सबसे अच्छा, सस्ता पावर बैंक प्राइस लिस्ट | Best Power banks Price
आइए जानते हैं सबसे अच्छा और सस्ता पावर बैंक कौन सा है। पावर बैंक लेते समय ध्यान रखें कि पावर बैंक की Battery Power मोबाइल की बैटरी पॉवर से कम से कम 2 गुनी होनी चाहिए, इससे आपका मोबाइल तेजी से चार्ज होगा। जैसे अगर आपके मोबाइल की बैटरी 2,000 mAh की है तो आपका पावर बैंक कम से कम 4,000-5,000 mAh पॉवर का होना चाहिए।
Table of Contents
1) Xiaomi के पावर बैंक | Best Power Bank
Mi और Redmi यानि शाओमी के इन दोनों ब्रांड के पावर बैंक सबसे अच्छे पावर बैंक होता है। इसकी कीमत और क्वालिटी दोनों बढ़िया है। बढ़िया डिजाईन वाले Mi पावर बैंक 10,000 mAh और 20,000 mAh क्षमता में मिलते हैं।
इसमें 18W फ़ास्ट चार्जिंग, Dual USB Output, मेटल बॉडी, 6 महीने की वारंटी और सही रेट सबसे बड़ी खासियते हैं।
Mi पावर बैंक का प्रोडक्शन अब भारत में ही होता है, जिस वजह से इसकी कीमत में काफी छूट हुई है। MI पावर बैंक लम्बे समय से लोगों की बेस्ट चॉइस बने हुए हैं। देखें > MI Price और Redmi Price
Mi ने 10,000 mAh में एक नया छोटे साइज़ का पावर बैंक Mi Pocket Power Bank Pro मॉडल पेश किया है जोकि 22.5W की Ultra Fast Charging और 3 चार्जिंग पोर्ट की सुविधा देता है। देखिए – Mi Pocket
मार्केट में Mi के बहुत से डुप्लीकेट मॉडल मिलते हैं, इसलिए इन्हें हमेशा अच्छे ऑनलाइन स्टोर, ऑफिसियल शोरूम से ही खरीदें।
2) Realme पावर बैंक –
मोबाइल मेकिंग कंपनी रियलमी का 10,000 mAh और 20,000 mAh पावर बैंक के खास फीचर्स लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं। इसमें पावर डिलीवरी फीचर की वजह से ये लैपटॉप की बैटरी भी चार्ज कर सकता है। इसमें USB type-A और USB type-C पोर्ट दिए गये हैं।
Realme पावर बैंक 12 layers of Protection के साथ आता है इसलिए यह काफी Safe है। Grey, Red, Yellow तीन रंगों में मिलने वाला यह पावर बैंक 1 साल की वारंटी के साथ आता है। देखें पावर बैंक की कीमत> Realme price
3) URBN पावर बैंक –
अर्बन एक इंडियन ब्रांड है जिसके मोबाइल पावर बैंक अपने छोटे, पोर्टेबल साइज़ की वजह से बहुत पसंद किये जाते हैं। ये पावर बैंक 10,000mah और 20,000mah मॉडल में उपलब्ध हैं। इनमें Dual USB Output (1 USB, 1 Type-C) और 2.4 Amp 5V Fast Charge है।
1 साल की रिप्लेसमेन्ट वारंटी के साथ आने वाला यह पावर बैंक वजन में हल्का, 12-level protection के साथ और BIS Certified Power bank है। साथ में Type-C USB Cable भी मिलता है। देखें पावर बैंक की कीमत> URBN price
4) वनप्लस Power bank –
वनप्लस एक ऐसा ब्रांड है जोकि सही दाम में क्वालिटी प्रोडक्ट बनाता है। वनप्लस का पावर बैंक 10,000mAh में 2 रंग (ब्लैक, ग्रीन) में मिलता है। इस मोबाइल पावर बैंक से 18W का फास्ट चार्जिंग इनपुट/आउटपुट मिलता है। जिस वजह से वनप्लस पावर बैंक आपके फोन को नॉर्मल मोबाइल चार्जर की तुलना में लगभग 3 गुना फास्ट चार्ज करता है। ये हर कंपनी के मोबाइल को चार्ज कर सकता है। खरीदें > OnePlus Price
इस पॉवर बैंक की एक खासियत ये भी है कि अगर आपको कोई छोटी डिवाइस, गैजेट चार्ज करना है जैसे ब्लूटूथ हेडसेट आदि, तो आप इस पावर बैंक के Power बटन को डबल क्लिक करे। इससे Low current mode ऐक्टिव हो जाता है, जिससे आपके छोटे गैजेट भी सही करंट पर चार्ज होते हैं। OnePlus power bank 1 साल की वारंटी के साथ आता है। ये वजन में हल्का (225 ग्राम) लगभग एक मोबाईल के वजन के बराबर ही है।
5) Ambrane पावर बैंक –
एम्ब्रेन एक भारतीय कम्पनी है जोकि कम बजट में अच्छी क्वालिटी के पावर बैंक बनाती है। Ambrane के 10,000 mAh, 13000 mAh और 20,800 mAh 3 सबसे लोकप्रिय पॉवर बैंक हैं।
क्विक चार्ज, 1 साल की वारंटी, फ़्लैशलाइट, स्लीक डिजाईन एम्ब्रेन पॉवर बैंक की क्वालिटीज़ हैं। 13000mah और 20,800 mAh मॉडल में LED टॉर्च है, जिसे अँधेरे में काम लिया जा सकता है। देखें > Ambrane Price
6) Syska पावर बैंक –
भारतीय कम्पनी सिस्का का 10,000 mAh और 20,000 mAh पावर बैंक मॉडल दो क्वालिटी प्रोडक्ट हैं। Syska पॉवर बैंक BIS ( Bureau of Indian Standards) से सर्टिफाइड पॉवर बैंक है जोकि अच्छी क्वालिटी का प्रमाण है।
6 महीने की वारंटी, ओवर चार्जिंग प्रोटेक्शन, सॉलिड बॉडी इनकी खूबी है। देखें > Syska Price
पावर बैंक लेते समय ध्यान दें >
- Ambrane और Syska के 10,000 mAh पावर बैंक सबसे सस्ता पावर बैंक और सही क्वालिटी में हैं।
- छोटे साइज़ में पावर बैंक लेना है तो URBN के पावर बैंक और Mi Pocket Power Bank Pro अच्छे आप्शन हैं।
- Mi और OnePlus पॉवर बैंक किसी भी मोबाइल के साथ प्रयोग किये जा सकते हैं, ये जरुरी नहीं कि आपका मोबाइल भी Mi या वनप्लस का ही हो।
- इसके अलावा Coolnut, QuantumZERO और Lapguard के पॉवर बैंक भी बढ़िया हैं और काफी पसंद किये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें :
11 बेस्ट ईयरफोन प्राइस लिस्ट 2023
बोट के 7 बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर : प्राइस और रिव्यु
सारेगामा कारवां क्या है – म्यूजिक के शौकीनों का गैजेट
कौन सा माउस बढ़िया है ? ब्लूटूथ या वायरलेस
पुरानी टीवी में पेनड्राइव कैसे चलाये
मोबाइल गीला हो जाये तो ऐसे सुखायें
पावर बैंक से जुड़ा कोई सवाल पूंछने के लिए नीचे कमेंट करें। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो Whatsapp, Facebook पर शेयर और फ़ॉरवर्ड जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें।