अमोल पालेकर की बायोग्राफी + 6 बेस्ट फिल्में | Amol Palekar Biography in hindi

अमोल पालेकर बॉलीवुड के टिपिकल हीरो से अलग एक ऐसे ऐक्टर थे जिनकी छवि एक सीधे साधे व्यक्ति की होती थी। फिल्म में उनके रोल और Style एक आम आदमी की होती थी जिसकी अपनी कमियां, मजबूरियां और सपने होते थे। शायद ही किसी फिल्म में अमोल ने एक्शन या थ्रिलर रोल किया हो।

अमोल पालेकर के Movies की कहानियां उस ज़माने की ज्यादातर फिल्मों से हटकर होती थी। अमोल पालेकर की Acting में एक ताजगी, सादापन और वास्तविकता नज़र आती थी। इसीलिए उनकी गोलमाल, बातों-बातों में जैसी फिल्में दसो बार देखने के बाद आज भी अच्छी लगती हैं। जहाँ लगभग सभी बड़े हीरो की फिल्मे उनके नाम से ही हिट हो जाया करती थीं वहीं अमोल पालेकर की फिल्में अपने खास कहानी, एक्टिंग और निर्देशन के लिए जानी जाती थी। 

Table of Contents

Amol Palekar Biography in hindi

जन्मदिन 24 नवंबर 1944
पत्नी का नाम चित्रा पालेकर (1969-2001), संध्या गोखले (2001-वर्तमान)
बच्चे 3 बेटियाँ ( श्यामली पालेकर, शाल्मली पालेकर, समिहा पालेकर)
पहली फिल्म शांतता! कोर्ट चालू आहे – 1971 (मराठी)
रजनीगंधा – 1974 (हिन्दी)
पुरस्कार फिल्मफेयर बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड (छोटी सी बात, गोलमाल)

Amol Palekar Life story

अमोल पालेकर की ज्यादातर फिल्में Box Office पर धीमी शुरुआत होने के बाद धीरे-धीरे सुपरहिट हो जाया करती थीअमोल Art और क्रिएटिव सिनेमा बनाने वाले डायरेक्टर्स जैसे हृषिकेश मुखर्जी, बासु चटर्जी आदि की पहली पसंद होते थे। 

amol palekar biography in hindi

– ऐसा नहीं है कि अमोल हमेशा से हीरो बनना चाहते थे। उनका पहला प्यार तो पेंटिंग्स बनाना था। अमोल पालेकर ने  Sir JJ School of Arts, Mumbai से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन किया था और उनकी पेंटिंग्स की 7 से अधिक प्रदर्शनियाँ भी हुई थी। साथ ही अमोल Bank of India में Job भी करते थे। 

– इसी दौरान उनका रुझान थिएटर की तरफ हुआ और वह प्रसिद्ध रंगकर्मी सत्यदेव दुबे के निर्देशन में  मराठी नाटकों में अभिनय करने लगे। बॉलीवुड में उनकी पहली फिल्म ‘रजनीगंधा’ सन 1974 में आई। सन 1979 में अमोल पालेकर की फिल्म ‘गोलमाल’ रिलीज़ हुई जिसने रिकॉर्ड सफलता हासिल की। 

अमोल पालेकर की फ़िल्में | Amol Palekar Best Movies in Hindi

अगर आपने अमोल पालेकर की फिल्में नहीं देखी हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज़ यह है कि YouTube पर आप अमोल पालेकर की यह चुनिन्दा बेहतरीन फिल्में मुफ्त में देख सकते हैं। YouTube पर इन फिल्मों के व्यूज भी इसी तरफ इशारा करते हैं कि इन फिल्मों के चाहने वालों की कमी नहीं है। 

1) गोलमाल | Golmaal

रामप्रसाद (अमोल पालेकर ) एक ग्रेजुएट है जोकि नौकरी पाने के लिए अपने बॉस भवानी शंकर (उत्पल दत्त)  से बहुत से झूठ बोलता है। इनमे से एक झूठ यह होता है कि उसका एक जुड़वाँ भाई भी है, इससे कई हास्यास्पद परिस्थियाँ पैदा हो जाती है. गोलमाल बॉलीवुड की सबसे सफल कॉमेडी फिल्म्स में आती है

2) छोटी से बात | Chhoti si Baat

मुंबई में एक अकाउंटेंट अरुण (अमोल पालेकर ) शर्मीला और सीधा-साधा सा लड़का है जोकि प्रभा (विद्या सिन्हा) नाम की लडकी से प्यार करता है और उसके ही सपने बुनता रहता है। इनकी प्रेमकहानी के बीच नागेश (असरानी) आ जाता है जोकि बड़ा तेज-तर्रार है और प्रभा का सहकर्मी है। 

निराश, हताश अरुण कर्नल नागेन्द्रनाथ (अशोक कुमार ) से अपने प्यार को जीतने के लिए ट्रेनिंग लेने जाता है और वापस आकर वह किस प्रकार परिस्थितियों को बदलता है, देखिये फिल्म में। छोटी सी बात बड़ी मनोरंजक और प्रेरणादायी फिल्म है जिसे आप बार-बार देखना चाहेंगे। 

3) बातों बातों में | Baton Baton mein

टोनी (अमोल पालेकर )और नैंसी ( टीना मुनीम ) की अक्सर ऑफिस आते-जाते मुलाकात होती रहती है और धीरे धीरे वो एक दूसरे से प्यार करने लगते हैं। प्यार में छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा होता ही है पर जब टोनी शादी के लिए मना कर देता है तो नैंसी की माँ उसके लिए अन्यत्र रिश्ते देखने लगती है। फिल्म देखिये और जानिए कि कैसे दोनों दिल एक हो पाते हैं। 

4) रजनीगंधा | Rajnigandha

दिल्ली में रहने वाली दीपा (विद्या सिन्हा ) संजय से प्रेम करती है और दोनों की शादी होने वाली है। संजय (अमोल पालेकर ) एक हंसमुख, मस्त, बेफिक्र  टाइप का लड़का है जोकि  पर बड़ा लापरवाह भी है। एक इंटरव्यू के सिलसिले में दीपा को मुंबई जाना पड़ता है जहाँ उसकी मुलाकात नवीन (दिनेश ठाकुर ) से होती है। 

नवीन और दीपा कॉलेज के दिनों में एक दूसरे से प्रेम करते थे पर झगड़े और मनमुटाव की वजह से अलग हो जाते हैं। नवीन काफी बदल चुका है और स्वभाव में संजय से एकदम अलग जिम्मेदार, गंभीर है। मुंबई में रहने के दौरान वह दीपा की काफी मदद करता है और उसका काफी ख्याल रखता है। इस सब से दीपा नवीन की ओर पुनः आकर्षित होने लगती है। 

दीपा ने अंत में संजय और नवीन में किसे चुना, यह तो आप फिल्म देख के जानिए। रजनीगंधा फिल्म को सन 1975 में बेस्ट फिल्म का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था। 

5) रंग-बिरंगी | Rang Birangi

हिंदी के प्रसिद्ध लेखक कमलेश्वर की एक कहानी पर आधारित इस फिल्म के डायरेक्टर हृषिकेश मुख़र्जी थे। अजय शर्मा (अमोल पालेकर ) एक सफल उद्यमी है, पर वह हमेशा काम में खोया रहता है और अपनी पत्नी निर्मला (परवीन बाबी ) पर ध्यान नहीं दे पाता है। 

अजय का दोस्त (देवेन वर्मा) निर्मला का अकेलापन नोटिस करता है और वह अजय और निर्मला के बीच खोये हुए प्यार को जगाने के लिए एक मजेदार प्लान बनाता है। फिल्म के अन्य मुख्य पात्र हैं अजय की सेक्रेटरी (दीप्ति नवल) और उसका बॉयफ्रेंड (फारूख शेख़)। 

6) नरम गरम | Naram Garam

गाँव में रहने वाली कुसुम (स्वरुप संपत) और रामप्रसाद (अमोल पालेकर) एक दूसरे से प्यार करते हैं पर कुसम के चाहने वालों में गजानन बाबू और बबुआ (शत्रुघ्न सिन्हा) भी है। कहानी का हीरो ‘रामप्रसाद’ किस प्रकार लाख मुश्किलों के बावजूद अपनी प्रेमिका को पाने में सफल होता है, देखिये फिल्म में। हृषिकेश मुख़र्जी की इस फिल्म के अन्य कलाकार थे, ए. के. हंगल और उत्पल दत्त। 

अमोल पालेकर पर यह लेख अच्छा लगा तो Share और Forward अवश्य करें, जिससे अन्य लोग भी ये जानकारी पढ़ सकें –

यह भी पढ़ें >

फारुख शेख़ और दीप्ति नवल की 6 बेस्ट मूवीज़ YouTube पर

बॉलीवुड के 5 लाजवाब चरित्र अभिनेता जोकि अपने रोल को यादगार बना देते हैं

शाहरुख़ खान के 7 अनदेखे फ़ोटो और उनकी लाइफ के 10 फैक्ट्स

Share on WhatsApp

7 thoughts on “अमोल पालेकर की बायोग्राफी + 6 बेस्ट फिल्में | Amol Palekar Biography in hindi”

Leave a Comment