Chrome Dinosaur game in hindi – क्रोम डायनासोर :
इन्टरनेट प्रयोग करते समय कई बार होता है कि Chrome Browser में पेज लोड नहीं होता है. यह इन्टरनेट कनेक्शन में समस्या आने से होता है. ऐसा होने पर स्क्रीन पर एक छोटा सा डायनासोर बन जाता है और कुछ ऐसा स्क्रीन बन कर आता है.
– यह डायनासोर एक छुपे हुए खेल का मुख्य किरदार है. स्पेस बार बटन दबाने पर यह खेल शुरू हो जाता है और छोटू Dinosaur चलना शुरू कर देता है. इसके रास्ते में छोटी बड़ी कैक्टस जैसी झाड़ियाँ आती है जिस से हमें इसे बचाना है.
– Space बटन दबाने से यह उछलता है, इस तरह हम इसे रूकावटो से पार लगा सकते है. अगर आप फंस जाते है तो फिर से स्पेस बार बटन दबा कर आप इसे चालू कर सकते है.
– यह खेल आप एंड्राइड मोबाइल में Google chrome browser App पर भी खेल सकते है. मोबाइल पर खेलते समय Space bar के बजाय स्क्रीन छूने से (Tap) डायनासोर को नियंत्रित किया जाता है.
फोटो स्रोत : Google chrome का डायनासोर
स्नेक गेम Youtube :
इन्टरनेट की गति धीमी होने की वजह से अक्सर यूट्यूब विडियो खुलने से पहले बफरिंग (Buffering) है . इस समय स्क्रीन पर एक गोल घूमता हुआ गोला दिखाई देता है और विडियो धीरे धीरे लोड हो रहा होता है.
– इस समय की-बोर्ड का पहले ( Up Arrow ) ऊपर की और निर्देश करने वाला बटन और फिर (Left Arrow) बायीं ओर निर्देश करने वाला बटन दबाने से यूट्यूब विडियो स्क्रीन (Snake game) में बदल जाता है जिसे हम सबने अपने मोबाइल पर खेला है.
– इस खेल में तेजी से चलने वाला सांप होता है, जिसकी पूँछ चमकते बिंदु से होकर गुजरने पर बढती जाती है. चारो एरो बटन की सहायता से यह खेल खेला जाता है.
यूट्यूब का सांप
पिकासा बेयर गेम Picasa :
पिकासा सॉफ्टवेयर खोलिए. अब ctrl+shift+Y बटन एक साथ दबाइए. ऐसा करते ही आपके Picasa की स्क्रीन पर एक छोटा सा टेडी बेयर बन जायेगा. आप जितनी बार ये बटन एक साथ दबायेंगे एक नया टेडी बेयर आपके स्क्रीन पर आ जायेगा. असल में थॉमस (Thomas) नाम का यह टेडी बेयर पिकासा सॉफ्टवेयर बनाने वाले एक प्रोग्रामर का है.
पिकासा का टेडी-बियर
एंड्राइड मोबाइल वर्जन :
– इस के लिए आपको ऐसा मोबाइल चाहिए जिसमे एंड्राइड का जेली बीन वर्जन हो. मोबाइल की सेटिंग्स (settings) में जाकर About Phone बटन दबाइए. यहाँ पर आपको मोबाइल के मॉडल नंबर और एंड्राइड वर्जन और अन्य जानकारियां दिखाई देंगी.
– Android version पर जा कर स्क्रीन को कुछ बार (Tap) दबाइए .ऐसा करते ही स्क्रीन पर कई सारी जेली इधर उधर से आने लगेंगी जिन्हें आप स्क्रीन पर छूकर इधर उधर बिखेर सकते है.
उडती हुई जेली बीन
– एंड्राइड के अन्य संस्करण (version) में ऐसा करने पर भी कुछ न कुछ आता है जैसे Kitkat वर्जन में एंड्राइड के सभी पुराने वर्जन के लोगो (logo) दिखते है जिसे इधर उधर किया जा सकता है, Gingerbread वर्जन में Jack Larson की बनायीं हुई एक पेंटिंग दिखाई पड़ती है.
– हनीकाम्ब वर्जन में एक उडती हुई मधुमक्खी दिखाई देती है. Ice Cream Sandwich वर्जन में उड़ते हुए Nyandroid (एक तरह की कार्टून बिल्ली) उडती हुई नजर आती है.
एंड्राइड के अलग-अलग वेर्जन में छुपे फीचर्स
-लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें-
यह भी पढ़िए :
इन्टरनेट ब्राउज़र में नोटपैड बनायें बस एक क्लिक में
फेसबुक, इन्स्टाग्राम, ट्विटर Video Download करने का तरीका
IRCTC पर तत्काल टिकट बुक करने का आसान तरीका | Tatkal ticket in hindi
वीडियो कॉलिंग का दुनिया का सबसे आसान तरीका | Video call in hindi
फोटो खींचने के अलावा ये 3 कमाल भी कर सकता है आपका मोबाइल कैमरा
15 गूगल क्रोम ट्रिक्स | 20 गूगल क्रोम कीबोर्ड शार्टकट्स जरुर सीखें | Chrome tricks in hindi
21 Best Google Chrome Extension 2019 से नेट सर्फिंग को आसान बनायें