Anish Kapoor bio & Art in hindi – मूर्तिकार अनीश कपूर
भारत के अनीश कपूर दुनिया के टॉप Sculpture Artist में गिने जाते हैं. उनकी बनाई हुयी कलाकृतियाँ न सिर्फ करोड़ो में बिकती हैं, साथ ही अपनी अनोखी रचनात्मकता की वजह से खासी शोहरत भी बटोरती हैं. Chicago शहर में लगाई गयी उनकी कलाकृति Cloud Gate आज वहां के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों में से एक है.
जो भी Chicago जाता है वह कॉफ़ी बीन आकार के इस स्कल्पचर के सामने फोटो /सेल्फी लेना नहीं भूलता. गिनती ही नहीं है कि कितनी फिल्मों और टीवी कार्यकर्मों में यह कॉफ़ी बीन फिल्माया जा चुका है. इस पोस्ट में हम आपको Anish Kapoor की अन्य बहुचर्चित कलाकृतियो से रूबरू करवाएंगे.
– 62 वर्षीय अनीश कपूर का जन्म भारत के मुंबई शहर में हुआ था. प्रसिद्ध दून स्कूल से पढाई करने के बाद सन 1971 में अनीश इंजीनियरिंग की पढाई के लिए इजराइल आ गए, पर अनीश 6 महीने से ज्यादा पढाई नहीं कर सके. कारण यह था कि अनीश गणित में कमजोर थे.
– अनीश ने निर्णय लिया अब वो आगे इंजीनियरिंग की पढाई नहीं करेंगे बल्कि एक आर्टिस्ट बनेंगे. सन 1973 में अनीश ब्रिटेन आ गए और यहाँ पर अनीश ने Hornsey College of Art व Chelsea School of Art and Design से शिक्षा ग्रहण की.
– आप अनीश कपूर की सफलता का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते हैं कि सन 2013 में उन्हें British Government ने नाईटहुड की उपाधि से नवाज़ा और 2012 में भारतीय सरकार द्वारा पद्म भूषण की उपाधि दी गयी.
Anish Kapoor 7 Best Sculptures :-
लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.
यह भी पढ़ें :
वैक्स मॉडल म्यूजियम देखने लन्दन नहीं Sunil’s Celebrity Wax Museum, लोनावाला आइये
सुन्दर शब्द लिखने की कला मतलब कैलीग्राफी में करियर बनाइये
स्टीव मैककरी टॉप फोटोग्राफर के खींचे होली के 8 मोहक फ़ोटोज़
ये दुनिया की 4 सबसे महंगी फोटो हैं क्या आप विश्वास करेंगे | Most expensive Photo
बहुत खूबसूरत, मुझे १-२ जगह पर अनीश जी की कृतियाँ देखने का अवसर मिला और उनका काम बहुत अच्छा लगा.
बहुत ही बढ़िया कला कृतियाँ अनीश कपूर के स्कल्पचर बेहद ही आकर्षित करने वाले हैं , अनीश कपूर की शिकागो में स्थिति क्लाउड गेट को आठवां आश्चर्य मानें तो कुछ गलत नहीं।