अमित अग्रवाल वेबसाइट – Amit Agarwal blogs :
अमित अग्रवाल Indian Blogging जगत में Top Blogger हैं. अमित सन 2004 से Blogging कर रहे हैं. वैसे तो अमित ने कई बेहतरीन वेबसाइट्स बनाई है पर डिजिटल इंसपिरेशन http://www.labnol.org/ अमित अग्रवाल का मुख्य ब्लॉग है.
अमित इस ब्लॉग में Technology, Internet, Blogging आदि से जुडी हुई जानकारियों पर लिखते हैं. Amit Agarwal का यह ब्लॉग दुनिया में Best 100 टेक्नोलॉजी ब्लॉग की सूची में आता है.
शायद ही कोई ऐसा Indian Blogger होगा जो अमित अग्रवाल के नाम से अपिरिचित होगा. अमित अग्रवाल एक ऐसे ब्लॉगर है, जो अकेले अपनी सभी वेबसाइट्स का संचालन करते हैं व Google Adsense और अन्य माध्यमों की मदद से साल में करोड़ो की कमाई करते हैं. इनकी वेबसाइट्स का ये जलवा है कि महीने में 40 से 50 लाख लोग इनके वेबपेज देखते हैं.
अमित अग्रवाल की 7 अनोखी वेबसाइट्स :
https://dictation.io – Voice Typing Online :
इस वेबसाईट की मदद से आप बिना Keyboard को हाथ लगाये शब्द टाइप कर सकते है. वेबसाइट खोलकर मनपसंद भाषा चुनें, Start बटन पर क्लिक करें और जो कुछ भी लिखना हो बोलना शुरू करें.
आपको यह वेबसाइट गूगल क्रोम ब्राउज़र पर खोलनी होगी क्यूंकि ये वेबसाइट गूगल क्रोम स्पीच रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की सहायता से आपके बोले हुए शब्दों को टाइप कर देता है.

dictation.io लिखे हुए शब्दों को ब्राउज़र स्टोरेज में सेव कर लेता है अतः आप जब चाहे ब्राउज़र बंद कर सकते है और पुनः जब आप खोलेंगे तो लिखे हुए शब्दों के आगे से लिखना चालू कर सकते हैं.
आप जितना चाहे लिख सकते हैं. लिखने के बाद उसे Copy, Save, Publish, Tweet, Play, Email, Print भी कर सकते हैं. Play सुविधा से लिखा हुआ डिजिटल आवाज़ में सुना जा सकता है.
यह वेबसाइट हिंदी, मराठी, बंगाली व अन्य भारतीय भाषाएँ, नेपाली इंग्लिश, अरबिक, चाईनीस ,स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, मलय, इंडोनेशियन और अन्य कई भाषाओँ में कार्य करने के लिए सक्षम है.

http://hundredzeros.com : इस वेबसाइट पर विभिन्न भाषाओँ की मुफ्त ई-बुक का संग्रह है. इन E-Book को मोबाइल में पढ़ने के लिए आपको किंडल एप्प (Kindle) और कंप्यूटर पर पढ़ने के लिए किंडल सॉफ्टवेयर (Kindle) डाउनलोड करना होगा.
उसके बाद आप मनपसंद बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं. किंडल सॉफ्टवेयर भी kindle.com से मुफ्त में डाउनलोड हो जाता हैं.

http://zerodollarmovies.com : यह वेबसाइट Youtube में अपलोडेड 15,000 से भी अधिक फिल्मों का संग्रह है जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं. यह फुल लेंथ फिल्मे है, न की ट्रेलर या विज्ञापन.
यहाँ पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मे देखी जा सकती हैं.

https://talltweets.com : इस वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि खुद बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसका उपयोग ट्वीट करने के लिए करते हैं.
ट्विटर (Twitter) वेबसाइट पर 140 कैरक्टर में अपनी बात कहने की बाध्यता होती है. टालट्वीटस की मदद से आप 140 कैरक्टर के अधिक लम्बे सन्देश भी ट्विटर पर Tweet कर सकते हैं.

https://digitalinspiration.com : यह वेबसाइट कुछ बेहतरीन, अनोखे और उपयोगी एंड्राइड एप्प (Android apps), क्रोम एक्सटेंशन (chrome extension), विडियो ट्युटोरीयल (video tutorial), गूगल स्क्रिप्ट्स (Google scripts), हाउ-टू गाइड्स (How-to guides) का संग्रह है.

https://indianbloggers.org : अमित अग्रवाल की बनाई यह वेबसाइट भारत के सबसे मशहूर और ज्यादा पढ़े जाने वाले ब्लाग्स की सूची है.

http://www.podgallery.org : पॉडकास्ट एक डिजिटल माध्यम है, जिसके जरिये मुख्यत: Audio और Video को सिलसिलेवार एपिसोड जैसे रूप में इन्टरनेट से Live या डाउनलोड करके सुना जा सकता है.
यह वेबसाइट अमित अग्रवाल जी द्वारा एकत्रित बढ़िया Free Podcast का संग्रह है, जिसे मुफ्त में सुना जा सकता है.

यह भी पढ़ें :
15 गूगल क्रोम ट्रिक्स, 20 गूगल क्रोम कीबोर्ड शार्टकट्स जरुर जानें | Chrome tricks in hindi
फोटो खींचने के अलावा ये 3 कमाल भी करता है आपका मोबाइल कैमरा
21 Best Google Chrome Extension 2019 में नेट सर्फिंग को मस्त बनायें
वेबसाइट में बग खोजकर हैकर आनंद प्रकाश कमाते हैं करोड़ों | Anand Prakash hacker
सॉफ्टवेयर में 4 छुपे हुए खेल और मनोरंजन | Software games in hindi
Very inspiring post……thanks for this post….very nice feeling after reading about .Amit agarwal’s Blogs…….
बहुत ही बढ़िया जानकरी दी हे nice post
Bahot he umada jankari share karte Hai aap humesha kus naya sikhne ko milta Hai aap ke site Par ek baaymt abhi tak samaj mai nahi aayi hai ke aap ne abhi tak koi ads kayu nahi use karte ho apne blog par ?
अमितजी के बारे में तो बहुत से लोग जानते हैं, पर उनके द्वारा बनाई गई अन्य वेबसाइट और टूल्स की जानकारी कम ही लोगों को रहती है।
यह जानकारी देकर आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
i spend my summer holiday on this blog. it inspired and interested me in technical field.
love this amit sir’s blog.
good information and good post
i am a farmer
i like this post