Indian Soft drink Market मुख्यतः दो कम्पनियों के बीच में ही बंटा हुआ है. पहली है Coca Cola और दूसरी Pepsi. बाज़ार में सोडा कोल्डड्रिंक के जितने भी ब्रांड आप सुनते हैं, उनमे से लगभग सभी Coca Cola और Pepsi के ही अन्य प्रोडक्ट्स हैं. इस पोस्ट में जानिए Pepsi और Coca Cola के सभी उत्पादों के बारे में, जिन्हें आप बराबर प्रयोग करते हैं पर जानते नहीं कि उनके निर्माता यही दोनों कम्पनियां हैं.
Pepsi की प्रोडक्ट रेंज – Pepsi products in India :
– सन 1965 में स्थापित पेप्सी ब्रांड अपने विस्तृत ड्रिंक्स और स्नैक्स रेंज की बदौलत दुनिया भर में छाया हुआ है. भारतीय बाज़ार में पेप्सी ने सन 1989 में अपने पाँव ज़माने शुरू किये.
– पेप्सी की सॉफ्टड्रिंक केटेगरी के मुख्य ब्रांड Mirinda, 7Up, Mountain Dew, Revive और Slice है. पेप्सी ब्रांड के अंतर्गत ही Aquafina मिनरल वाटर, Tropicana फ्रूट जूस, Gatorade एनर्जी ड्रिंक आते हैं.
– भारतीयों में मसालेदार स्वाद की पसंद को ध्यान में रखते हुए पेप्सी ने अपनी स्नैक्स रेंज को reinvent करके मार्केट मे पेश किया. पेप्सी की स्नैक्स केटेगरी में कुरकुरे (Kurkure), Lehar नमकीन, Lays चिप्स, Uncle Chipps साल दरसाल मार्केट लीडर बने हुए हैं.
– सन 2006 से भारतीय बाज़ार में आए Quaker ब्रांड Oats, Nutri Poha, Nutri Upma भी पेप्सी के सफल ब्रांड्स में से एक है.
Coca-cola की प्रोडक्ट रेंज – Coca cola products in India :
– सन 1886 में पहली बार कोका-कोला ड्रिंक लोगों के सामने आया. भारत में कोका-कोला ने सन 1993 में अपना बिज़नस शुरू किया.
– जहाँ एक तरफ पेप्सी ने ड्रिंक्स के अलावा स्नैक्स के क्षेत्र में भी सफलता हासिल की, वही कोका-कोला ने अपना सारा ध्यान ड्रिंक्स सेगमेंट पर ही दिया.
– बाज़ार में कोका-कोला सॉफ्टड्रिंक के ही अन्य ब्रांड्स Coca-Cola Zero, Diet Coke, Thums Up, Fanta, Fanta Green Mango, Limca, Sprite, Sprite Zero, VIO फ्लेवर्ड मिल्क, Maaza, Minute Maid जूस, Georgia and Georgia Gold Hot और Cold Tea-coffee, Kinley और Bonaqua मिनरल वाटर, Kinley Club Soda और BURN एनर्जी ड्रिंक ने भी अपनी अच्छी पकड़ बनाई है.
– लेख अच्छा लगा तो शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें –
यह भी पढ़ें :
रूह अफ़ज़ा पीने के फायदे, रूह अफज़ा ड्रिंक की खोज किसने की थी ? | Rooh afza benefits in hindi
Pepsi का 7Up Revive गर्मियों के लिए, एल्क्ट्रोलाइट्स + विटामिन्स सॉफ्ट ड्रिंक
मीठे जहर एस्पार्टेम (Aspartame) मिले कोल्डड्रिंक, हेल्थ सप्लीमेंट्स के नुक्सान
Pass Pass Pulse toffee ने कैसे 8 महीने में 100 करोड़ का कारोबार किया