दुनिया के सबसे अमीर निवेशक वारेन बफेट की कंपनी बर्कशायर हैथवे में अजित जैन Insurance operations के वाइस चेयरमैन हैं। अजित जैन की Net worth 2 बिलियन डॉलर (14,500 करोड़ रुपए) है। Berkshire Hathaway के सर्वाधिक कमाऊ बिज़नस Insurance की मौजूदा कमान अजित जैन के हाथ में है जिन्हें वारेन बाफेट का सबसे विश्वासपात्र माना जाता है।
अजित जैन की पढ़ाई और शुरुआती करियर | Ajit Jain education & Ajit Jain wife
अजित जैन सन 23 जुलाई 1951 को उड़ीसा में पैदा हुए थे। उन्होंने IIT खड़गपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद सन 1973 से 1976 तक अजित ने IBM के लिए भारत में सेल्स का काम किया। सन 1976 में जब IBM ने भारत में अपना बिज़नस बंद कर दिया तो अजित की भी नौकरी भी चली गई।
अपने एक सीनियर की सलाह पर सन 1978 में अजित अमेरिका आ गये और प्रसिद्ध Harvard Business School से MBA की डिग्री हासिल की। MBA करने के बाद अजित ने McKinsey & Co में नौकरी शुरू की। सन 1980 के आस पास अजित पुनः भारत आये और अपने माता पिता के पसंद की लड़की टिंकू जैन से शादी कर ली। अपनी पत्नी टिंकू जैन की सलाह पर अजित पुनः अमेरिका वापस आ गये और McKinsey & Co ने भी उनको नौकरी पर रख लिया।
Berkshire Hathaway में अजित जैन का करियर –
सन 1986 में अजित के जीवन में एक नया मोड़ आया जब उनके पूर्व बॉस Michael Goldberg ने उन्हें Berkshire Hathaway कम्पनी जॉइन करने का ऑफर दिया। Michael Goldberg सन 1982 से ही McKinsey & Co छोड़कर Berkshire Hathaway में कार्यरत थे।
अजित जैन Insurance business से अनजान थे पर उन्होंने Berkshire Hathaway में नौकरी करने का निर्णय लिया। अजित को क्या पता था कि उनका यह कदम भविष्य में उन्हें सफलता और शोहरत के शीर्ष पर पंहुचा देगा। आज अजित जैन Berkshire Hathaway के इंश्योरेंस ग्रुप के वाइस चेयरमैन बन गए हैं।
अजित जैन के नेतृत्व की रिइंश्योरेंस इकाई (Reinsurance), प्राकृतिक आपदाओं ( तूफ़ान, भूकम्प, बाढ़ आदि) से प्रॉपर्टी के नुक्सान के प्रति इंश्योरेंस पालिसी देती है। यह बिज़नस Berkshire Hathaway को सालाना कई मिलियन डॉलर का फायदा देता है।
अजित जैन ने Berkshire Hathaway को करीब 44 बिलियन (3,20,268करोड़ रूपए) का फायदा पहुँचाया है जिससे अजित की व्यावसायिक सफलता का पता चलता है। वारेन बाफेट तो अजित जैन की प्रतिभा के कायल हैं। एक बार वारेन ने अपने शेयरहोल्डर्स से कहा था – अगर मैं (वारेन बफे), कंपनी के वाईस चेयरमैन चार्ली मंगर और अजित जैन डूब रहे हों और आपको किसी एक को बचाना हो तो अजित जैन को ही बचाइयेगा।
अजित जैन ने Berkshire Hathaway के इंश्योरेंस ग्रुप को मार्केट की कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करते हुए उन ऊँचाइयों पर पंहुचा दिया कि आज यह इंश्योरेंस बिज़नस Berkshire Hathaway के लिए सर्वाधिक कमाई करने वाला उद्यम है।
स्वयं वारेन बफेट ने भी कहा – अजित ने Berkshire Hathaway को संभवतः मुझसे भी ज्यादा फायदा पहुँचाया है। मैं वाकई अजीत के लिए एक भाई या बेटे जैसा अपनापन महसूस करता हूँ।
अजित जैन के विचार | Ajit Jain quotes
पूर्णतः शाकाहारी अजित जैन का बिज़नस के बारे में विचार कुछ इस प्रकार है – बिज़नस के क्षेत्र में गलत निर्णय लेने की सम्भावना बहुत ज्यादा रहती है। ढेर सारी अच्छी डील करने के बावजूद भी एक गलत डील सब कुछ ले जाती है। जैसे टोकरी में रखा हुआ एक ख़राब सेब बाकियों को भी खराब कर देता है उसी तरह आपको भी उस खराब डील से बचना चाहिए।
86 साल के हो चुके वारेन बफे कई बार अपने Statemnts में 69 वर्षीय अजित जैन को अपना सम्भावित उत्तराधिकारी घोषित कर चुके हैं। Indian Talent तो विश्व प्रसिद्ध है क्योंकि दुनिया के हर क्षेत्र में भारतीयों ने अपने कौशल का प्रदर्शन किया है और अजित जैन भी इसी की मिसाल हैं। यह लेख अच्छा लगा तो दोस्त, परिचित को व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें।
यह भी पढ़ें >
AirBnB क्या है ? AirBnB खोलने वाले 3 दोस्त कैसे बिलेनियर बन गए
शेयर बाजार की 13 अजब-गजब कहानियाँ जरूर पढ़ें
क्यों पूरी दुनिया के 80% से ज्यादा चश्में 1 कम्पनी बनाती है
विजय शेखर शर्मा की जीवनी और Paytm कैसे शुरू हुई
दुनिया की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार टेस्ला की 20 गजब फीचर्स
खेती से करोड़पति बने इंजीनियर नाग कटारू की कहानी
sources :
वारेन वफेट के बारे में आपकी पोस्ट की माध्यम से बहुत कुछ पढ़ने और समझने को मिला। वाकई यह बहुत बड़े निवेशक हैं। अच्छी पोस्ट उपलब्ध कराई आपने।
Hamain to iss baat andaza bhi nahi tha ke Warren buffe ke right hand koi indian hai sunker khushi huwi, aapko dhanyawad itni saari jaankari dene k liye,
best knowledge