प्राधिकार संख्या – यदि किसी कोटे के तहत टिकट बुक है तो उसका नंबर लिखें
  • बर्थ की प्राथमिकता यदि कोई हो (निचली बर्थ/ऊपरी बर्थ) यदि 5 वर्ष की आयु तथा 12 वर्ष से कम की आयु के बच्चे के लिए बर्थ अपेक्षित नहीं हो तो एनओएसबी लिखें – अपने पसंद की जो बर्थ/सीट चाहिए उसे लिखें। यदि यात्री 5 से 12 वर्ष के बीच का है लेकिन उसके लिए सीट नहीं चाहिए तो NOSB लिखे।
  • राजधानी/शताब्दी/दुरंतो रेल गाड़ियों के लिए खाने का विकल्प, क्या आप खाना लेना चाहते हैं (टिक) करें हाँ/ नहीं, यदि हां तो शाकाहारी या मांसाहारी – राजधानी/शताब्दी/दुरंतो जैसी गाड़ियों में भोजन की सुविधा होती है, अगर आपको चाहिए तो हाँ बॉक्स को टिक करें, नहीं चाहिए तो नहीं बॉक्स को टिक करें। भोजन में शाकाहारी या मांसाहारी विकल्प में पसंद के किसी एक ऑप्शन के नीचे हाँ लिखें

9) 5 साल से कम आयु के बच्चे जिनके लिए टिकट जारी नहीं किए जाते हैं

  • नाम स्पष्ट अक्षरों में – 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नाम
  • लिंग (पुरुष/ स्त्री) या टी – बच्चे का लिंग लिखें
  • आयु – बच्चा की उम्र कितने वर्ष है लिखें

10) आगे की / वापसी यात्रा का विवरण (अगर उसी रूट पर ट्रेन से वापस भी आना है तो फॉर्म का ये हिस्सा भरें)

  • गाड़ी संख्या और नाम – वापसी यात्रा के लिए इच्छित ट्रेन का नाम और ट्रेन नंबर
  • यात्रा की तारीख – वापसी की यात्रा की तारीख
  • श्रेणी – जिस दर्जे से वापसी की यात्रा करनी है वो लिखें
  • स्टेशन से – वापसी यात्रा शुरू करने का स्टेशन
  • स्टेशन तक – वापसी यात्रा जिस स्टेशन पर खत्म होगी उसका नाम
  • आवेदक का नाम – फॉर्म भरने वाले व्यक्ति का पूरा नाम
  • पूरा पता – फॉर्म भरने वाले व्यक्ति के घर का पूरा पता
  • आधार संख्या (वैकल्पिक) – आधार संख्या लिखें (जरूरी नहीं है)

11)

  • टेलीफोन नंबर मोबाइल नंबर (यदि कोई हो) – अपना फोन नंबर लिखें
  • यात्रा की तारीख – फॉर्म भरने की तारीख
  • समय – फॉर्म भरने का समय
  • आवेदक प्रतिनिधि के हस्ताक्षर – जो फॉर्म भर रहा है उसके सिग्नेचर यानि हस्ताक्षर

IRCTC की वेबसाइट पर टिकट रिजर्वेशन फॉर्म भरकर बुक करना

IRCTC से तत्काल Tatkal Ticket book करना एक बड़ी समस्या है। तत्काल टिकट बुक करते समय 1-1 सेकंड कीमती होता है। जरा सी देर तो सारी सीट खत्म। इसलिए हम आपको एक बढ़िया टूल IRCTC Autofill के बारे में बतायेंगे। 

वैसे तो IRCTC से तत्काल टिकट बुक करने के लिए सामान्य तरीका ये है कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर login कीजिए। ट्रेन सेलेक्ट कीजिए, फॉर्म भरिए फिर पेमेंट कीजिए। पर आपने देखा होगा कि सबसे ज्यादा टाइम Reservation form भरने में लगता है और तत्काल टिकट बुक करना हो तो हड़बड़ी में गलती भी हो जाती है। इससे बचने का बढ़िया उपाय है Magic Autofill.

Magic Autofill को Use करने से क्या फायदा है ?

IRCTC Magic Autofill टूल की मदद से आप पहले से ही रिसर्वेशन फॉर्म भरकर तैयार रख सकते हैं और तत्काल टिकट बुक करते समय कुछ सेकंड्स बचा सकते है. इस उपाय से आपके सीट बुक होने की सम्भावना काफी बढ़ जाती है.

– आप IRCTC Magic Autofill tool वेबसाइट पर जाकर रेलवे रिजर्वेशन फॉर्म के जैसा ही एक फॉर्म में ट्रैवल करने वाले पैसेंजर के डिटेल्स आदि भरें।

– फॉर्म भरने के बाद एक Magic Autofill बटन स्क्रीन पर बन जायेगा, जिसपर माउस की लेफ्ट क्लिक दबाकर आपको Bookmark बार पर छोड़ना होगा. यह एक बुकमार्क बन जायेगा. 

– अब जब भी आपको टिकट बुक करना हो तो IRCTC की वेबसाइट खोलकर ब्राउज़र में बने Magic Autofill बुकमार्क पर क्लिक करते जाएँ. सिर्फ Captcha code और Payment Details, OTP आपको खुद भरना होगा.

इस Tool की मदद से आपका कुछ जरूरी सेकंड बच जाते हैं और तत्काल Ticket Book बुक होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं। 

आईआरसीटीसी तत्काल टिकट बुक करने की जानकारी को दोस्तों के साथ शेयर और फॉरवर्ड जरूर करें, जिससे उनकी भी मदद हो सके। 

यह भी पढ़ें :

रेलवे टिकट कैंसल करवाने पर कितना रुपया कटता है

ये 21 क्रोम एक्स्टेन्शन तो कमाल की मदद करते हैं ! जरूर जाने

आपके मोबाईल का कैमरा ये 5 गजब काम भी कर सकता है

श्योमी मोबाइल में 9 गजब ट्रिक सीखें 

गूगल क्रोम की 15 गजब ट्रिक्स और 20 कीबोर्ड शार्टकट्स बहुत सही हैं

Share on WhatsApp

Leave a Comment