श्रीराम फाइनेंस गाड़ी लोन कैसे लें | श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स

Shriram Finance Vehicle Loan Details hindi : श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर (बाइक, स्कूटी आदि) और कमर्शियल गाड़ी (ट्रक, बस, कार आदि) व्हीकल के लिए Loan देने वाली भारत की सबसे बड़ी, पुरानी और विश्वसनीय NBFC कंपनियों में है। Shri Ram Finance Loan लेना आसान है और इसमें ज्यादा पेपरवर्क भी नहीं करना पड़ता। इस पोस्ट में बड़ी गाड़ियों और 2 व्हीलर के लिए Loan apply करने का तरीका, श्रीराम फाइनेंस नीलामी गाड़ी खरीदने का तरीका जानेंगे।

नोट : नई-पुरानी टू व्हीलर के लिए श्री राम सिटी यूनियन फाइनेंस (Shriram City Union Finance) के माध्यम से Vehicle Loan मिलता है और कार, बड़ी गाड़ियों के लिए Shriram Transport Finance Company Limited के जरिए लोन दिया जाता है।

Table of Contents

1) कमर्शियल गाड़ी के लिए Shriram Transport Finance Limited से Loan लेने का तरीका | श्रीराम फाइनेंस कार लोन

Q: श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन किस तरह के कमर्शियल गाड़ी के लिए मिलता है ?

A: यह लोन 4 तरह के वाहनों के लिए दिया जाता है।
1) Commercial Good Vehicle Finance : सामान ढोने वाली छोटी-बड़ी गाड़ियों जैसे ट्रक, टेम्पो ट्रॉली, ट्रैलर आदि के लिए।
2) Passenger Commercial Vehicle Finance : सवारी बसें, कारें, टेम्पो-ऑटो आदि।
3) Tractor and Farm Equipment Finance : खेती से जुड़े वाहन जैसे ट्रैक्टर, हार्वेस्टर आदि।
4) Construction Equipment Finance : निर्माण कार्य की गाड़ियाँ जैसे एक्स्कवैटर, टिपर्स, बैकहो लोडर्स, टिप ट्रैलर्स, जेसीबी आदि।

Q: श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन के लिए कौन अप्लाइ कर सकता है ?

A: ये लोन लेने के लिए कोई एक या एक से अधिक व्यक्ति, किसी पार्टनरशिप फर्म के पार्टनर्स, प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर्स आदि जॉइन्ट लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं। अगर कोई एक व्यक्ति अकेले लोन के लिए अप्लाइ कर रहा है तो उसके सगे-संबंधी भी साथ में मिलकर जॉइन्ट लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।

Q: श्रीराम फाइनेंस व्हीकल लोन कैसे अप्लाइ करें ?

A: यह Vehicle Loan अप्लाइ करने के 3 तरीके हैं, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी एक तरीके से अप्लाइ कर सकते हैं।
1) श्रीराम फाइनैन्स के ब्रांच ऑफिस से फार्म भरें।
2) श्रीराम फाइनैन्स के एप या वेबसाइट से Loan apply करें।

1) श्रीराम फाइनेंस ब्रांच ऑफिस से फार्म भरें | श्रीराम फाइनेंस कंपनी कहां पर है

श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ऑफिस पूरे भारत के सभी प्रदेश व जिलों में है। अपने जिले में मौजूद श्रीराम फाइनेंस के ऑफिस में जाकर आप लोन से जुड़ी सभी जानकारी मालूम कर सकते हैं और लोन का फॉर्म भरकर जमा कर सकते हैं। अगर आप जानना चाहते हैं कि आपके जिले में श्रीराम फाइनेंस का ऑफिस कहाँ है, तो यह लिंक Branch Locator देखें। यहाँ से आप अपने प्रदेश, शहर की जानकारी या पिनकोड भरकर श्री राम फाइनेंस ऑफिस का पता मालूम कर सकते हैं।

2) Shriram Finance के App से अप्लाइ करे या श्रीराम फाइनेंस की Website से Loan apply करें –

आप श्री राम फाइनेंस के App या Website पर आप हिन्दी, इंग्लिश, मराठी, गुजराती, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु भाषा में लोन फॉर्म भर सकते हैं।

अपने मोबाइल के Play Store में जाएं और MyShriram सर्च करके एप को Install कर लें। ये Shriram Transport Finance Company Limited का एप है। इसका साइज़ करीब 42mb है और ये 1 मिलियन (10 लाख) से ज्यादा बार डाउनलोड हो चुका है। इस एप में रेजिस्ट्रैशन करके अपना डिटेल्स भर दें।

श्रीराम फाइनैन्स ऑफिस आपसे लोन जानकारियाँ बताने के लिए खुद संपर्क करेगा। ये एप इंस्टॉल करने का ये भी फायदा है कि लोन मिलने पर उससे जुड़ी सभी जानकारियाँ, लोन की EMI से जुड़ी सूचनाएं भी आपको मिलती रहेंगी।

Shriram Finance की वेबसाइट से कमर्शियल व्हीकल लोन से जुड़ी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप वेबसाइट के इस पेज पर दिए फॉर्म में अपना नाम, फोन नंबर, ईमेल, प्रदेश, शहर की जानकारी भर दें। इसे भरने से आपके पास श्रीराम फाइनैन्स ऑफिस से जानकारी बताने के लिए फोन आएगा या आप खुद भी वहाँ दिए गए फोन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट से Loan का फॉर्म भी डाउनलोड कर सकते हैं।

Shriram Finance Vehicle Loan Details Contact Number –

श्रीराम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर +91 22 4095 9595,

श्री राम फाइनेंस टोल फ्री नंबर – 18001034959

2) टू व्हीलर गाड़ी के लिए Shriram City Union Finance से लोन कैसे लें –

श्रीराम फाइनेंस की वेबसाइट https://www.shriramcity.in/ से या इनके एप Shriram City इंस्टॉल करके लोन अप्लाइ कर सकते हैं। Loan apply करने के 4 स्टेप हैं।

1) पर्सनल डीटेल भरें जैसे नाम, फोन नंबर, डेट ऑफ बर्थ, पैन नंबर, लिंग, विवाहित/अविवाहित, पते का पिन कोड
2) जरूरी डॉक्यूमेंट को एप या वेबसाइट पर अपलोड करना
3) डॉक्यूमेंट को श्रीराम फाइनैन्स द्वारा चेक और वेरफाइ करना
4) Loan approve हो जाने पर लोन अप्लाइ करने वाले व्यक्ति के बैंक अकाउंट में लोन का पैसा ट्रांसफर होना

FAQ – अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

Q: श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन के फायदे क्या हैं ?

A: श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन आपके पसंद की बाइक के ऑन रोड प्राइस का 100% तक लोन देता है। Shriram Finance भारत में सबसे फास्ट 2 व्हीलर लोन देता है, लोन अप्रूव होने के 24 घंटे के अंदर ही आपको लोन का पैसा मिल जाता है। लोन अप्लाइ करने का प्रोसेस आसान है, तेजी से पूरा होता है, पेपरवर्क और प्रोसेसिंग फीस कम लगता है। लोन अप्रूव होने के बाद सारा रिकार्ड ऑनलाइन देखा जा सकता है। श्रीराम फाइनैन्स टू व्हीलर लोन की ब्याज दर 11.5% सालाना से शुरू होती है। यह लोन की EMI 1 से 3 साल तक की फ्लेक्सिबल अवधि में पूरा किया जा सकता है।

Q: श्रीराम फाइनेंस टू व्हीलर लोन के लिए कौन अप्लाइ कर सकता है ?

A: 2 व्हीलर लोन लेने के लिए शर्तें इस प्रकार हैं –
1) आपकी उम्र कम से कम 21 से 59 वर्ष होनी चाहिए।
2) नौकरी करने वाले या बिजनस, खुद का कार्य (Self employed) करने वाले इस लोन के लिए अप्लाइ कर सकते हैं।
3) लोन अप्लाइ करने वाला व्यक्ति जो अड्रेस प्रूफ दे रहा है, उस पते पर कम से कम 1 साल से रह रहा हो।
4) लोन अप्लाइ करने वाले व्यक्ति का पिछले 12 महीनों में बैंक स्टैट्मन्ट में कोई चेक बाउन्स का रिकार्ड न हो।

Q: Shriram Finance Two Wheeler Loan लेने के लिए कौन से डॉक्यूमेंट लगते हैं ?

A: ये 2 व्हीलर लोन लेने के लिए आधार कार्ड जरूरी है। इसके अलावा आपको ये प्रमाण के कागजात जमा करने होंगे।
1) Identity Proof (पहचान पत्र) – (पैन कार्ड, आधार कार्ड)
2) Address Proof (पते का प्रमाण) – (पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेन्स, गैस बुक में कोई एक)
3) पिछले 6 महीने का बैंक स्टैटमेंट

Q: श्रीराम फाइनेंस 2 Wheeler Loan की EMI कितनी होती है ?

A: 2 व्हीलर के लोन की किश्त (EMI) जानने के लिए ये Two Wheeler Loan Calculator लिंक देखें, जहाँ पर आप बाइक की कीमत, ब्याज दर (Interest rate), लोन की अवधि (Loan Tenure) भरकर लोन की EMI पता कर सकते हैं। ये EMI Calculator आपको Total Interest Payable, Total Payment (Principal+Interest) भी बताता है।

श्रीराम फाइनेंस नीलामी गाड़ी कैसे खरीदें

श्रीराम फाइनेंस कंपनी ने गाड़ियों की नीलामी के लिए 2011 में Shriram Automall India Limited (SAMIL) का गठन किया है। इसकी वेबसाईट https://www.samil.in/ पर आप नीलामी के लिए मौजूद गाड़ी के मॉडल अपने शहर, ज़ोन के अनुसार देख सकते हैं। श्रीराम फाइनेंस नीलामी में आप स्वयं जाकर (Physical bidding) या लाइव बोली (Online bidding) के जरिए नीलामी गाड़ी खरीद सकते हैं।

श्रीराम फाइनेंस गाड़ी लोन लेने से जुड़े सवाल पूंछने के लिए नीचे कमेन्ट करें। हम आपके प्रश्नों का जवाब जरूर देते है। यह पोस्ट ऐसे लोगों को जरूर व्हाट्सप्प शेयर, फॉरवर्ड करें जिसे इस जानकारी की जरूरत है।

ये भी पढ़ें >

15 डेबिट कार्ड जिससे Free में एयरपोर्ट लाउन्ज के मजे लें

शेयर मार्केट से करोड़पति बनने वालों के 5 रोचक किस्से

शेयर बाजार की 13 अविश्वसनीय कहानियाँ जरूर देखें

Share on WhatsApp

32 thoughts on “श्रीराम फाइनेंस गाड़ी लोन कैसे लें | श्रीराम फाइनेंस लोन डिटेल्स”

  1. My relative finance a bike year 2019 but he was expired on 30/04/2021, please advice to loan closer.

    Reply
    • From which loan company he took loan ? Please contact their local office in your area or Contact their customer care. They will take details from you and send any employee for further dealings/communication.

      Reply
    • Loan ka details jis phone number par ata hai yani jo number apne loan lete time diya tha, usi number se 18001036369 par call kare. Apko loan details pata chal jayega. Agr wo phone number na ho to bhi 1800 103 6369 par call karke customer care se bat kare. Maine khud ye number call karke bat ki hai.

      Reply
  2. Sir mene shriram city union fainance se loan nahi liya fir bhi other DL number arha he loan bhi over due aa raha he loan Id he CDALITW2009290005 he yeh Two wheeler loan he is loan holder ka name bhi mohammad shakeel he kirpa karke Es loan ko remove kare

    Reply
    • Tension mat lijiye, ap is number par contact kare apki problem solve ki jayegi
      श्रीराम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर +91 22 4095 9595, श्री राम फाइनेंस टोल फ्री नंबर – 18001034959

      Reply
  3. Hello shabdbeej mera naam Rohit he me janna chahta hu ki mene mere naam se Upstox par acount banaya hai kiya me mere hi naam se IND money or angle one par bhi acount bna sakta hu please reply

    Reply
    • Bilkul, Koi problem nahi hai. Asal me demat accounts open karne ki koi limit nahi hai. Ap chahe to ye bat kisi bhi broking service ke cutomer care se bat karke confirm bhi kar sakte hain.

      Reply
      • Is number par baat kare > श्रीराम फाइनेंस कस्टमर केयर नंबर +91 22 4095 9595, श्री राम फाइनेंस टोल फ्री नंबर – 18001034959

        Reply
  4. Shree ram fineance mei loan lene ke liye contect kiye to waha shahab ji kah rhe hai ki pahle kabhi loan liye hi nhi ho isliye aapko abhi loan nhi de sakte hai aur kam se kam, 24 year ka hona jaruri hai

    Reply
  5. bolte 12% aur dete hai hai 27 % per loab
    109000 ka vahan hai
    dowen payment maine 22000 de det toh batao 12 % ke hisab seh 3 saal ke kissat kitne hone chiye?????

    Reply

Leave a Comment