टेस्ला कार प्राइस 2023 व इसके 21 गजब फीचर्स | Tesla Electric Car

भारत में टेस्ला कारें 2023 में लॉन्च होने वाली हैं। इंडिया में टेस्ला इलेक्ट्रिक कार के 3 मॉडल Tesla Model 3, Tesla Model S, Tesla Model X बिक्री के लिए आयेंगे। इसमें टेस्ला मॉडल 3 सबसे सस्ती टेस्ला कार होगी जिसका प्राइस 50-55 लाख के लगभग हो सकता है। टेस्ला मॉडल 3 फुल चार्ज में (353 मील) 568 किलोमीटर का माइलेज देती है। पेट्रोल/डीजल वाली कार की तुलना में एक इलेक्ट्रिक कार चलाने का सालाना खर्च 1/3 (एक तिहाई) से कम होता है। इसमें Fuel cost और Maintenance cost दोनों शामिल है। 

Table of Contents

इलेक्ट्रिक कार टेस्ला के बेस्ट 21 फीचर्स –

टेस्ला कारें आधुनिक विज्ञान और एलोन मस्क की दूरदृष्टि का नतीजा है। टेस्ला इलेक्ट्रिक कारें अपने अनोखे फीचर्स की वजह से दुनिया भर में इतनी लोकप्रिय हैं और इलेक्ट्रिक कार नंबर 1 मानी जाती हैं। आइए जानें टेस्ला कारें क्यों बेहतरीन हैं और परिवहन क्षेत्र का भविष्य हैं। 

1) बिना चाभी स्टार्ट –

Tesla Electric car का दरवाजा खोलने और गाड़ी स्टार्ट करने के लिए चाभी लगाने के जरुरत नहीं पडती। टेस्ला कार की चाभी Tesla fob आपके पास है तो कार के 3 फीट रेंज में आते ही कार Unlock हो जाती है। टेस्ला कारों का लुक बेहद शानदार और कूल है। 

2) आसान राइडिंग –

बस कार में बैठिये और ब्रेक्स पर पैर जमाइए, गाडी स्टार्ट। न तेल भरवाना, न धुवां, न ही इंजन का शोर Battery Power का यही है कमाल। इंजन न होने की वजह से कार में कंपन (vibration) भी नहीं होता है। 

Tesla car models in hindi
एलोन मस्क टेस्ला मॉडल X कार से निकलते हुए 

3) गियरलेस –

टेस्ला कार में गियर नहीं होता लेकिन इसका पिक-अप इतना जबर्दस्त है कि आपको गियर की कमी पता ही नहीं चलेगी। तो अब बार-बार गीयर बदलने और क्लच की किचकिच से आज़ादी। 

4) गजब की स्पीड –

इलेक्ट्रिक कार है तो ये मत सोचिये स्पीड से कोई समझौता होगा। टेस्ला कारें Ferrari जितनी ही फ़ास्ट हैं। टेस्ला मॉडल S कार 1.99 सेकंड में 0 से 97 किलोमीटर/घंटा की स्पीड पकड़ लेती हैं। 

5) एक्सीडेंट में कस्टमर सपोर्ट –

अगर आपकी टेस्ला कार का एक्सीडेंट होता है तो Tesla Customer Care को इसका पता चल जायेगा और वो आपकी सहायता के लिए कॉल करते हैं। 

टेस्ला कार का मॉडल S
टेस्ला मॉडल एस

6) शानदार ड्राइविंग अनुभव –

टेस्ला कारों की सेंटर ऑफ़ ग्रेविटी अन्य कारों की तुलना में नीचे होता है जिसकी वजह से इन कारों की रोड पर पकड़ बढ़िया होती है. इसके कारण गाड़ी पर बेहतर कंट्रोलिंग रहती है और ड्राइविंग लाजवाब होती है.

7) सेल्फ ड्राइविंग फीचर –

टेस्ला  के Autopilot फीचर का मतलब अपने आप चलने वाली कार। यह प्रयोग काफी सफल रहा है साथ ही टेस्ला इस फीचर में निरंतर सुधार कर रहा है। हम उम्मीद करते हैं कि Tesla ने नए मॉडल में और भी टॉप क्लास का Self Driving अनुभव मिलेगा। 

8) टेस्ला कार में इंजन नहीं होता –

टेस्ला इलेक्ट्रिक कार में इंजन नहीं होता बल्कि इलेक्ट्रिक मोटर होती है। सामान्य कार के Engine की तुलना में Tesla Car मोटर का साइज़ एक तिहाई (1/3) के लगभग होता है। 

टेस्ला कार मोटर
टेस्ला कार का इंजन काफी छोटा पर पावरफुल है

9) मोबाइल से कार कंट्रोल –

Tesla Car के कई फंक्शन का संचालन आप टेस्ला के मोबाइल एप्प से भी कर सकते हैं। मसलन Temperature Control. मोबाइल एप्प से ही कार को अपने सुविधानजनक टेम्परेचर पर सेट करने का निर्देश दे दीजिये। जब तक आप कार पार्किंग में पहुचेंगे, कार में बैठेंगे तब तक कार के अंदर का टेम्परेचर आपके मनमाफिक हो गया होगा। 

10) कार की लोकेशन मोबाइल से देखें –

मोबाइल एप्प में कार लोकेशन फीचर की मदद से आप कभी भी अपने Car की Location का पता लगा सकते हैं। कार चोरी होने की स्थिति में यह फीचर बड़ा कारगर है, इसके अलावा अगर आप पार्किंग में अपनी कार नहीं ढूंढ पा रहे तो भी यह फीचर आपकी मदद करेगा। 

टेस्ला कार एप्प
टेस्ला कार का मोबाइल एप्प

11) बेहतरीन कस्टमर सपोर्ट –

अगर आपकी Tesla car में कोई समस्या है पर आप टेस्ला के सर्विस सेंटर नहीं जा सकते तो टेस्ला की रेंजर सर्विस की मदद लीजिये। टेस्ला के कर्मचारी आपके घर आकर आपकी कार सर्विस के लिए ले जायेंगे और आपको एक दूसरी टेस्ला कार दे जायेंगे, जब तक कि आपकी कार ठीक नहीं हो जाती। 

12) फास्ट चार्जिंग –

पेट्रोल पंप के जैसे टेस्लाकार के अपने चार्जिंग स्टेशन होते हैं। इन चार्जिंग स्टेशन पर कार Charging Free में होती है। टेस्ला कार की 80% चार्जिंग 40 मिनट में हो जाती है और 75 मिनट में 100% चार्ज हो जाती है। 

13) लंबी दूरी कवर करे –

टेस्ला कारों की माइलेज अविश्वसनीय है। टेस्ला कार के मॉडल एक बार Full Charge करने पर 500 से 990 किलोमीटर की दूरी तय करते हैं। जब Mileage इतना तगड़ा हो और चार्जिंग फ्री होतो क्या टेंशन ! बेफिक्र सफ़र करते रहिये। 

टेस्ला कार चार्जिंग स्टेशन
टेस्ला कार चार्जिंग

14) ठंडी के मौसम में फ्री टायर बदलवाएं –

अगर आप ठंडे इलाकों में रहते हैं जहाँ बर्फबारी होती हो तो टेस्ला सर्विस के कर्मी आपकी कार के लिए खास टायर्स (winter tires) घर आकर बदल जायेंगे। खास बात ये कि यह सुविधा फ्री होती है। 

15) टेंशन फ्री राइड –

Tesla Car चार्जिंग में टाइमर सेटिंग है, जितने बजे से जितने टाइम तक चार्जिंग करनी हो सेट कर लीजिये। मनोरंजन के लिए टेस्ला कार में सामान्य रेडिओ के अलावा प्रीमियम इन्टरनेट रेडियो चैनल्स की मुफ्त सुविधा दी गयी है। 

16) सामान रखने के लिए भरपूर जगह – 

टेस्ला कार में बड़ा इंजन नहीं होते बल्कि अगले पिछले टायर के पास मोटर लगी होती है। जिसकी वजह से बड़ी डिक्की मलतब ट्रंक स्पेस और कार के आगे बोनट के नीचे भी सामान रखने के लिए जगह होती है।

टेस्ला ट्रंक स्पेस
टेस्ला कार का लाजवाब ट्रंक और फ्रंक स्पेस

17) बैटरी लेवल नोटिफ़िकेशन –

टेस्ला कार पूरी बैटरी खत्म होने से पहले ही आपको संकेत दे देती है कि बची हुई चार्जिंग से आप किस नजदीकी चार्जिंग स्टेशन तक पहुँच सकते हैं। 

18) मोबाइल की तरह कार सॉफ्टवेयर अपडेट –

टेस्ला कार का Software भी समय-समय पर अपडेट होता रहता है। कार के अंदर लगे स्क्रीन पर कई जानकारियाँ अपडेट होती रहती हैं। जैसे कि –

  • टेस्ला कार के लिए चार्जिंग स्टेशन कहाँ-कहाँ पर हैं
  • कार से सबसे नजदीक चार्जिंग स्टेशन कौन सा है
  • डैशबोर्ड और मीटर का लुक अपडेट होता रहता है
  • रास्ते का नक्शा और संभावित शार्टकट मार्ग आदि

इस फीचर की वजह से बीतते समय के साथ आपकी कार और भी बेहतर होती चली जाएगी। 

टेस्ला कार कण्ट्रोल
टेस्ला कार के अन्दर टच स्क्रीन कण्ट्रोल

19) बढ़िया पार्किंग फीचर – 

जहाँ अन्य कारों में पार्किंग सेंसर रुकावट होने पर बीप-बीप साउंड करते हैं, टेस्ला कारें Parking करते समय रुकावट से इंच दर इंच दूरी दिखाती है। 

20) मजबूत और सुरक्षित – 

टेस्ला कार में Safety Standard उच्च श्रेणी का है। NHTSA द्वारा किये गये Crush Resistance test में टेस्ट मशीन ही टूट गयी। इससे Tesla Car की बॉडी की मजबूती का पता चलता है। 

इलेक्ट्रिक कार के बारे में जानकारी अपने मित्र और परिचितों के साथ जरूर व्हाट्सप्प शेयर करें जिससे वो भी इस लेख को पढ़ सकें। 

यह भी पढ़ें :

AirBnB कंपनी कैसे शुरू हुई ? 3 दोस्तों की रोचक कहानी

दुनिया की सबसे बड़ी गाड़ी कौन सी है ? देखें गजब फ़ोटो

वो चश्मा कंपनी जो दुनिया के 80% चश्मा फ्रेम बनाती है

बेस्ट डेबिट कार्ड जो फ्री एयरपोर्ट लाउन्ज पास देते हैं

sources :

https://www.tesla.com/model3

https://cleantechnica.com/2020/10/23/cost-comparison-by-state-electric-vehicles-vs-gasoline-vehicles/

Share on WhatsApp

3 thoughts on “टेस्ला कार प्राइस 2023 व इसके 21 गजब फीचर्स | Tesla Electric Car”

    • आपके द्वारा दी गई जानकारी से मुझे काफ़ी कुछ सीखने को मिला हैं . धन्यवाद!!

      Reply
  1. नमस्कार सर, मैं ब्रजेश सैनी हिंदी कंटेंट राइटर हूं कई वेबसाइट और यू ट्यूब चैनल पर काम कर चुका हूं सर आपकी वेबसाइट मुझे पसंद आई, सर आपके साथ काम करना चाहता हूं।9919397452

    Reply

Leave a Comment