कभी-कभी हम खुद का मोबाइल नंबर भूल जाते है या नए सिम कार्ड लिया हो तो भी ऐसा होता है। ऐसे में अपना फोन नंबर पता करने के 3 ट्रिक हैं। हम किसी दोस्त या परिचित को कॉल करके उससे अपना नंबर मालूम करते हैं। फोन की सेटिंग्स में जाकर SIM cards & mobile networks से अपना नंबर देख सकते हैं।
मगर इनसे भी आसान तरीका ये है कि अपने फोन से USSD code डायल करें, इससे एक SMS आता है जो आपके फोन नंबर, रिचार्ज बैलन्स की जानकारी देता है। हर नेटवर्क का USSD कोड अलग होता है। नीचे अलग-अलग मोबाइल नेटवर्क सर्विस का USSD कोड दिया है।
मोबाइल नंबर पता करने के लिए मोबाइल नेटवर्क के USSD कोड –
ज्यादातर नेटवर्क के लिए *121# डायल करने से मोबाइल नंबर, बैलन्स और आपके लिए खास प्लान की जानकारी मिलती है। कुछ नेटवर्क के 1 से ज्यादा USSD कोड्स दिए गए हैं, आप उनमें से कोई भी कोड डायल करके नंबर मालूम कर सकते हैं।
- एयरटेल – *121*1#, *121*9#, *282#
- वोडाफोन – *111*2#
- आइडिया – *131*1 # या *121#
- बीएसएनएल – *222# या *888# या *1# या *785# या *555#
- एमटीएनएल – *8888#
- एयरसेल – *121#
ध्यान दें – Tata Docomo, Uninor (Telenor), Videocon मोबाइल नेटवर्क अब Airtel के साथ merge हो चुके हैं, अतः उनके लिए एयरटेल का USSD ही काम करेगा। Vodafone और Idea ने आपस में मिलकर अब Vi नेटवर्क (Vodafone Idea limited) बना लिया है। Reliance communications और Aircel सन 2019 में दिवालिया हो चुकी हैं। इस तरह Jio, Airtel, Vi, BSNL ही भारत में 4 मोबाइल नेटवर्क हैं।
हम आशा करते हैं कि अब आप जब भी सोचे कि मेरा मोबाइल नंबर क्या है तो ये लेख आपके काम आएगा। इस जानकारी को व्हाट्सप्प पर दोस्तों के साथ शेयर करें जिससे कई लोगों तक ये जानकारी पहुँच सके।
ये लेख भी पढ़ें :
जिओ का नंबर देखने का 4 तरीका जानें
जिओ में मुफ़्त कॉलरट्यून सेट करने, बदलने, बंद करने का तरीका