सारेगामा कारवां –
कहते हैं कि अच्छी चीज़ की कीमत समय के साथ बढती चली जाती है. आज टेक्नो साउंड के दौर में बॉलीवुड के पुराने हिंदी गानों के लिए भी ऐसा ही महसूस होता है. उस दौर के सीधे सरल म्यूजिक के साथ दिलकश आवाज़ में गाये हुए सुरीले गानों का जादू आज भी बरकरार है. इस बात पर एक कहावत सटीक बैठती है – Simplicity never goes out of style. सारेगामा म्यूजिक कम्पनी का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट Saregama Carvaan भी इसी बात पर खरा उतरता है. सारेगामा कारवां पुराने दौर के म्यूजिक के शौक़ीन आपके माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों के लिए Best Gift है.

सारेगामा कारवां
सारेगामा कारवां : Body & features –
– सारेगामा कारवां देखने में Radio जैसा लुक देता है, लेकिन इसमें मॉडर्न म्यूजिक प्लेयर के सभी फीचर्स है. इस म्यूजिक प्लेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये चलाने में बिलकुल आसान है. कोई झंझट नहीं, बस एक-दो बटन से इसका संचालन किया जा सकता है. अधिक उम्र के लोग और अधिक टेक्नोलॉजी में उलझ जाने वाले लोगों के लिए तो ये गैजेट बिलकुल परफेक्ट है.
– इस गैजेट में बॉलीवुड के 5000 गानों का संग्रह है. चाहे दिग्गज गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर, रफ़ी साहब, आशा भोंसले आदि हों या आर डी बर्मन, लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल जैसे संगीतकार हों, सभी के बेहतरीन गानों का कलेक्शन है इसमें. इसमें फ़िल्मी गानों के साथ ही गानों के Instrumental वर्जन, अमीन सयानी द्वारा प्रस्तुत रेडियो गीतमाला प्रोग्राम का कम्पलीट कलेक्शन भी मौजूद है. अब बिना किसी एड से डिस्टर्ब हुए गानों का आनंद लीजिये.
– गाने सलेक्ट करने के लिए 3 आप्शन बटन है. आर्टिस्ट, मूड्स और गीतमाला. ये गैजेट Inbuilt Battery से चलता है, एक बार फुलचार्ज करने पर 5 घंटे नॉनस्टॉप म्यूजिक सुन सकते है. अगर बैटरी न चार्ज होतो इसे किसी मोबाइल चार्जर से जोड़कर भी चलाया जा सकता है.
– सारेगामा कारवां में पेन ड्राइव लगाने के लिए USB जैक भी है, जिससे आप अपने म्यूजिक कलेक्शन सुन सकते हैं. इसमें Bluetooth का भी फीचर है, जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल से गाने इसमें सुन सकते हैं.
– इस सब के बावजूद अगर Live FM Channel सुनने का मन हो तो FM Radio भी है. इसमें इयरफोन लगाकर सुनने के लिए 3.5 mm जैक, वॉल्यूम डायल, पॉवर बटन, चार्जिंग पोर्ट, रिसेट बटन, गाना फॉरवर्ड-बैकवर्ड बटन हैं.
4 अलग-अलग बॉडी रंगों में सारेगामा कारवां मिलता है. इस गैजेट पर 12 महीने की In-Home Warranty Support दिया गया है. बैटरी चार्ज करने के लिए कोई भी micro usb पोर्ट वाला मोबाइल चार्जर प्रयोग कर सकते हैं.
अगर आप भी अपने प्रिय जनों के लिए यह Music Player खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देखें : Saregama Carvaan
सारेगामा कारवां : Product details –
Weight: 1.5 Kg , Display type: LCD
Size: (W) 27 cm x (H) 17 cm x (D) 8 cm, Audio Wattage: 6 watts
Charger Adaptor: (CE Standard – Indian pin plug) 220V 50Hz, 5V 1A.
Accessories: 1 Adapter, 1 Micro USB Cable, 1 Main Unit
अमेज़न.कॉम पर यह गैजेट बिना रिमोट के साथ 5800/- रूपये में मिल रहा है और सारेगामा की ऑफिसियल वेबसाइट पर यह 6490/- और 6990/- रूपये में रिमोट के साथ खरीदा जा सकता है.
– लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें –
ये भी पढ़ें :
बेस्ट ब्लूटूथ स्पीकर : boAt Stone 600 Review और Sound test
दुनिया का सबसे सस्ता AC : भारतीय कंपनी Tupik का Bed AC
कौन सा कैमरा लूँ , खरीदने से पहले इन मुख्य बातों को ध्यान में रखें
वायरलेस माउस और ब्लूटूथ माउस में क्या अंतर है ? Wireless vs Bluetooth
वीडियो कॉलिंग का दुनिया का सबसे आसान तरीका जानिए | Gruveo video call