Emotional Attyachar song in hindi – इमोशनल अत्याचार गाना :
Bollywood में कब किसका सितारा चमक जाये, कोई नहीं जानता. सही मौके के इंतज़ार में कई अच्छे एक्टर्स को भी खूब पापड़ बेलने पड़े हैं. 2009 में डायरेक्टर अनुराग कश्यप की Dev-D Movie आई थी। इस फिल्म के मुख्य ऐक्टर अभय देओल, माही गिल और कल्कि कोच्लिन थे.
पुरानी देवदास फिल्म को Modern flavor और Story line देकर यह बिलकुल अलग फिल्म बनाई गयी थी. इसी फिल्म का एक गाना इमोशनल अत्याचार काफी हिट हुआ था.
– इमोशनल अत्याचार गाने के मुख्य सीन में 2 ऑर्केस्ट्रा सिंगर्स स्टेज पर गाना गाते हुए नजर आते हैं. एक जैसी ड्रेस पहने दोनों कलाकार बड़े जोश और मस्ती में गाते हुए मजेदार लग रहे थे.
– क्या आपको जरा भी अंदाजा है कि ये स्टेज सिंगर्स असल में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनील ग्रोवर हैं ! इनके स्ट्रगल के दिनों में किये गए इस गाने को देखिये और आज देखिये दोनों सफलता के किस शिखर पर हैं.
– नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी एक से बढ़कर एक फिल्में दे रहे हैं तो सुनील ग्रोअर ने भी कपिल शर्मा के कॉमेडी शो में गुत्थी, रिंकू भाभी, डॉक्टर गुलाटी बनकर जबर्दस्त लोकप्रियता पायी और कुछ फिल्में भी की हैं।
पढ़ें> रिंकू भाभी को उनके हसबैन्ड प्यार क्यों नही करते ? 2.9 करोड़ बार देखा गया गाना

– किस्मत के खेल निराले होते हैं. बुरा समय कटता नहीं और अच्छा समय बीतते देर नहीं लगती. बिना किसी फिल्म बैकग्राउंड से आये इन दोनों Actors को देर से ही सही पर सफलता, शोहरत मिल ही गयी.
अब नयी नजर से देखिये Emotional Attyachar गाने में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और सुनील ग्रोवर को. इस मजेदार जानकारी को दोस्तों के लिए व्हाट्सप्प, फ़ेसबुक पर शेयर जरूर करें जिससे कई लोग ये जानकारी पढ़ सकें.
पढ़ें> नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 5 मजेदार फिल्में फ्री में देखें यूट्यूब पर
ये भी पढ़िए :