देवदत्त पटनायक और उनकी किताबों के बारे में जानें | Devdutt Pattanaik books

देवदत्त पटनायक कौन हैं | Devdutt Pattanaik Story

भारत में नयी पीढ़ी के प्रसिद्ध और सफल लेखकों में डॉ. देवदत्त पटनायक प्रमुख हैं. देवदत्त पटनायक पौराणिक कथाओं और धार्मिक ज्ञान की रिसर्च करके उसे मॉडर्न और फ्रेश अंदाज में प्रस्तुत करते हैं. देवदत्त पटनायक की लिखी हुई कई पुस्तकें बेस्टसेलर हैं.

देवदत्त पटनायक पढाई और पेशे से एक डॉक्टर हैं लेकिन भारतीय विचारधारा, इतिहास, धार्मिक ग्रंथों में गहरी रूचि होने की वजह से वह राइटर बन गये. इस पोस्ट में जानें डॉ देवदत्त पटनायक के बारे में और उनकी बेस्टसेलर किताबें. 

इसके अलावा देवदत्त पटनायक एपिक चैनल के हिन्दी सीरियल देवलोक विथ देवदत्त पटनायक में भी आते हैं. इसके पहले वो CNBC आवाज़ चैनल के प्रोग्राम शास्त्रार्थ और बिज़नस सूत्र कार्यक्रम भी कर चुके हैं.

डॉ. देवदत्त पटनायक जीवनी | Devdutt Pattanaik biography

– उड़ीसा में जन्मे और मुंबई में पले बढे देवदत्त ने Grant Medical College, मुंबई से MBBS की पढाई की है. MBBS की पढाई के साथ साथ उन्होंने मुंबई यूनिवर्सिटी से Comparative Mythology (तुलनात्मक पौराणिकी ) का कोर्स भी किया.

– पढाई के बाद 14 साल तक उन्होंने मेडिकल फील्ड में काम किया और साथ ही वेद-पुराण से जुड़े विषयों पर लेख और पुस्तक लिखते रहे.

Devdutt pattanaik books देवदत्त पटनायक किताब

– सन 1997 में उनकी पहली किताब Shiva: An Introduction छपकर आयी.

– देवदत्त जी के पुस्तकों के बारे में बताने से पहले एक खास बात आपको बता दें. देवदत्त अपनी सभी किताबों में बने चित्र भी स्वयं ही बनाते है. उनके बनाये हुए चित्रों की कई प्रदर्शनी भी लग चुकी हैदेवदत्त पटनायक ने आज तक 30 से अधिक किताबें लिखीं हैं, जिसमे बच्चों के लिए प्रेरक / पौराणिक कथा साहित्य भी है.

Devdutt Pattanaik art देवदत्त पटनायक आर्ट
देवदत्त पटनायक के बनाये हुए बेहतरीन चित्र

आज देवदत्त एक स्वतंत्र लीडरशिप कंसलटेंट व रिलायंस इंडस्ट्रीज के कल्चर कंसलटेंट भी हैं। भारत सहित दुनिया की कई प्रसिद्ध यूनिवर्सिटीज़ में देवदत्त पटनायक ने भारतीय सभ्यता, धर्म और विज्ञान, प्रबंधन जैसे विषयों पर व्याख्यान भी दिए हैंदेवदत्त पटनायक सन 2009 में भारत में हुई TED conference में स्पीकर भी थे। यह व्याख्यान इतना सफल रहा कि इसका विडियो आज तक करीब 14,91,381 बार देखा जा चुका है। यह बेहतरीन विडियो आपको जरुर देखना चाहिए

देवदत्त पटनायक की बेस्ट पुस्तकें | Devdutt Pattanaik Best Books

देवदत्त पटनायक की पुस्तकें इतनी सफल रही कि उनका हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती और मराठी भाषा अनुवाद संस्करण भी बाज़ार में उतारा गया और काफी पसंद किया गया

उनकी बेस्टसेलर पुस्तकें हैं :

  • Myth = Mithya
  • My Gita
  • Business Sutra
  • The Pregnant King
  • Jaya: An illustrated retelling of the Mahabharata,
  • Shikhandi आदि.

डॉ. देवदत्त पटनायक की पुस्तकें हिन्दी, अंग्रेजी भाषा व अन्य भाषाओँ में खरीदने के लिए आप ये बटन क्लिक करें >

हमें अपने आप को भाग्यशाली समझना चाहिए जो हमने ऐसे समय में जन्म लिया है, जहाँ जानकारी बटन के एक क्लिक पर मिल जाती हैभारत सही दुनिया में कई नए नए, गैर-परम्परागत रोजगार के क्षेत्र खुल रहे हैं. आप किसी भी पसंद के विषय / क्षेत्र में करियर बना सकते हैं। परम्परागत क्षेत्र बेशक अच्छे है, पर लोगो के रुझान के कारण इसमें जबर्दस्त कम्पटीशन पैदा हो गया है। डॉ. पटनायक ने भी मेडिकल पेशा से अपनी शुरुआत की और धीरे धीरे अपने इंटरेस्ट के काम में सफल करियर बनाने में सफल हो गये

Dr. Devdutt Pattanaik सभी युवाओं के लिए प्रेरणा है. ऐसे लोग अलग सोचते हैं, अपने सपनों में विश्वास करते हैं और बराबर मेहनत और लगन से मंजिल हासिल करते हैंदेवदत्त पटनायक के बारे में यह लेख अच्छा लगा तो Whatsapp, facebook पर शेयर और फॉरवर्ड अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें.

यह भी पढ़ें :

Share on WhatsApp

4 thoughts on “देवदत्त पटनायक और उनकी किताबों के बारे में जानें | Devdutt Pattanaik books”

  1. बहुत ही बढि़या किस्‍म का आर्टिकल की प्रस्‍तुति। डॉ. देवदत्‍त पटनायक के बारे में काफी कुछ जानने और समझने का मौका मिला। इसके लिए आपका आभार।

    Reply
  2. मैंने इनकी 7 पुस्तकों का ऑर्डर एक साथ किया पुस्तक प्राप्त करने की प्रतिच्छा

    Reply
    • कितना मूल्य है सभी 7 पुस्तकों का ?
      क्या आप गोरखपुर से हैं ?

      Reply
  3. ये सब बहुत ही अच्छी किताबे है। इन किताबों के बारे में आपने बढ़िया करके बताया है। में एक बार इन किताबो जरूर पडूंगा

    Reply

Leave a Comment