सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर का दाम, फीचर्स की पूरी जानकारी

सारेगामा कारवां रेडियो स्पीकर – ये म्यूज़िकल गैजेट गाना सुनने के शौकीनों, फैमिली, दोस्तों के लिए एक अच्छा गिफ्ट है। इस स्पीकर में पहले से 5000+ गानों का कलेक्शन होता है। ये एक रेडियो, ब्लूटूथ स्पीकर भी है और इसमें कनेक्टिविटी के ढेरों ऑप्शन हैं। इस लेख में हम आपको सारेगामा कारवां के मॉडल्स, उनके फीचर्स, कीमत के बारे में बतायेंगे। 

Table of Contents

सारेगामा कारवां का दाम, मॉडल, फीचर, गाने के बारे में जानकारी –

ये स्पीकर देखने में Radio जैसा लुक देता है लेकिन इसमें सभी मॉडर्न Music Player के सभी फीचर्स है. इस म्यूजिक प्लेयर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये चलाने में बिलकुल आसान है.

अधिक उम्र के लोग और ज्यादा टेक्नॉलजी में उलझ जाने वाले लोगों के लिए ये गैजेट बिलकुल परफेक्ट है. कोई झंझट नहीं, बस एक-दो बटन से इसका संचालन किया जा सकता है. सारेगामा कारवां के सभी मॉडल में USB, Aux in, ईयरफोन, पेनड्राइव लगाने का ऑप्शन भी है। 

सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर के मुख्यतः 3 मॉडल हैं >

1) सारेगामा कारवां मिनी स्पीकर –

इसमें हिंदी, आर्ट ऑफ लिविंग, भक्ति, भक्ति मराठी, गुरबानी, श्रीमद भगवदगीता, किड्स, असामी, बंगाली, कन्नड, मलयालम, मराठी, तमिल, तेलुगु लिजेंड्स, एमएस सुबुलक्ष्मी, रबीन्द्रसंगीत जैसे कुल 16 मॉडल हैं, जिन्हे आप खरीद सकते हैं। 

Saregama Carvaan Mini मॉडल 6 महीने की वारंटी, 351 गानों के कलेक्शन, FM/AM रेडियो, पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर फीचर के साथ आता है.

2) सारेगामा कारवां म्यूजिक स्पीकर – 

सारेगामा कंपनी ने सबसे पहले इसी रेंज के मॉडल पेश किए थे। इस रेंज का मॉडल Mini Player से बड़ा होता है और इसमें डिस्प्ले स्क्रीन भी होता है जिसमें आप 5000 गाने और FM स्टेशन की जानकारी देख सकते हैं।

ये मॉडल रिमोट/बिना रिमोट ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें कारवां 2.0 गोल्ड, कारवां 2.0, कारवां गोल्ड, कारवां प्रीमियम, हिन्दी, पंजाबी, तमिल, बंगाली, मराठी मॉडल आते हैं। इसके गोल्ड, प्रीमियम सबसे महंगे मॉडल हैं जिसमें 15000+ गाने, iOS/Android app support और Harman Kardon के स्पीकर्स जैसे फीचर्स होते हैं। 

4 अलग-अलग बॉडी रंगों में SareGama Carvaan मिलता है. इस गैजेट पर 12 महीने की In-Home Warranty Support दिया गया है. बैटरी चार्ज करने के लिए कोई भी micro usb पोर्ट वाला मोबाइल चार्जर प्रयोग कर सकते हैं.

3) कारवां Go म्यूजिक प्लेयर –

ये मॉडेल साइज़ में आपके मोबाईल से छोटे हैं और एप्पल के IPod जैसे हैं। इसमें भी पहले से 3000 गाने अपलोड रहते हैं। Carvaan Go मॉडल में ब्लूटूथ, FM/AM रेडियो, डिस्प्ले स्क्रीन, AUX, इनबिल्ट स्पीकर, 32 GB तक मेमोरी कार्ड लगाने की सुविधा है। फोन जैसे इसकी भी बैटरी चार्ज की जाती है।

इसका फायदा ये है कि इसमें फोन जैसे कॉल, मैसेज, नोटिफिकेशन आने का झंझट नहीं होता और आप बिना रुकावट म्यूजिक सुन सकते हैं। Carvaan Go रेंज में कारवां गो गोल्ड, कारवां गो 2.0, कारवां गो, कारवां गो 2.0 तमिल मॉडेल उपलब्ध हैं। 

सारेगामा कारवां के गाने | सारेगामा रेडियो

सारेगामा कारवां में बॉलीवुड के 5000 Songs का संग्रह है. चाहे दिग्गज गायक किशोर कुमार, लता मंगेशकर, रफ़ी साहब, आशा भोंसले आदि हों या आर डी बर्मन, लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल जैसे संगीतकार हों, सभी के बेहतरीन गानों का कलेक्शन है इसमें.

इसमें फ़िल्मी गानों के साथ ही गानों के Instrumental वर्जन, अमीन सयानी द्वारा प्रस्तुत रेडियो गीतमाला प्रोग्राम का कम्पलीट कलेक्शन भी मौजूद है. अब बिना किसी एड से डिस्टर्ब हुए गानों का आनंद लीजिये.

– सारेगामा कारवां के सभी 5000+ गानों की लिस्ट देखें : Saregama Carvaan Hindi Songs list.

about Saregama carvaan in hindi
सारेगामा कारवां

कारवां म्यूजिक प्लेयर चलाने का तरीका और Features | सा रे गा मा कारवां

गाने सलेक्ट करने के लिए 3 आप्शन बटन है. आर्टिस्ट, मूड्स और गीतमाला. ये गैजेट Inbuilt Battery से चलता है. गाने और रेडियो की जानकारी दिखाने के लिए LCD display दिया गया है.

एक बार फुलचार्ज करने पर 5+ घंटे Nonstop Music सुन सकते है. इसे चार्ज करने के लिए एक चार्जर भी साथ में मिलता है. वैसे इसे किसी भी मोबाइल चार्जर से जोड़कर चलाया जा सकता है.

– सारेगामा कारवां में पेन ड्राइव लगाने के लिए USB जैक भी है, जिससे आप अपने म्यूजिक कलेक्शन सुन सकते हैं. इसमें Bluetooth का फीचर भी है, जिसका प्रयोग करके आप अपने मोबाइल के गाने इसमें सुन सकते हैं. ब्लूटूथ के अलावा 3.5 mm jack का प्रयोग करके भी आप अपने मोबाइल, किसी अन्य म्यूजिक प्लेयर से भी जोड़कर उसके गाने बजा सकते हैं.

– इस सब के बावजूद अगर Live Radio सुनने का मन हो तो इसमें FM/AM Radio भी है. सारेगामा कारवां में इयरफोन लगाकर सुनने के लिए 3.5 mm जैक, वॉल्यूम डायल, पॉवर बटन, चार्जिंग पोर्ट, रिसेट बटन, गाना फॉरवर्ड-बैकवर्ड बटन हैं.

Carvaan Premium और Carvaan Gold मॉडल Saregama Carvaan App सपोर्ट के साथ आता है. यह एप्प Android/Ios app store से डाउनलोड कर सकते हैं. इस app की मदद से आप सारे 15000 गाने की लिस्ट देखकर कोई गाना, सिंगर, एल्बम सर्च कर सकते हैं या चाहें तो अपने पसंदीदा गानों की नयी Playlist तैयार कर सकते हैं.

अगर आप भी गिफ्ट करने के लिए Saregama Carvaan Music Players खरीदना चाहते हैं तो ये लिंक देखें >

सारेगामा कारवां कस्टमर केयर का नंबर और ईमेल – 

Saregama Carvaan Customer care number : 1800 102 7799

Saregama Carvaan customer care email : feedback@saregama.com

source : SareGama Carvaan

निष्कर्ष (Conclusion) –

सारेगामा कारवां एक बढ़िया क्वालिटी का स्पीकर है जिसमें पहले से ही गाने अपलोड रहते हैं, साथ ही ढेरों अन्य फीचर्स होते हैं। सारेगामा कारवां म्यूजिक प्लेयर से जुड़े अपने सवाल, कमेन्ट नीचे करें। इस लेख को दोस्तों की जानकारी के लिए व्हाट्सअप, फ़ेसबुक पर शेयर जरूर करें जिससे अन्य लोग भी पढ़ सकें। 

सारेगामा का नया Carvaan Go म्यूजिक गैजेट के बारे में जानें 

इंडिया का सबसे सस्ता एसी – Tupik का Bed AC

नया कैमरा खरीदने से पहले ये टिप्स बहुत काम आएंगे

कौन सा माउस खरीदें ? सही टिप्स और मॉडल की जानकारी

लैपटॉप से विडिओ कॉलिंग का सबसे आसान तरीका जानें

Share on WhatsApp