छोटे बच्चों के खिलौने क्या गिफ्ट दें (3 महीने से 10 साल तक)

Chhote Bacchon ke Khilaune – छोटे बच्चों को गिफ्ट में क्या खिलौना दें, यह सवाल आपको भी परेशान करता है तो हम आपके लिए लाए हैं बेस्ट खिलौनों की लिस्ट। चाहे 0-12 महीने तक के बच्चे हों, 1-2 साल, 3-4 साल या फिर 5-7 साल तक के बच्चे का बर्थडे गिफ्ट देना हो ये लिस्ट आपके काम आएगी। 

Table of Contents

2 साल के बच्चों के खिलौने गिफ्ट करने के लिए | Baccho ke khilone 

0 से 2 साल तक के बच्चों के खिलौने – इस उम्र के बच्चों को ऐसे खिलौने दिए जाते हैं जिनके रंग ब्राइट हों और छूने में सॉफ्ट, राउन्ड शेप के हों। खिलौने में कोई हार्ड कोने न हो जोकि बच्चे को चुभे।

इस ऐज के बच्चों को कलरफुल सॉफ्ट टॉयज, बॉल, लाइट और आवाज करने वाले खिलौने दिए जाते हैं जिससे बच्चा इंटरैक्ट कर सके। आप हर ऐज ग्रुप के बच्चे के लिए शॉपिंग साइट Amazon.in पर ये बेस्टसेलर खिलौनों की लिस्ट भी देख सकते हैं।

1) Little’s Junior Ring | छोटे-छोटे बच्चों के खिलौने

5 रंग के कलरफुल रिंग वाले इस खिलौने के ऊंचाई करीब 1 फुट है। इसमें 5 रिंग्स को साइज़ के हिसाब से ऊपर-नीचे लगाना होता है। यह आकर्षक खिलौना बच्चों को रंगों की पहचान, साइज़ और शेप का अनुमान लगाने की स्किल डिवेलप करने में मदद करता है।

ऐमज़ान शॉपिंग वेबसाईट पर इस टॉय को 4,800+ लोगों ने 5 में से 4.5 की रेटिंग दी है। कीमत और फीचर्स देखें

यह सिम्पल खिलौना 6 महीने से लेकर 2 साल से छोटे बच्चे के लिए अच्छा शुरुआती खिलौना हो सकता है। कीमत और फीचर देखें। इसी तरह का दिखने वाला Fisher-Price Brilliant Basics Rock-a-Stack भी एक अच्छा ऑप्शन है जिसे एमेजॉन पर 5200+ रेटिंग्स दी गई है।

2) WISHKEY Colorful Rattles and Teethers | Chhote Khilaune

इस सेट में बच्चे के लिए 10 बजने वाले खिलौने और 3 टीथर दिए गये हैं। टीथर बच्चों के दांत निकलते समय प्रयोग होते हैं। सेफ प्लास्टिक मटेरियल से बने ये खिलौने हल्के, दबाए जा सकने वाले और नहाते समय पानी में भी डाले जा सकते हैं। कीमत देखें

यह रंग-बिरंगे खिलौने छोटे बच्चे का मन बहलाने, शांत करने और खेलने के लिए बढ़िया टॉय है। इस टॉय से बच्चों का Hand-eye मूवमेंट और मोटर स्किल डिवेलप होती है। इसी तरह पानी में डालकर खेलने वाले 14 पीस का WISHKEY Baby Bath Toy Set भी अच्छा ऑप्शन है।

3) Toyshine Dancing Dog with Music Flashing Lights

इस मजेदार डॉग टॉय की ऊंचाई करीब 6 इंच है और यह 3 AAA बैटरी से चलता है। इसमें डॉग की नाक पर एक क्रिस्टल बॉल है जिसमें ब्राइट रोशनी वाली लाइट लगी है जो गोल घूमती है और इसकी लाइट पूरे रूम में फैल जाती है। कीमत देखें

म्यूजिक के साथ आगे बढ़ता हुआ डॉग टॉय अगले दो पैरों पर झुककर गोल घूमता है, फिर खड़ा होकर आगे बढ़ता है। यह एक मजेदार खिलौना है जोकि बच्चों को खूब व्यस्त रखता है।  इसी तरह चलने वाली बत्तख Ramakada Dancing Duck Toy भी एक अच्छा ऑप्शन है।

4) Pikipo Stuffed Soft Ball with Rattle Sound

छोटे बच्चे के लिए सॉफ्ट मटेरियल से बना हुआ यह टॉय non-toxic और सुरक्षित है। मल्टीकलर वाली यह स्टफड सॉफ्ट बॉल देखकर बच्चे मूवमेंट करते हैं। प्राइस जानें

इस बॉल को हिलाने से घंटी की आवाज भी निकलती है, इसमें कोई बैटरी नहीं लगती है। इस बॉल को हाथ से या वाशिंग मशीन से धोया भी जा सकता है। यह बॉल दो साइज़ 11 सेन्टमीटरऔर 20 सेन्टमीटर में खरीदी जा सकती है।

5) Intex Plastic Water Tub

छोटे बच्चों को नहलाने और पानी में खेलने के लिए इंटेक्स कंपनी के प्लास्टिक वाटर टब बहुत अच्छे हैं जिसे छोटा बच्चा बहुत पसंद करेगा। इस टब को हवा भरकर फुलाया जाता है। यह मजबूत क्वालिटी का बना हुआ है जो छूने में सॉफ्ट है. कीमत देखे 

ये कलरफुल बाथ टब 2, 3, 4, 5 फुट व्यास साइज़ में भी उपलब्ध है। ये टब गोल, ओवल, चौकोर साइज़ में मिलते हैं। अगर इसमें छेद हो जाए तो पैक के साथ मिले रिपेयर पैच से ठीक किया जा सकता है

6) Toyshine Unbreakable Automobile Car

4 रंग-बिरंगे कार के इस सेट को ऐमज़ान.कॉम पर 5 में से 4.7 की रेटिंग दी गई है जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़िया क्वालिटी का पता चलता है। बिना बैटरी के चलने वाले ये खिलौने 1 से 3 साल तक के बच्चों के लिए अच्छा गिफ्ट टॉय है। कीमत जानें

बच्चों का ध्यान खींचने और साथ खेलने के लिए यह बढ़िया वेहिकल टॉय है। एकदम सेफ क्वालिटी के प्लास्टिक से बने ये खिलौने बच्चों को बहुत पसंद आएंगे। इसे बर्थडे गिफ्ट, क्रिसमस, एजुकेशन टॉय के रूप में दिया जा सकता है।

7) Kidsbay 50 Colourful Soft Balls

6 रंगों में 50 बॉल का यह सेट पाकर कोई भी बच्चा झूम उठेगा। इन बालों का साइज़ 8 सेन्टीमीटर है। चाहे क्रिकेट खेलना हो, बाथ टब में डालकर नहाने समय खेलना हो या गिनती सीखना, ये हल्की और मजबूत बॉल बढ़िया खिलौना है। इन बालों का 24, 36, 72 और 100 बालों का सेट भी खरीदा जा सकता है। प्राइस देखें

8) Fisher-Price Mega Bloks

80 पीस का यह सेट 1 से 5 साल तक के बच्चों का टॉय है। ये खिलौना बच्चों की कल्पना शक्ति, बुद्धि, सीखने की इच्छा, क्रिएटिव स्किल को तेज करने का काम करता है। इन पीस की मदद से बच्चा घर, बिल्डिंग, ब्रिज, मीनार, फर्निचर, जानवर आदि बहुत कुछ बना सकता है। कीमत जानें

इन पीस को रखने के लिए साथ में एक आकर्षक बैग भी मिलता है। इसके 50 और 120 पीस का सेट भी मिलता है। ऐमज़ान.कॉम पर इस लोकप्रिय टॉय को जबर्दस्त 12,300+ लोगों ने 5 में से 4.6 की रेटिंग दी है।

9) Popsugar Qiyi Warrior Magic Cube | 7 साल के बच्चे के लिए बर्थडे गिफ्ट

7 साल की उम्र से लेकर किसी भी ऐज के बच्चे के लिए रुबिक्स क्यूब एक रोचक खिलौना है। देखने में यह एक सुंदर शोपीस भी है। रुबिक्स क्यूब दिमाग के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज़ है जिससे याददाश्त, धैर्य, प्रॉब्लम सॉल्व करने की क्षमता, फोकस, लगन जैसे गुण बढ़ते हैं। कीमत जानें

इस खेल में क्यूब की 6 सतह अलग-अलग रंग की होती है, जिसे मिक्स कर दिया जाता है और फिर बारी-बारी हर सतह का रंग मिलाया जाता है। चाहे कितनी ही बार इसे खेलें इसकी कोई हद नहीं, जब तक इस पज़ल को सॉल्व न कर लें मन नहीं मानता।

10) Hot wheels 5 car gift pack

5 से 10 साल तक के बच्चों के लिए खासकर लड़कों को यह लाजवाब कार सेट बहुत पसंद आएगा। ऐमज़ान.कॉम पर इस मस्त रेसिंग टॉय को 11,000+ लोगों ने 5 में से 4.4 की रेटिंग दी है। कीमत और फीचर देखें

बेहतरीन डिजाइन और डिटेल्स वाली यह कारें बिना बैटरी से चलती है और जमीन पर फ्रिक्शन से चलाई जाती है। बच्चे इससे कार रेसिंग गेम खेल सकते हैं।

11) Mattel Uno Playing Card Game

दुनिया भर में प्रसिद्ध उनो एक कार्ड गेम है जिसे 7 साल के बच्चे से लेकर हर उम्र के लोग खेल सकते हैं। इसमें 4 रंग (लाल, हरा, नीला, पीला) के 25 कार्ड + 8 वाइल्ड कार्ड मतलब कुल 108 कार्ड होते हैं, पैक में खेलने का तरीका भी बताया गया है।

उनो खेलने से रणनीति, नंबर और रंगों की पहचान, गिनती, सोशल इंटरैक्शन जैसी स्किल डिवेलप होती है। ऐमज़ान.कॉम पर इस कार्ड गेम को 4000+ रेटिंग मिली है। प्राइस देखें

12) WireScorts Chargebal Racing Car

आजकल बच्चे रिमोट से चलने वाले कार खिलौने की बहुत डिमांड करते हैं। कार में लाइट भी जलती है। कार चलाने के लिए रिमोट में आगे, पीछे, दायें-बाएं मोड़ना और स्टॉप के बटन दिए गये हैं। कीमत देखें

3 साल से बड़े बच्चों के लिए ये 7 इंच लंबी कार खूब मनोरंजन करेगी। ये 2 AA बैटरी से चलते हैं जिसे चार्ज करने का चार्जर भी दिया गया है।

छोटे बच्चे पर मोबाईल, टैबलेट से पड़ने वाले 5 बुरे असर जानें 

मोगली की पूरी कहानी हिन्दी में पढ़ें 

सुपर कमांडो ध्रुव कॉमिक्स के राइटर की रोचक लाइफ के बारे में जानें

सिंधिया राजपरिवार के ग्वालियर किले में छुपे खजाने की अद्भुत कहानी

रेडी प्लेयर वन मूवी की मजेदार कहानी सुनें हिन्दी में

हैरी पॉटर नॉवेल की राइटर जे.के. रोलिंग के लाइफ की 11  मोटिवेशनल बातें   

आप बच्चों के खिलौनों की लिस्ट को Whatsapp, Facebook पर शेयर जरूर करें जिससे और लोग भी इस लिस्ट की हेल्प ले सकें।

Share on WhatsApp

1 thought on “छोटे बच्चों के खिलौने क्या गिफ्ट दें (3 महीने से 10 साल तक)”

Leave a Comment