गुरु रंधावा बायोग्राफी से 31 जानकारी | Guru Randhawa

गुरु रंधावा एक प्रसिद्ध पंजाबी गायक हैं जिनके गाने YouTube पर 300 करोड़ से अधिक बार देखे जा चुके हैं। YouTube पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इंडियन सिंगर का वर्ल्ड रिकॉर्ड गुरु रंधावा के ही नाम है। जानें गुरु रंधावा का असली नाम, बर्थडे, हाइट, पत्नी, भाई, घर आदि की जानकारी।

गुरु रंधावा बायोग्राफी | Guru Randhawa biography

गुरु रंधावा का असली नाम गुरशरणजोत सिंह रंधावा
नेट वर्थ (Net worth) 75-80 करोड़ रुपये
मोबाइल (Mobile number)9999947554 (for Show booking inquiries)
गर्लफ्रेंड (Girlfriend) नोरा फतेही
पत्नी (Wife) अविवाहित
उम्र (Age)31 साल
बर्थडे (Birthday)30 अगस्त 1991
जन्म स्थान पंजाब के गुरदासपुर जिले का नूरपुर गाँव
राशि (Zodiac sign)कन्या (Virgo)
जाति (Caste)जाट
धर्म (Religion)सिख
हेयरस्टाइल (Hairstyle)मोहाक (Mohawk)
हाइट (Height)5 फीट 8 इंच
वजन (Weight) 68 Kg
सीना (Chest)38 इंच
कमर (Waist)30 इंच
बाइसेप्स (Biceps)12 इंच
आँखों का रंग (Eye color)डार्क ब्राउन (Dark Brown)
बालों का रंग (Hair color)काला (Black)
फेवरेट गायक (Favorite Singer) बब्बू मान
पहला म्यूजिक एल्बम (First music album)Page One
फेवरेट कलर (Favorite color)नीला (Blue)
शौक (Hobby)ट्रैवल करना, क्रिकेट और फुटबॉल खेलना
फेवरेट खाना (Favorite food) दाल मक्खनी और चावल
बड़े भाई का नाम रमणीक रंधावा

26) कई लोग ये भी जानना चाहते हैं कि गुरु रंधावा की पत्नी का नाम क्या है लेकिन गुरु रंधावा की शादी अभी नहीं हुई है।   अभी उनका पूरा फोकस अपने करिअर पर है।

27) गुरु रंधावा के सबसे हिट गाने लाहौर के 82 करोड़ से अधिक व्यूज हैं।

https://youtu.be/dZ0fwJojhrs

28) तरह-तरह की स्टाइलिश जैकेट खरीदना गुरु को बहुत पसंद है, उनके पास कई Fashionable Jackets का कलेक्शन है.

गुरु रंधावा सिंगर कैसे बने –

गुरु की शुरूआती पढाई गुरदासपुर के स्कूल में हुई। बचपन से ही गुरु गाना गाने और सुनने के शौक़ीन थे। कम उम्र से ही गुरु रंधावा School में गाने की प्रतियोगिताओं में भाग लेने लगे थे। जब वो 3rd क्लास में थे, तो गाने की प्रतियोगिता में उन्होंने स्कूल में तीसरा स्थान प्राप्त किया था।

स्कूल की पढाई पूरी करने के बाद गुरु Graduation करने दिल्ली आ गये। दिल्ली के IIPM कॉलेज (Indian Institute of Planning & Management) से उन्होंने ग्रेजुएशन और मास्टर्स में MBA की पढाई की।

गुरु रंधावा न सिर्फ गाते अच्छा है, लिखते भी लाजवाब है। 7th क्लास से ही गुरु ने गाने लिखना शुरू कर दिया था और कॉलेज की पढाई पूरी होते तक कई बढ़िया गाने उन्होंने लिख डाले थे।

https://www.youtube.com/watch?v=hjWf8A0YNSE

– गुरु रंधावा बचपन से ही Singer बनने का सपना देखते आये थे, इसलिए पढाई करने के बाद नौकरी करने के बजाय अपने सपने को साकार करने में जुट गये।

– गुरु के म्यूजिक करियर में सबसे पहला उनका लिखा गाना Same Girl आया, जिसे सिंगर अर्जुन और Guru Randhawa ने साथ गाया था. इसके बाद गुरु रंधावा का पहला सिंगल चढ़ गयी आया.

– गुरु को पहली कामयाबी इतनी आसानी से नहीं मिली. काफी भाग-दौड़ और संघर्ष के बाद आखिर Speed Records म्यूजिक कंपनी ने Guru Randhawa के गाने सुने और उन्हें एक मौका देने का निर्णय लिया.

– गुरु टैलेंटेड तो थे ही बस उन्हें मौके की तलाश थी. Speed Records के साथ उनका गाना चढ़ गयी हिट हो गया और लोग गुरु रंधावा को जानने लगे।

– 2015 में प्रसिद्ध Punjabi Singer बोहेमिया के साथ गुरु रंधावा ने पटोला गाना गया. ये गाना गुरु के म्यूजिक करियर का जैकपॉट साबित हुआ. हर जगह इस गाने ने धूम मचा दी. YouTube पर पटोला गाना 13 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है। इसके बाद तो गुरु के Hit Songs की जो झड़ी लगी वो आज तक बरकरार है.

– Music Album के अलावा गुरु रंधावा ने अभी तक 10 फिल्मों के लिए भी हिट गाने गाये हैं।

– ब्लैकमेल मूवी का पटोला गाना YouTube पर 27 करोड़, हिंदी मीडियम फिल्म का सूट सूट गाना 13 करोड़, तुम्हारी सुलू का गाना बन जा रानी 15 करोड़, नमस्ते इंग्लैंड का प्रॉपर पटोला गाना 17 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।

– Guru Randhawa की ऑफिसियल वेबसाइट www.gururandhawa.com है। आज न सिर्फ इंडिया में बल्कि पूरी दुनिया भर में गुरु के शो होते रहते हैं।

– इतने कम समय में अपने सुपरहिट गानों की वजह से गुरु की गिनती सबसे Successful Punjabi Singers में होने लगी है. पंजाब के एक से छोटे गाँव में रहने वाले गुरु रंधावा आज मुंबई के एक शानदार फ्लैट में रहते हैं.

गुरु रंधावा के बेस्ट गाने (नीचे लिंक पर क्लिक करके देखें) | Guru Randhawa hit songs

गुरु रंधावा की जीवनी पर यह लेख अच्छा लगा तो Share और Forward जरुर करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें. अपने सवाल, सुझाव नीचे कमेंट करें.

ये भी पढ़ें >

टॉप सिंगर नीरज श्रीधर के 6 जबर्दस्त गाने सुनें

Share on WhatsApp