अमित अग्रवाल Indian Blogging जगत में Top Blogger हैं। अमित सन 2004 से Blogging कर रहे हैं। वैसे तो अमित ने कई बेहतरीन वेबसाइट्स बनाई है पर डिजिटल इंसपिरेशन http://www.labnol.org/ अमित अग्रवाल का मुख्य ब्लॉग है। इस पोस्ट में हम Amit agarwal blogs के बारे में जानेंगे।
अमित अग्रवाल ब्लॉगर | India’s First Blogger Amit Agarwal
अमित अग्रवाल Labnol.org ब्लॉग में Technology, Internet, Blogging आदि से जुडी हुई जानकारियों पर लिखते हैं। Amit Agarwal का ये ब्लॉग दुनिया भर में Best 100 टेक्नोलॉजी ब्लॉग की सूची में आता है। शायद ही कोई ऐसा Indian Blogger होगा जो अमित अग्रवाल के नाम से अपिरिचित होगा।
अमित अग्रवाल एक ऐसे ब्लॉगर है जो अकेले अपनी सभी वेबसाइट्स का संचालन करते हैं व Google Adsense और अन्य माध्यमों की मदद से साल में करोड़ो की कमाई करते हैं। इनकी वेबसाइट्स का ये जलवा है कि महीने में 50 से 60 लाख लोग इनके वेबपेज देखते हैं।
![Amit Agarwal Blogger](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/Amit-agarwal-india-top-blogger-e1548189572595.jpg)
अमित अग्रवाल आगरा शहर, उत्तर प्रदेश में रहते हैं और अपने घर में बने ऑफिस से ही काम करते हैं। ब्लॉगर अमित अग्रवाल ने IIT रुड़की से कंप्युटर साइंस में इंजीनियरिंग की है। ब्लॉगिंग की दुनिया में आने से पहले वे Goldman Sachs जैसे कंपनियों के लिए काम कर चुके हैं। 2004 में उन्होंने अपनी कॉर्पोरेट जॉब को छोड़कर इंडिया के पहले प्रोफेशनल ब्लॉगर बनने का निर्णय लिया।
अमित अग्रवाल की 7 अनोखी वेबसाइट्स | Amit Agarwal blogs
1) Dictation.io – Voice Typing Online
इस वेबसाईट की मदद से आप बिना Keyboard को हाथ लगाये शब्द टाइप कर सकते है। वेबसाइट खोलकर मनपसंद भाषा चुनें, Start बटन पर क्लिक करें और जो कुछ भी लिखना हो बोलना शुरू करें।
आपको यह वेबसाइट गूगल क्रोम ब्राउज़र पर खोलनी होगी क्यूंकि ये वेबसाइट गूगल क्रोम स्पीच रिकॉग्निशन सॉफ्टवेयर की सहायता से आपके बोले हुए शब्दों को टाइप कर देता है।
dictation.io लिखे हुए शब्दों को ब्राउज़र स्टोरेज में सेव कर लेता है अतः आप जब चाहे ब्राउज़र बंद कर सकते है और पुनः जब आप खोलेंगे तो लिखे हुए शब्दों के आगे से लिखना चालू कर सकते हैं।
![Speech to text online](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/Turn-vocal-to-words--e1548189935272.jpg)
आप जितना चाहे लिख सकते हैं. लिखने के बाद उसे Copy, Save, Publish, Tweet, Play, Email, Print भी कर सकते हैं. Play सुविधा से लिखा हुआ डिजिटल आवाज़ में सुना जा सकता है।
यह वेबसाइट हिंदी, मराठी, बंगाली व अन्य भारतीय भाषाएँ, नेपाली इंग्लिश, अरबिक, चाईनीस ,स्पेनिश, फ्रेंच, जर्मन, इटैलियन, मलय, इंडोनेशियन और अन्य कई भाषाओँ में कार्य करने के लिए सक्षम है।
2) Hundredzeros.com – इस वेबसाइट पर विभिन्न भाषाओँ की मुफ्त ई-बुक का संग्रह है। इन E-Book को मोबाइल में पढ़ने के लिए आपको किंडल एप्प (Kindle) और कंप्यूटर पर पढ़ने के लिए किंडल सॉफ्टवेयर (Kindle) डाउनलोड करना होगा।
उसके बाद आप मनपसंद बुक डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं। किंडल सॉफ्टवेयर भी kindle.com से मुफ्त में डाउनलोड हो जाता हैं।
![Free ebooks download site](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/Read-free-books-online-e1548190119946.jpg)
3) Zerodollarmovies.com – यह वेबसाइट Youtube में अपलोडेड 15,000 से भी अधिक फिल्मों का संग्रह है जिन्हें आप मुफ्त में देख सकते हैं। यह फुल लेंथ फिल्मे है, न की ट्रेलर या विज्ञापन। यहाँ पर हिंदी, इंग्लिश, तमिल और तेलुगु भाषा की फिल्मे देखी जा सकती हैं।
![Free YouTube movies list](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/see-free-youtube-movies-e1485490330331.jpg)
4) Talltweets.com – इस वेबसाइट की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि खुद बॉलीवुड के मेगास्टार अमिताभ बच्चन इसका उपयोग ट्वीट करने के लिए करते हैं।
ट्विटर (Twitter) वेबसाइट पर 140 कैरक्टर में अपनी बात कहने की बाध्यता होती है। टालट्वीटस की मदद से आप 140 कैरक्टर के अधिक लम्बे सन्देश भी ट्विटर पर Tweet कर सकते हैं।
![Write long tweets Tall tweets](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/write-tall-tweets.jpg)
5) Digitalinspiration.com – यह वेबसाइट कुछ बेहतरीन Google Workspace Add-ons है जिसे आप खरीद सकते हैं। इस वेबसाईट के ऐड-ऑन को दुनिया के 150 देशों की कुछ टॉप कंपनियां जैसे PWC, PWC, Uber, Zoom, Flipkart, Twilio, Harvard, Khan Academy, PayTm and Disney. सरकारी विभाग जैसे Gov.uk, प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज जैसे Stanford University उपयोग करते हैं।
![Digital inspiration blog](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/digital-inspiration-blog-e1485490558394.jpg)
6) Indianbloggers.org – अमित अग्रवाल की बनाई यह वेबसाइट भारत के सबसे मशहूर और ज्यादा पढ़े जाने वाले ब्लाग्स की सूची है।
![Top Indian blogger list](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/Indian-bloggers-directory-e1485490587533.jpg)
7) Podgallery.org – पॉडकास्ट एक डिजिटल माध्यम है, जिसके जरिये मुख्यत: Audio और Video को सिलसिलेवार एपिसोड जैसे रूप में इन्टरनेट से Live या डाउनलोड करके सुना जा सकता है।
यह वेबसाइट अमित अग्रवाल जी द्वारा एकत्रित बढ़िया Free Podcast का संग्रह है, जिसे मुफ्त में सुना जा सकता है।
![Download and listen Free Podcasts](https://shabdbeej.com/wp-content/uploads/2015/09/listen-best-free-podcasts-e1485490607436.jpg)
ब्लॉगर अमित अग्रवाल के ब्लॉग की जानकारी के विषय में अपने कमेंट्स नीचे लिखें और इस पोस्ट को अपने दोस्त, परिचितों को व्हाट्सप्प शेयर जरूर करें। अमित अग्रवाल की वजह से आज भारत में हजारों ब्लॉगर्स की फौज खड़ी हो चुकी है और उनमें से कइयों ने दुनिया भर में ब्लॉगिंग फील्ड में अपनी पहचान भी बनाई है।
यह भी पढ़ें >
15 गूगल क्रोम ट्रिक्स + 20 क्रोम कीबोर्ड शार्टकट्स सीखें
21 बेस्ट क्रोम एक्सटेंशन बहुत काम की चीज हैं
Very inspiring post……thanks for this post….very nice feeling after reading about .Amit agarwal’s Blogs…….
बहुत ही बढ़िया जानकरी दी हे nice post
Bahot he umada jankari share karte Hai aap humesha kus naya sikhne ko milta Hai aap ke site Par ek baaymt abhi tak samaj mai nahi aayi hai ke aap ne abhi tak koi ads kayu nahi use karte ho apne blog par ?
अमितजी के बारे में तो बहुत से लोग जानते हैं, पर उनके द्वारा बनाई गई अन्य वेबसाइट और टूल्स की जानकारी कम ही लोगों को रहती है।
यह जानकारी देकर आप बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।
i spend my summer holiday on this blog. it inspired and interested me in technical field.
love this amit sir’s blog.
good information and good post
i am a farmer
i like this post
आपके लिए हम Google Ads Course लेकर आए है वो भी हिन्दी में अगर आपको English मे Google Ads Course सीखने मे दिक्कत है तो आप यहाँ से Google Ads Course in Hindi को पूरा पढ़ सकते है। और अच्छे से सीख सकते है। तो आज हम आपको Introduction to Google Ads के बारे मे बात करेंगे। जिससे आपको एक बेसिक जानकारी हो जाए की आखिर Google Ads है क्या।
वेरी नाइस
bahut hi achchi jankari hai ji
Very Nice !!
शानदार इंस्पायरिंग जानकारी देने के लिए धन्यवाद
Bahut hi behtareen janakari . Thank you so much
bada hi lajawab article hai, isme hame sari jankariyan mil gayi
aapke is blog ko post kiye lagbhag 8 sal ho gaye fir bhi blog me sari jankariyan maujood hai
Dhanyawaad
मैं अमित भाई को शत-शत नमन करता हूं और धन्यवाद देता हूं
Thanks dear for this information! ❤️