आज हम आपको शर्ट पहनने का स्मार्ट तरीका बताने जा रहे हैं। Shirt पहनते समय शर्ट का लुक सेट करने का सबका तरीका अलग-अलग होता है। कोई बस शर्ट in करके चल देता है, कोई अंदाज से थोडा आगे और थोडा पीछे शर्ट बाहर करता है और कोई तो काफी देर तक शीशे के सामने शर्ट कई बार निकाल कर ठीक करता रहता है।
आपका तरीका आपके लिए बेहतर हो सकता है पर जो लोग नया तरीका सीखना चाहते हैं, उनके लिए हम एक स्टैण्डर्ड तरीका बताने जा रहे हैं जिसे मिलिट्री शर्ट टक स्टाइल (Military Tuck style) बोला जाता है।
शर्ट कैसे पहने – 5 स्टेप में मिलिट्री टक स्टाइल
Step 1 – शर्ट पहन कर सारे बटन बंद करके शर्ट का अगला निचला भाग पैंट में अन्दर करके पैंट की ज़िप या चेन बंद कर लें। अभी पैंट की बटन नहीं बंद करनी है, केवल चेन बंद करें। शर्ट का पिछला निचला भाग पैंट से बाहर ही रखें।
Step 2 – अब अंगूठे को पैंट के बेल्ट लगाने वाले सिरे के अंदर तरफ डालकर शर्ट की सारी सिलवटे अंगूठा आगे पीछे करते हुए ठीक करें। आगे की इन सलवटों को पीछे की ओर ले जाएँ। बस अगले हिस्से का काम पूरा हो गया। आगे की सारी सिलवटें हट गयीं और सामने से बढ़िया स्मार्ट और क्लीन लुक आ गया है।
Step 3 – अब दोनों हाथों की उँगलियों और अंगूठे की सहायता से, शर्ट के पिछले हिस्से को दोनों तरफ से नीचे दिए फ़ोटो के अनुसार पकड़ें। इससे शर्ट का ढीला भाग एक फोल्ड या प्लेट जैसे रूप में आ जायेगा।
Step 4 – अब इस यह प्लेट पकड़ते हुए शर्ट को पैंट के अन्दर कर दें। एक बार चेक करके सारी सलवटें पीछे करके प्लेट के हिस्से में मिला दें। अब पैंट की बटन बंद कर लें।
Step 5 – परफेक्ट मिलिट्री टक स्टाइल (Military tuck way) में आपकी शर्ट इन हो गयी है। यह लुक देखने में न सिर्फ स्मार्ट लगता है साथ ही आरामदेह भी है।
देखा आपने कितना आसान है यह शर्ट पहनने का तरीका। हो सकता है आपमें से बहुत लोग ऐसे ही शर्ट पहनते हों लेकिन इस स्टाइल का नाम ही न जानते हों। आप भी अपनी कोई स्टाइल टिप नीचे कमेन्ट कर सकते हैं। इस पोस्ट को ऐसे दोस्तों, परिचितों को जरूर Whatsapp शेयर करें जिन्हे अपने शर्ट पहनने का स्टाइल ठीक करना चाहिए।
यह भी पढ़ें >
हफ्ते में कब और कितनी बार शैम्पू करें ? जानें
बहुत ही उपयोगी जानकारी है यह । हार्दिक आभार ।