जीवन का रहस्य | Jeevan ka Rahasya kya hai
गाँव में रहने वाले एक किसान का एकमात्र घोड़ा एक दिन भाग खड़ा हुआ.
आस-पड़ोस वाले दुःख जताने के लिए उसके पास आये और बोले – तुम्हारी खेती तो गयी, बिना घोड़े के हल कैसे चलाओगे ? ये तो बहुत बुरा हुआ !
किसान बोला – शायद बुरा हुआ या शायद अच्छा हुआ !
अगले सुबह किसान ने देखा उसका घोड़ा वापस आ गया और उसके साथ 6 जंगली घोड़े भी आ गये.
पड़ोस वाले उसे बधाइयाँ देने पहुँच गये – ये तो कमाल हो गया, अब तो तुम्हारे पास कई घोड़े हो गये, तुम तो बड़े आदमी बन गए. घोड़े का जाना यक़ीनन तुम्हारे लिए अच्छी किस्मत लेकर आया.
किसान ने जवाब दिया – शायद हाँ, शायद नहीं !
अगले दिन किसान के लड़के ने एक जंगली घोड़े को पालतू बनाने के लिए, उसकी पीठपर चढ़कर बैठने की कोशिश की. घोडा बड़ा अड़ियल निकला, उसने किसान को लड़के को झटककर पीठ से गिरा दिया. गिरने से किसान के लडके की पैर की हड्डी टूट गयी.
ये देखकर फिर पड़ोस वाले किसान के पास अफ़सोस जताने आ गये – व्यर्थ में खर्चा बढ़ गया तुम्हारा, अब तुम्हारे काम में हाथ बँटाने वाला भी कम हो गया. तुम्हारा तो बड़ा ही बुरा समय चल रहा है !
किसान उन्हें देखा और बोला – शायद हाँ, शायद नहीं !
एक दिन बाद अचानक देश में युद्ध की घोषणा हो गयी. आर्मी के ऑफिसर गाँव-गाँव जाकर युवा लड़को को जबरदस्ती सेना में भर्ती करने लगे. किसान के लड़के का पैर टूटे होने की वजह से बच गया.
आर्मी ऑफिसर के जाते ही पड़ोसी किसान को बधाई देने टूट पड़े – भाई तुम तो बड़े किस्मत वाले हो ! युद्ध में जाने वाले की जिन्दा वापस आने की सम्भावना न के बराबर होती है. जो लड़के गये हैं, क्या पता कोई भी वापस न आ पाए. नसीब तुमपर मेहरबान है.
किसान ने फिर वही जवाब दिया – शायद हाँ, शायद नहीं
—— जरूरी बात ———
# झूठ बोलना पाप है पर झूठ बोलकर किसी निर्दोष की जान बचाना गलत नहीं है.
# किसी ने आपको धोखा दिया तो आप लोगों पर भरोसा करना छोड़ देते हैं, पर हर किसी पे अविश्वास करने से जीवन नही चल सकता.
# भ्रष्ट लोगो को देखकर लगता है, अच्छाई का तो जमाना ही नहीं, फिर जब एक दिन भ्रष्ट व्यक्ति को जेल हो जाती है तो हमारी आँखें खुलती है.
यही Jeevan का रहस्य है. आज जो सही लगता है, कल गलत लगने लगता है. आज जो बुरा हुआ, कल हमे उसके फायदे नजर आने लगते हैं.
जीवन की बढती हुई गाड़ी रोज हमे नई सीख दे जाती है. क्या सही है, क्या गलत है, यहाँ कोई पक्का फार्मूला नहीं है.
# इसीलिए हमारे पूर्वज, ज्ञान ग्रन्थ कह गए हैं – विवेक से काम लो, देखो ! सोचो ! समझो ! फिर निर्णय लो. जड़ मत बनो ! पूर्वाग्रह (Prejudice) में मत फँसो !
जीवन के इस अनोखे रहस्य की कहानी को Whatsapp, Facebook पर शेयर और फॉरवर्ड जरुर करें, जिससे और लोग भी इसे पढ़ सकें.
यह भी पढ़िए :
युद्ध की 5 मजेदार सच्ची कहानियाँ : जब धोखे और चतुराई से युद्ध जीते गये
ये कहानी पढ़कर आपका गुस्सा ठंडा पड़ जायेगा, जरुर पढ़ें
जीवन में अच्छे कर्म का लाभ कैसे मिलता है ? एक रोचक कहानी
किसी को सही-गलत साबित करने में जल्दबाजी न करें – 2 अनोखी कहानियाँ
मुसीबत में फंसे आदमी के मन में उठे ‘मैं ही क्यों’ का जवाब – प्रेरक कहानी