आजकल Bluetooth Speaker ज्यादा लोकप्रिय हो गये हैं. लगभग सभी स्पीकर में ब्लूटूथ फीचर दिया जा रहा है. Portable Bluetooth Speaker ऐसे छोटे स्पीकर होते हैं, जो बैटरी से चलते है. आप इन्हें पिकनिक, आउटडोर, ट्रैवल ले जा सकते हैं और कहीं भी म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं. 2000 रुपये से कम बजट में boAt Stone 600 बढ़िया ब्लूटूथ स्पीकर है.
boAt Stone 600 ब्लूटूथ स्पीकर : Body & features –
करीब 8 इंच X 3 इंच का यह स्पीकर देखने से ही बढ़िया प्रीमियम क्वालिटी का लगता है. Singapore की कम्पनी boAt का यह स्पीकर किसी सस्ता चाईनीज स्पीकर जैसा नहीं लगता. अपने सॉलिड बॉडी और बेहतरीन परफॉरमेंस से यह आपका दिल खुश कर देगा.
फ्रंट में स्पीकर मेश है, बाकी बॉडी पर रबर कोटिंग है. रबर बॉडी छूने में सॉफ्ट है, साथ ही यह स्पीकर को शॉक-प्रूफ बनाती है. स्पीकर के टॉप पर कण्ट्रोल बटन है, जोकि वॉल्यूम कम-ज्यादा करने, गाना फॉरवर्ड और बैकवर्ड करने, फोन कॉल रिसीव करने, गाना पॉज करने, ब्लूटूथ पेयरिंग-कनेक्टिविटी के लिए हैं.
boAt Stone 600 ब्लूटूथ स्पीकर की बॉडी में दाहिने तरफ एक रबर कैप लगा हुआ है. इस कैप को खोलने पर आप micro USB charging port, औक्सिलरी 3.5 पिन जैक, ऑन-ऑफ बटन देख सकते हैं. स्पीकर में लगी 1500 mAh की बैटरी 8 घंटे नॉन स्टॉप म्यूजिक का मजा देती है. boAt कम्पनी के अनुसार यह स्पीकर वाटरप्रूफ है. मतलब अगर यह पानी गिर जाए या आप किसी स्विमिंग पूल के आस-पास हो तो भी इसकी सुरक्षा की चिंता नहीं. इस स्पीकर की Bluetooth range 33 फीट या कहें 10 मीटर तक है.
boAt Stone 600 Hindi Review :
साउंड के मामले में यह स्पीकर लाजवाब है. 360 degree Surround Sound बढ़िया अनुभव देता है. आप कमरे के किसी भी कोने में हों, पूरे कमरे में समान म्यूजिक आती है. देखने में यह स्पीकर छोटा लग सकता है लेकिन साउंड के मामले में नहीं. अपने साइज़ के हिसाब से गजब का Bass और sound clarity देता है यह स्पीकर. हार्ड बॉडी का बना हुआ यह स्पीकर करीब 500 ग्राम का है, जोकि बढ़िया Bass देने के लिए आवश्यक है. कुल मिलाकर boAt Stone 600 एक पैसावसूल ब्लूटूथ स्पीकर है. boAt Stone 600 ब्लूटूथ स्पीकर खरीदने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें Buy Now
साउंड टेस्ट और परफॉरमेंस जानने के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं :-
boAt Stone 600 specifications :
Shockproof, Waterproof Rubberized Hard body
10 watt speaker with extra powerful Bass, frequency response 90hz – 20Khz
Bluetooth effective range : 33ft or 10 meter
Embedded Microphone for conference calls
1500 mAh battery with 8 hour nonstop playback
Accessories : Micro USB cable, 3.5 mm Audio Cable, User Manual
Price : 1899/- Rupees
ये भी पढ़ें :
दुनिया का सबसे सस्ता AC : भारतीय कंपनी Tupik का Bed AC
बूमरैंग बिना बैटरी का खिलौना जो हवा में फेंकने पर वापस आ जाता है, जानिए रोचक तथ्य
फोटो खींचने के अलावा ये 3 कमाल भी कर सकता है आपका मोबाइल कैमरा
Be My Eyes app से नेत्रहीन व्यक्ति भी देख सकते हैं | Be My Eyes app for Blinds