आइए जाने कैलीग्राफी किसे कहते हैं। भले ही शिक्षा जगत का भविष्य Computer पर ट्रांसफर हो जाये, Beautiful Hand Writing का महत्व कम नहीं होने वाला। आखिर कंप्यूटर पर लिखने में भी तो हम अपने पसंद के फॉण्ट प्रयोग करते हैं।
Table of Contents
कैलीग्राफी क्या है | What is Calligraphy meaning
देखने में सुन्दर शब्दों को लिखने की कला को कैलीग्राफी (Calligraphy) कहा जाता है। कैलीग्राफी को हिन्दी में अक्षरांकन कहते हैं। कैलीग्राफी एक विजुअल आर्ट है। कैलीग्राफी लिखने वाले प्रोफेशनल आर्टिस्ट को कैलीग्राफर कहते हैं। कैलीग्राफर कई तरह के फॉन्ट, स्टाइल, मॉडर्न और क्लासिक तरीकों का प्रयोग करते हुए बेहतरीन सुलेख लिखते हैं। एक कैलीग्राफर सुंदर अक्षरों को लिखने के लिए खास तरह के पेन, निब, पेंसिल, टूल, ब्रश आदि का इस्तेमाल करते हैं।
हमारे बचपन के दिनों में Nib pen सभी शिक्षण संस्थानों और ऑफिसों में प्रयोग किया जाता था, सुंदर हैण्ड राइटिंग का खास महत्व हुआ करता था। विद्यार्थियों के Homework में सुलेख लिखना और स्कूलों में सुलेख प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती थी। उस समय बालपेन या डॉटपेन को लिखावट खराब करने का दोषी करार किया जाता था।
कैलीग्राफी के प्रकार | Types of Calligraphy
- Brush Pen Calligraphy
- Cooperlate Calligraphy
- Dip Pen Calligraphy
- Modern Calligraphy
- Gothic Calligraphy
- Traditional Calligraphy
कैलीग्राफी में करियर | Career in Calligraphy in India
भारत में कैलीग्राफर के लिए काम की कमी नहीं है। आजकल कितने ही लोग शादी के कार्ड, हाथ की बनी प्रेजेंटेशन, ग्राफिक डिजाइन, मेमोरियल डाक्यूमेंट्स, सर्टिफिकेट, निमंत्रण-पत्र, Business card, मेनू कार्ड्स, हाथ के बने नक्शे, Poster, Greeting cards, धार्मिक आर्ट, Book cover, लोगो, लीगल डाक्यूमेंट्स बनाने, सिरेमिक और मार्बल पर शब्दों को उकेरने के लिए Calligrapher से कान्टैक्ट करते हैं।
- आप Calligraphy teacher बन सकते हैं।
- अपना ऑफिस खोलकर फ्रीलांस काम कर सकते हैं।
- कैलीग्राफर को वेडिंग प्लानर, Printing Shop, पब्लिशिंग कंपनी से भी ढेरों जॉब मिल जाते हैं।
- आजकल इस आर्ट का उपयोग Interior Designing और Fashion world में भी होता है।
Apple Computers के मालिक Steve Jobs भी Calligraphy Art से काफी प्रभावित थे। अपने कॉलेज समय के दौरान जब स्टीव जॉब्स ने अपने कोर्स की पढाई छोड़ दी तो वह अपने पसंद के विषयों की पढाई करने लगे थे। इसी क्रम में वह कैलीग्राफी की तरफ आकर्षित हुए और Calligraphy Classes करने लगे। ये सुखद आश्चर्य की बात है कि स्टीव ने Apple Computer के iOS ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर को डिजाईन करते समय अपने Calligraphy के ज्ञान का भरपूर प्रयोग सुन्दर सुन्दर फॉण्ट को डिजाईन करने में किया।
कैलीग्राफी कैसे सीखें | Learn Calligraphy in India
भारत में Calligraphy सिखाने वाले संस्थाओं और कोर्सेस की कमी नहीं है। इसके अलावा ऑनलाइन सीखने के लिए भी बहुत से कैलीग्राफी कोर्स उपलब्ध हैं। यूट्यूब पर कैलीग्राफी सिखाने वाले कई चैनल्स है, जहाँ से आप प्रेरणा ले सकते हैं।कैलीग्राफी सिखाने वाले कुछ इंस्टिट्यूट इस प्रकार हैं।
- The Indira Gandhi National Centre for the Arts, Delhi
- Achyut Palav School of Calligraphy, Mumbai
- Handwriting school of India, Banglore
- Natraj Academy of Fine art and Animation, Pune
- Akshargandh Calligraphy Institute, Thane
दुनिया के टॉप कैलीग्राफर Jake Weidmann –
जेक वीडमैन (Jake Weidmann) दुनिया के टॉप कैलीग्राफर माने जाते हैं। द मास्टर पेनमैन सोसाइटी एक संस्था है जो दुनिया के सबसे बेस्ट कैलीग्राफी कलाकारों को सम्मानित करती हैं। इस सोसाइटी द्वारा सम्मानित केवल 12 मास्टर पेनमैन हैं।
जिनमे सबसे कम उम्र के जेक वीडमैन दुनिया के टॉप कैलीग्राफर माने जाते हैं। जेक वीडमैन पिछले 30 सालों में यह अवॉर्ड पाने वाले सबसे कम उम्र के पेनमैन हैं और उनका यह रिकॉर्ड आज भी बरकरार है।
कैलीग्राफी के यह खूबसूरत वीडियोज आपके मन को मोह लेंगे – Calligraphy videos
आपको कैलीग्राफी के बारे में जानकारी (Calligraphy in hindi) कैसी लगी, इस विषय में कोई सवाल पूंछने के लिए नीचे कमेन्ट करें। इस पोस्ट को अपने मित्र, परिचितों को जरूर शेयर करें जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें।
यह भी पढ़ें :
दुनिया के टॉप आर्टिस्ट अनीश कपूर के बेस्ट स्कल्प्चर
दुनिया के सबसे महंगे 4 फोटोग्राफ जरूर देखें
I like so much calligraphy. Please let me know about different types of calligraphy.