मच्छर काटने से होने वाली चुभन या जलन (Mosquito bite irritation & Itching) बहुत मामूली होती है लेकिन बहुत ज्यादा Mosquito Bite पर या स्किन सेंसिटिव होने पर काफी चुभन या जलन हो सकती है।
Table of Contents
मच्छर काटने का निशान, खुजली, जलन का उपचार | Mosquito bite home remedies
मच्छरों के काटने से होनेवाली चुभन, जलन, या खुजली की प्रॉब्लम ज्यादा हो तो आप घर में पाए जानेवाली बहुत सी चीजों से इसे ठीक कर सकते हैं। सबसे अच्छी बात है कि ये सारी चीजें Natural हैं और इनका कोई Side Effect भी नहीं होता।
1) लहसुन | Garlic
मच्छर के काटे हुए भाग में लहसुन की कली को कुचल कर लगाने से से जलन व खुजली से राहत देने के साथ-साथ यह उपाय मच्छरों को दूर भी रखता है.
2) नींबू | Lemon
मच्छर काटने पर होनेवाली खुजली का असर कम करने के लिए नींबू की एक फांक काटकर लगाने से खुजली शांत होती है और Infection का खतरा भी टल जाता है.
3) एपल साइडर सिरका | Apple cider vinegar for mosquito bite
ये मच्छर काटने पर लगाई जानेवाली सबसे प्रसिद्ध होम रेमेडी है. रुई के एक फाहे को सेब के सिरके में भिगोकर लगाने पर खुजली और जलन से फौरन राहत मिलती है.
4) बर्फ | Ice
मच्छर के काटे हुई जगह पर एक रूमाल में रखकर बर्फ लगाने से सूजन और खुजली में राहत मिलती है.
5) तुलसी की पत्तियां | Holy Basil Leaves
तुलसी की पत्तियों को कूटकर लगाने से इस समस्या से अच्छी राहत मिलती है.
6) केले का छिलका | Banana Peels
केले के छिलके का अंदर का भाग मच्छर से काटी जगह पर रगड़ने से मच्छर काटने पर होनेवाली खुजली से राहत मिलती है.
7) एलो वेरा जेल | Aloe Vera gel
मच्छर के काटे हुए अंग पर एलो वेरा जेल लगाने पर राहत मिलती है. यह न केवल खुजली व जलन से राहत दिलाता है बल्कि एंटीसेप्टिक का भी काम करता है.
8) बेकिंग सोडा | Baking soda for mosquito bite
बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर उसका पेस्ट प्रभावित भाग पर लगाने से इस समस्या से राहत मिलती है. एक ग्लास पानी में बेकिंग सोडा घोलकर रुई के फाहे को उसमें भिगोकर प्रभावित भाग पर 15-20 मिनट लगा छोड़ देने से भी राहत मिलती है. इसी तरह नमक के पानी में भी फाहा भिगोकर लगाया जा सकता है.
9) शहद | Honey
शहद, मेडिकल स्पिरिट या चायपत्ती में भिगोया हुआ Medical Spirit लगाने से भी चुभन व खुजली से राहत मिलती है.
10) लेवेंडर ऑइल या टी ट्री ऑइल | Lavender oil or Tea tree oil
मच्छर के काटने से होने वाली दिक्कतों को ठीक करने के लिए लेवेंडर ऑइल या टी ट्री ऑइल बहुत अच्छी नैचुरल होम रेमेडीज़ हैं। इन एसेंशियल ऑइल्स की 2-3 बूंद मात्रा को मिलाकर लगाने से अच्छे रिज़ल्ट मिलते है।
इनके substitute के रूप में जैतून का तेल (Olive oil) और सिरका (vinegar) को भी इसी तरह से मिलाकर मच्छर काटने वाली जगह पर लगाया जा सकता है।
मच्छर (Mosquito in hindi) आमतौर से नम जगहों और ठहरे पानी में पनपते हैं इसलिए ऐसी जगहों के पास कीटनाशक (Insecticides) आदि का छिड़काव करके उन्हें मार देना चाहिए। बालकनी व छत पर रखे गमलों, टायरों, कूलर व बाल्टियों वगैरह को सूखा रखना चाहिए ताकि उनमें Machhar की पैदावार न हो सके और आप Moqsuito Bite से बचे रहें।
Machhar काटने का इलाज Whatsapp, Facebook पर शेयर जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें।
यह भी पढ़ें >
very useful tips
कमाल की पोस्ट है। मच्छर के द्धारा काटने से कभी कभी असहनीय खुजली और जलन होती है। तब हमें बहुत परेशानी होती है। आपके बताए इन टिप्स से मच्छर से पैैदा होने वाली जलन और पीड़ा निसंदेह छुटकारा मिलेगा।
जमशेद जी
पोस्ट पढने और अपने विचार व्यक्त करने के लिए धन्यवाद 🙂
Aloe vera gel realy very good treatment for mosquito biting……. Its very effective