पल्स ऑक्सीमीटर एक मेडिकल गैजेट है जिससे रोगी के शरीर में ऑक्सीजन लेवल, हृदय गति के बारे में जरूरी जानकारियाँ पता चलती है।
Covid-19, कुछ खास तरह के Fever व गंभीर बीमारियाँ होने पर शरीर के ऑक्सीजन लेवल, हृदयगति में गड़बड़ियाँ होने लगती है।
ऐसे में ऑक्सीमीटर का उपयोग रोगी की मौजूदा स्थिति के बारे में जरूरी जानकारी देता है।
किसी व्यक्ति की सेहत के बारे में ताजा जानकारी पाने के लिएशरीर के कुछ हिस्सों उंगली के सिरे, कान का निचला हिस्सा आदि पर ऑक्सीमीटर लगा कर रीडिंग देखी जाती है।
ऑक्सीमीटर से रीडिंग लेने के लिए इसे
5-20 सेकंड तक अपनी हाथ या पैर की उंगली या कान का निचला छोर में लगाना चाहिए।
ऑक्सीमीटर के स्क्रीन में SpO2, PI%, PrBPM का मतलब और रीडिंग की नॉर्मल रेंज पढ़ने के लिए