उठक बैठक की सजा | Dand Baithak ke fayde
भारत में गुरुकुल के ज़माने से आज तक Schools में बच्चों को कान पकड़ के उठक बैठक की सजा देने की परम्परा चली आ रही है. दोनों हाथों को आपस में क्रॉस करके बाएं हाथ से दाहिने कान और दहिने हाथ से बाये कान को पकड़कर उठना बैठना होता था.
जिस बच्चे को यह सजा मिलती वो तो शर्मसार हो जाता था लेकिन हाल में हुई Research से पता चला है कि इस Exercise के फायदे गजब के हैं. कान पकड़ कर उठक बैठक करना या दंड बैठक एक प्राचीन योग है, जोकि दिमाग के लिए बहुत फायदेमंद है। Uthak Baithk को English में Sit-ups Punishment कहा जाता है।
हमारे भारतीय स्कूलों में यह सजा अक्सर पढाई में कमजोर बच्चों को दी जाती है, लेकिन प्राचीन काल में ऐसा नहीं था. उस समय गुरुकुलों में सभी को यह योग कराया जाता था. अब विदेशों में यह योग Super Brain Yoga के नाम से मशहूर हो रहा है.
हम भारतीयों का तो ऐसा है कि जब तक कोई ये न बोले कि
- वैज्ञानिक रिसर्च में पता चला है
- विदेशी इसका Patent करना चाहते हैं
- फॉरेन साइंटिस्ट ने भी माना, आदि
तब तक हम किसी ऐसी बात का भरोसा ही नहीं करते. अब विदेश में लोग इसका गुणगान कर रहे तो हमें समझ आ रहा.
उठक बैठक करने के फायदे | Uthak Baithak Exercise benefits
यह योग करते समय ध्यान दें कि कान के उपरी हिस्से को नहीं बल्कि निचले हिस्से (Earlobe) को पकड़ा जाता है. कान के इस हिस्से में खास एक्यूप्रेशर पॉइंट होते हैं, जिसे दबाने से दिमाग की खास तंत्रिकाओं में सक्रियता बढती है, मस्तिष्क कार्यक्षमता बढ़ती है.
इस तरह उठने बैठने से Mind की मेमोरी सेल्स में तेजी से खून दौड़ता है. दिमाग के बाये और दायें हिस्से के सिस्टम में एक बैलेंस सेट होता है, जिससे कि मन शांत होता है और फोकस बढ़ता है. इसकी वजह से याददाश्त तेज होती है और माइंड शार्प होता है.
Uthak Baithak योग करने से दिमागी बीमारियाँ जैसे Autism, Asperger’s syndrome और सीखने या व्यवहार सम्बन्धित रोग में भी फायदा मिलता है. वैसे तो इसी फायदे की वजह से कक्षा के कमजोर और शरारती बच्चों को यह योग करवाया जाता था, लेकिन इसे कोई भी करे उसे लाभ ही मिलेगा.
उठक-बैठक कैसे करें | Uthak Baithak
सामने देखते हुए सीधे खड़े हों, ठुड्डी जमीन के समानांतर हो. दोनों पैर कंधो की चौड़ाई जितना दूरी पर हो और पंजे सीधे हों.
अब सीने के सामने से दोनों हाथो को क्रॉस करते हुए बाएं हाथ से दाहिने कान का निचला हिस्सा और दाहिने हाथ से बाएं कान का निचला हिस्सा पकड़ें. कान न बहुत तेजी से दबाएँ कि एकदम लाल ही हो जाएँ न एकदम हल्के से. मध्यम प्रेशर (Medium pressure) लगाते हुए पकड़ें.
कान के सिरे को अंगूठे और पहली ऊँगली के बीच पकड़ें. अंगूठे ऊपर की तरफ हो और ऊँगली पीछे जाये. हाथ सीने के ऊपर हों, जिसमें दाहिना हाथ ऊपर आये.
सामने देखते हुए धीरे-धीरे बैठना शुरू करें. आराम से जितना झुक सकें झुकें, फिर धीरे-धीरे उठ खड़े हों. बैठक लगाते समय सांस छोड़ें और उठक लगाते समय सांस लें. एक बार में 1 से 3 मिनट तक यह करें.
उठक बैठक करने के तुरंत बाद आप अनुभव करेंगे कि Mind Relax होता है और Fresh energy महसूस होती है. वैसे तो इस योग को करने से तुरंत फायदे तो मिलते हैं, लेकिन करीब 3 Weeks तक करने से ही बड़े बदलाव महसूस होंगे. Uthak Baithak करते समय जीभ को तालू से सटाकर रखें, अधिक लाभ मिलेगा.
दंड-बैठक या उठक बैठक के फायदे Whatsapp, Facebook पर शेयर और फॉरवर्ड जरुर करें, जिससे और लोग भी ये बढ़िया जानकारी पढ़ सकें.
ये भी पढ़ें :
- ये 3 जड़ी बूटी याददाश्त बढ़ाने और दिमाग तेज करे
- ज्यादा सोने के 5 नुकसान जानें | Oversleeping in hindi
- 1 मिनट के अंदर नींद लाने वाली ट्रिक सीखें
- थायरोइड की बीमारी की जांच थर्मोमीटर से कैसे करें
- शरीर के विषैले तत्व निकालने वाली आयुर्वेदिक तकनीक आयल पुलिंग सीखें
- नाखून में बने सफ़ेद चाँद से सेहत के बारे में क्या पता चलता है ?
- विटामिन डी की कमी से क्या महसूस होता है ? इसके लक्षण और आसान इलाज