Imli in English : इमली को इंग्लिश में Tamarind (टैमरिंड) कहते हैं। इमली को टैमरिंड कहने के पीछे एक रोचक कहानी है। हिब्रू भाषा में खजूर को ‘तमार’ कहा जाता है। पुराने समय में देश-विदेश में business करने वाले व्यापारी अरब देश के खजूर को ‘तमार-ए-अरब’ कहा करते थे, मतलब अरब का खजूर। इमली का रंग और बनावट कुछ-कुछ खजूर जैसी होती है। इमली और खजूर दोनों में खाने लायक बीज और गूदा होते हैं। आज इमली पूरी दुनिया के लोग व्यंजन और दवाई बनने में प्रयोग करते हैं।
Imli in English | Imli ko english mein kya bolte hain
इमली (टैमरिंड) मूलतः ट्रॉपिकल अफ्रीका का पौधा है लेकिन भारत में यह हजारों साल से प्रयोग होता आ रहा है।
जब अरब के व्यापारी भारत आये तो उन्हें मीठा-खट्टा चटपटा फल इमली बहुत पसंद आया। उन्हें यह इतना पसंद आया कि वे इसे ‘तमार-ए-हिन्द‘ कहने लगे। तमार-ए-हिन्द का मतलब हुआ खजूर जैसे लगने वाला हिन्दुस्तानी फल।
अरब के व्यापारियों ने ही इसे यूरोपीय देशों में फैलाया, वे इसे तमार-ए-हिन्द बताकर बेचते थे।
अब यूरोपीय लोग तमार-ए-हिन्द का उच्चारण कैसे करेंगे ? बिलकुल ठीक सोचा आपने, मतलब टैमरिंड (Tamarind). तो इस प्रकार इमली का नाम तमार-ए-हिन्द से टैमरिंड पड़ गया।
इमली को English में टैमरिंड (Tamarind) क्यों कहा गया, अब आप जान गये होंगे।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो शेयर और फ़ॉरवर्ड जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये लेख पढ़ सकें.
ये भी पढ़ें :
काली मिर्च के 12 फायदे पाने के लिए काली मिर्च कैसे खाएं
करी पत्ता के फायदे खून बढ़ाने और बाल मजबूत करने के लिए जानें